Sunday, June 22, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय2 नाबालिग लड़कियों का धर्मांतरण, 3 बच्चों की माँ से निकाह: पाकिस्तान में पुलिस...

2 नाबालिग लड़कियों का धर्मांतरण, 3 बच्चों की माँ से निकाह: पाकिस्तान में पुलिस नहीं कर रही हिंदुओं की सुनवाई, मामले को दबाने में जुटी

पाकिस्तान में न तो नाबालिग लड़कियों को छोड़ा जा रहा है और न ही शादीशुदा महिलाओं को... हाल में ऐसे तीन मामले पाकिस्तान से आए हैं। परिवारों ने आरोप लगाया है कि दो लड़कियों को

पाकिस्तान में एक बार फिर से हिंदू लड़कियों के जबरन धर्मान्तरण का मामला सामने आया है। इस बार धर्म परिवर्तन की शिकार 1 महिला और 2 नाबालिग लड़कियाँ हुई हैं। आरोप है कि दोनों नाबालिग लड़कियों का जबरदस्ती मुस्लिमों से निकाह भी करवाया गया। वहीं एक अन्य हिंदू महिला के पति ने पड़ोसी अहमद पर आरोप लगाया कि अहमद ने उसकी बीवी को इस्लाम कबूल करवाकर निकाह कर लिया है। इन सभी मामलों में पुलिस द्वारा ढिलाई दिखाने का आरोप है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला सिंध प्रान्त का है। अपहरण हुई पहली नाबालिग लड़की का नाम मैना मेघवाल (बदला नाम) है जिसकी उम्र 14 साल है। दलित समुदाय की लड़की नसरपुर इलाके में रहती थी। वहीं दूसरी हिंदू लड़की मीरपुर खास इलाके में रहती है जिसका अपहरण बाजार से घर लौटते समय कर लिया गया। इनके परिजनों का आरोप है कि पीड़िताओं का जबरन धर्मान्तरण और मुस्लिमों से निकाह करवाया जा रहा है।

तीसरा मामला भी मीरपुर ख़ास का है। यहाँ पर रवि कुर्मी नाम के एक हिंदू युवक ने अपने पड़ोसी अहमद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पीड़ित के मुताबिक अहमद ने उसकी पत्नी जो 3 बच्चों की माँ भी है, को इस्लाम कबूल करवा के जबरदस्ती अपने साथ अपहरण कर के ले गया है। पीड़ित पति का आरोप है कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है और मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान पुलिस के अधिकारी ने रवि कुर्मी की बात का खंडन किया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक रवि की पत्नी राखी ने अपनी मर्जी से अहमद के साथ रहने का बयान दिया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के अपहरण के बाद उनके साथ दुष्कर्म और जबरन धर्मान्तरण करवा कर निकाह की इस से पहले कई घटनाएँ घट चुकी हैं। 28 अगस्त 2022 को सिंध के ही शाहदादपुर इलाके की एक 8 साल की लड़की को खालिद और दिलशेख नाम के आरोपितों ने बाढ़ राहत चीजें दिलाने के नाम पर अपहरण किया था और उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके अलावा जून 2022 में सिंध की ही रहने वाली करीना नाम की हिंदू लड़की का अपहरण कर लिया गया था। बाद में करीना ने कोर्ट में खलील नाम के व्यक्ति से जबरन निकाह का बयान देते हुए अपने परिवार के साथ रहने की इच्छा जताई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

DU की अनूठी शुरुआत, जेन Z को सिखाएगा प्यार, दोस्ती और टॉक्सिक रिश्तों को समझने की कला: जानिए – ‘नेगोशिएटिंग इंटिमेट रिलेशनशिप’ कोर्स के...

दिल्ली यूनिवर्सिटी का ये कोर्स चार यूनिट्स में बँटा है, जिसमें दोस्ती, प्रेम, रेड फ्लैग्स और स्वस्थ रिश्ते बनाने पर फोकस है।

पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर फूल बरसा रहा कार्यकर्ता उन्हीं की गाड़ी के नीचे आया, गले पर चढ़ निकली कार: नेताजी को कोई...

आंध्र प्रदेश के गु्ंटूर में पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी की कार से समर्थक कुचला गया।
- विज्ञापन -