अमेरिका के टेक्सास में एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई है। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक हमलावर भी मारा गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल की है। यहाँ दोपहर साढ़े 3 बजे के आसपास अंजान शख्स ने अचानक आकर गोली चलानी शुरू कर दी। हमले में गोली का शिकार बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हुए। पुलिस ने हमले में शामिल एक हमलावर को मार गिराया है और दूसरे संदिग्ध की तलाश जारी है।
#UPDATE | "One suspect is believed to be dead and officers are searching for a possible second suspect after a shooting at a Texas outlet mall", reports CNN quoting sources
— ANI (@ANI) May 6, 2023
कुछ वीडियोज हैं जिनमें हमलावर को गाड़ी से उतर मॉल में घुसते और लोगों पर गोलीबारी करते देखा जा सकता है। कथिततौर पर वह मॉल में 3 दर्जन से ज्यादा बार फायरिंग करता है कि तभी मॉल के पास वाले एक इलाके में पुलिस अधिकारी को गोलीबारी सुनाई पड़ती है। वह फौरन अन्य पुलिसकर्मियों को सूचित करता है और मौके पर पहुँचकर अधिकारी हमलावर को मार गिराते हैं।
हमलावर को मारे जाने तक वह 9 लोगों को मौत के घाट उतार चुका था। वीडियोज में लोगों को मॉल से भागते हुए देखा जा सकता है। वहीं एक दर्दनाक वीडियो सामने आई है जिसमें हमलावर द्वारा मारे गए लोगों की बॉडी एक किनारे पड़े नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि हमलावर ने हमला करने के दौरान ये कहा कि हर गोरा आदमी मरना चाहिए।
Black killers bragging and filming their White victims in the Allen Texas mass shooting event.
— Assistant Andy (@Andy_Assistant) May 6, 2023
The killer was heard yelling that the killing was Justice for Trayvon and that "all Whites must die"#allentx #shooting https://t.co/saxoO8Z24d pic.twitter.com/3NyJjxzRye
गौरतलब है कि टेक्सास में गोलीबारी की यह पहली घटना नहीं है। साल 2019 में टेक्सास के एक शॉपिंग मॉल में भारी गोलीबारी की घटना में 20 लोगों के मारे जाने की खबर आई थी। साथ ही 26 लोग घायल हुए थे। गोलीबारी की यह घटना अल पासो इलाके के सीएलो विस्ता मॉल में हुई थी। रिपोर्ट्स में बताया गया कि मॉल में कई हमलावर थे। इसके अलावा साल 2022 में भी टेक्सास में 18 साल एक युवक ने AK-47 से अपनी दादी को गोली मारी थी। फिर स्कूल पहुँचकर अंधाधुंध फायरिंग की थी।