प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में त्रिनिदाद और टोबैगो दौरे पर है। प्रधानमंत्री के तौर पर यह उनकी पहली यात्रा थी। वहाँ की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर ने मोदी को ‘दुनिया के सबसे सम्मानित नेताओं’ में से एक बताया।
कमला बिसेसर ने कहा कि मोदी ने भारत को ताकतवर देश बनाया है। कमला बिसेसर ने भारत के वैक्सीन अभियान की भी तारीफ की। इस दौरान मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो का सबसे बड़ा सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद और टोबैगो’ मिला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि वे पोर्ट ऑफ स्पेन में भोजपुरी चौताल देखकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि त्रिनिदाद और टोबैगो का भारत, खासकर पूर्वी यूपी और बिहार से गहरा संबंध है।
A cultural connect like no other!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 3, 2025
Very happy to have witnessed a Bhojpuri Chautaal performance in Port of Spain. The connect between Trinidad & Tobago and India, especially parts of eastern UP and Bihar is noteworthy. pic.twitter.com/O751WpAJc5
पीएम मोदी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ सम्मान
प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर समेत 38 मंत्रियों और सांसदों ने पियार्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर‘ दिया।
मोदी ने इस गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार जताया और भारतीय मूल की आबादी की सराहना की। यह 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा थी, जिसने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा किया है।
ओसीआई कार्ड
प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय से मुलाकात की। पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भारतीय मूल की छठी पीढ़ी तक के लोग OCI कार्ड के लिए पात्र होंगे। इससे वे भारत में रह और काम कर सकेंगे। पीएम मोदी ने कहा, “भारत आपका स्वागत करता है।”
Our decision on the sixth generation of the Indian diaspora in Trinidad & Tobago being issued OCI cards will strengthen their connection to India and preserve our shared heritage for future generations. pic.twitter.com/GMXtLnQWJW
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
पीएम मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के बिहार से पारिवारिक संबंध का भी जिक्र किया। पीएम कमला के पूर्वज बिहार के बक्सर में रहते थे। पीएम मोदी ने कहा, “भारत के लोग प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर को बिहार की बेटी मानते हैं।”
Several people in Trinidad & Tobago have their roots in India. People of India consider Prime Minister Kamla Persad-Bissessar as a daughter of Bihar. pic.twitter.com/Jp3S5WArT3
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
पीएम मोदी ने उन्हें राम मंदिर का प्रतिरूप, सरयू नदी का पवित्र जल और महाकुंभ का जल भेंट किया। कमला प्रसाद-बिसेसर ने खुशी-खुशी इसे ‘गंगा धारा’ में अर्पित किया।
At the dinner hosted by Prime Minister Kamla Persad-Bissessar, I presented a replica of the Ram Mandir in Ayodhya and holy water from the Saryu river as well as from the Mahakumbh held in Prayagraj. They symbolise the deep cultural and spiritual bonds between India and Trinidad &… pic.twitter.com/ec48ABwWdB
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
खेल, संस्कृति और वैश्विक जुड़ाव
पीएम मोदी ने अपने भाषण में क्रिकेट का जिक्र किया। उन्होंने लारा, सुनील नारायण और निकोलस पूरन जैसे वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को याद किया। यह दिखाता है कि भारत और त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच खेल से गहरा संबंध है।
पीएम मोदी ने ‘भारत को जानो’ क्विज के विजेताओं- शंकर रामजतन, निकोलस मराज और विंस महतो से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह क्विज प्रवासी युवाओं को भारत से जोड़ता है।
Met youngsters Shankar Ramjattan, Nicholas Maraj and Vince Mahato, who are winners of the Bharat Ko Janiye (Know India) Quiz in Trinidad & Tobago.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 3, 2025
This Quiz has generated widespread participation across the world and deepened the connect of our diaspora with India. pic.twitter.com/QbRSsYF6VY
कुल मिलाकर पीएम मोदी की यह यात्रा ‘ग्लोबल साउथ’ को एकजुट करने की भारत की कोशिश का हिस्सा है। यह यात्रा दोनों देशों के रिश्ते मजबूत कर रही है। साथ ही, यह भारतीय संस्कृति और प्रवासी भारतीयों की वैश्विक भूमिका भी दर्शाती है।