Saturday, July 27, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयजीसस से पादरी ने मिलवाने का दिया लालच, महिला-मर्द-बच्चे सबने खाना-पीना छोड़ाः अब तक...

जीसस से पादरी ने मिलवाने का दिया लालच, महिला-मर्द-बच्चे सबने खाना-पीना छोड़ाः अब तक 47 शव निकले, 800 एकड़ का इलाका सील

डिटेक्टिव चार्ल्स कमाउ ने बताया, "हमने सोमवार (24 अप्रैल, 2023) 26 और शव बरामद किए हैं। इस मामले में अब तक कुल 47 शव बरामद किए जा चुके हैं।"

अफ्रीकी देश केन्या में पादरी पॉल माकेन्ज़ी नथेन्गे (Paul Mackenzie Nthenge) पर आरोप है कि उसके ‘भूखे रहोगे तो यीशु से मिलवाऊँगा’ कहने पर अब तक कई लोग अपनी जान दे चुके हैं। फिलहाल माकेन्ज़ी नथेन्गे पुलिस की गिरफ्त में हैं।केन्याई पुलिस के अनुसार, इस मामले में उन्होंने अब तक 47 शव बरामद किए हैं। इसमें बच्चों के शव भी शामिल हैं। एक दिन पहले 21 लाशें निकाली गई थीं।

डिटेक्टिव चार्ल्स कमाउ ने बताया, “हमने सोमवार (24 अप्रैल, 2023) 26 और शव बरामद किए हैं। इस मामले में अब तक कुल 47 शव बरामद किए जा चुके हैं।” पुलिस पूर्वी केन्या के मालिंदी शहर के शाखोला जंगल में कुल 58 कब्रों की पहचान कर चुकी है। पुलिस ने बीते दिनों एक कब्र भी खोदी, जिसमें एक ही परिवार के 5 सदस्यों (3 बच्चों और उनके माता-पिता) को दफनाया गया था।

केन्या के आंतरिक मंत्री किथुरे किंडिकी ने कहा कि शाखोला जंगल की लगभग 800 एकड़ जमीन को सील कर इसे अपराध स्थल घोषित कर दिया गया है। वहीं, कब्र से निकाले गए शवों को डीएनए जाँच के लिए भेज दिया गया है।

दरअसल, यह पूरा मामला केन्या के किलिफी काउंटी क्षेत्र के शाकाहोला गाँव का है। यहाँ पादरी पॉल माकेन्ज़ी नथेन्गे गुड न्यूज इंटरनेशनल चर्च चलाता था। वह यहाँ प्रार्थना के लिए लोगों को इकट्ठा करता था। इसके बाद लोगों से उसने कहा कि ‘यदि वे भूखे रहेंगे तो वह उन्हें यीशु से मिलवाएगा’। उसकी बात पर यकीन कर कई लोग भूखे रहने लगे। इस मामले का खुलासा 15 अप्रैल, 2023 को हुआ था। पादरी की बातों पर विश्वास करके 15 लोगों ने खाना छोड़ दिया था और सभी एक घर में एक साथ रहने लगे थे।

इनमें पुरुष, महिलाएँ और बच्चे भी शामिल थे। धीरे-धीरे उनकी भूख से तबीयत खराब होने लगी। इस बात की जानकारी जब पुलिस को हुई तो उन्होंने घर पर दबिश दी। यहाँ पुलिस को सभी 15 लोग बेहद बुरी हालत में मिले थे। पुलिस ने उन सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहाँ 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया था।

बता दें कि अपने बचाव में पादरी ने दावे से कहा है कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है। 2019 में उसका चर्च बंद हो गया था। आरोपित पादरी ने पहले तीन गाँवों नासरत, बेथलेहम और यहूदिया का नाम लिया। इसके बाद, तलाब में बपतिस्मा कर लोगों को भूखे रहने के लिए कहा था। इससे पहले पॉल माकेन्ज़ी नथेन्गे को मार्च 2023 में भूख से दो बच्चों को मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन उसे बाद में कोर्ट से जमानत मिल गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

अग्निवीरों को पुलिस एवं अन्य सेवाओं की भर्ती में देंगे आरक्षण: CM योगी ने की घोषणा, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सरकारों ने भी रिजर्वेशन...

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और एमपी एवं छत्तीसगढ़ की सरकार ने अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -