Monday, July 14, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयराष्ट्रपति के आवास पर प्रदर्शनकारियों का कब्ज़ा, पकाया भोजन और बिस्तर पर किया आराम:...

राष्ट्रपति के आवास पर प्रदर्शनकारियों का कब्ज़ा, पकाया भोजन और बिस्तर पर किया आराम: भीड़ के समर्थन में उतरे पूर्व क्रिकेटर्स

श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने ट्विटर के जरिए कहा, "अपने पूरे जीवन में मैंने एक असफल नेता को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए देश को इस तरह एकजुट होते नहीं देखा। जनता ने इनके आधिकारिक घर में ही इनको औकात दिखा दी। कृपया शांति से चले जाएँ।"

चीन के कर्ज के जंजाल में फंसकर श्रीलंका के हालात बिल्कुल खराब हो गए हैं। महीनों से प्रदर्शन कर रहे लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया। प्रदर्शनकारियों के आक्रोश को देखते हुए राष्ट्रपति भाग खड़े हुए। प्रदर्शनकारियों के समर्थन में क्रिकेटर भी आ गए हैं।

प्रदर्शनकारी लगातार ‘गोटा गो होम’ के नारे लगा रहे हैं। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे भी अपना इस्तीफा दे चुके हैं। आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच श्रीलंका के स्पीकर के आवास पर पार्टी की अहम बैठक जूम के जरिए हुई। इसमें पीएम, एकेडी और सुमनथिरन समेत कई अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया। इसमें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों को इस्तीफा देने के लिए कहने का फैसला किया गया है। संविधान के अनुसार अब स्पीकर श्रीलंका के अस्थायी राष्ट्रपति का पद संभालेंगे।

ऐसे वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जहाँ राष्ट्रपति भवन पर कब्जा करने के बाद बेड पर लोग आराम फरमाते सेल्फी लेते और किचेन में खाना पकाते भी दिखे। हालात को देखते हुए देश में सभी स्कूल-कॉलेजों को 15 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है।

प्रदर्शनकारियों के समर्थन में उतरे क्रिकेटर

अब संकट की इस घड़ी में प्रदर्शनकारियों के साथ श्रीलंकाई क्रिकेटर भी आ खड़े हुए हैं। पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने ट्विटर के जरिए कहा, “अपने पूरे जीवन में मैंने एक असफल नेता को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए देश को इस तरह एकजुट होते नहीं देखा। जनता ने इनके आधिकारिक घर में ही इनको औकात दिखा दी। कृपया शांति से चले जाएँ।”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “घेराबंदी खत्म हो गई है। आपका गढ़ गिर गया है। अरागलया और लोगों की शक्ति जीत गई है। कृपया अब इस्तीफा देने की गरिमा रखें!”

इसी तरह से लोगों के साथ खड़े होते हुए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने प्रदर्शनकारियों द्वारा राष्ट्रपति भवन पर कब्जा किए जाने के एक वीडियो को पोस्ट किया। उन्होंने कहा, “ये हमारे भविष्य के लिए है।”

एक अन्य पूर्व-श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने ने भी इस प्रदर्शन का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “एक देश के रूप में हमने दिशा बदल दी है और कुछ भी नहीं बदल सकता है … लोग ने बता दिया है!!”

गौरतलब है कि चीनी कर्ज के जंजाल में फँसकर श्रीलंका आर्थिक रूप से कंगाल हो चुका है। देश में दो बार आपातकाल लगाया गया, राष्ट्रपति भी बदले, लेकिन देश के हालात जस के तस हैं। महंगाई चरम पर है। महीनों से लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पहले ‘पायलट की गलती’ वाली खबर चलाई, फिर फ्यूल कंट्रोल स्विच पर किया गुमराह: क्या एअर इंडिया हादसे में विदेशी मीडिया ने पहले ही...

लगता है कि सारा दोष पायलटों पर मढ़ के बोइंग की साख को बचाने के लिए किया जा रहा है। पायलटों को बलि का बकरा बनाना बोइंग की पुरानी आदत रही है।

भारत-नेपाल सीमा पर इस्लामी कट्टरपंथियों का डेरा, मस्जिद-मजार जिहाद के लिए दक्षिण भारत से आ रहा मोटा पैसा: डेमोग्राफी भी बदली, ₹150 करोड़ फंडिंग...

भारत-नेपाल सीमा पर डेमोग्राफी बदलने का बड़ा खेल उजागर हुआ है। यहाँ आयकर विभाग को 150 करोड़ की फंडिंग के सबूत मिले हैं।
- विज्ञापन -