Saturday, September 7, 2024
Homeरिपोर्टमीडियाHT ने भाजपा को बताया गुंडों की पार्टी, विरोध होने पर 'टेक्निकल' बहाना: तजिंदर...

HT ने भाजपा को बताया गुंडों की पार्टी, विरोध होने पर ‘टेक्निकल’ बहाना: तजिंदर बग्गा की गिरफ़्तारी पर किया था घटिया पोस्ट

"ट्वीटडेक के एक ऑटोपोल फीचर ने भाजपा के लिए एक शरारतपूर्ण हैशटैग का इस्तेमाल किया और इससे पहले कि इस चीज की जाँच की जाती और इसे सही किया जाता, ट्वीट प्रकाशित हो गया।"

पंजाब पुलिस ने शुक्रवार (6 मई, 2022) को भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को उनके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया और उनके बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट की। दिल्ली में पंजाब पुलिस पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया। हरियाणा में पंजाब पुलिस की गाड़ी को रोका गया और तजिंदर बग्गा को वापस दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया। लेकिन, इन सबके बीच मीडिया ने भी खूब प्रोपेगंडा फैलाया। हिंदुस्तान टाइम्स (HT) ने तो भाजपा को गुंडों की पार्टी तक बता दिया।

हिंदुस्तान टाइम्स ने ट्विटर पर शेयर की गई अपनी खबर में लिखा, “शुक्रवार को घटनाओं के नाटकीय क्रम में ‘भाजपा – गुंडों की पार्टी’ के नेता तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, फिर उन्हें कुछ ही घंटों बाद वापस दिल्ली ले आया गया।” JNU के प्रोफेसर आनंद रंगनाथन ने HT से पूछा कि भाजपा के बारे में वो ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है तो ‘आम आदमी पार्टी (AAP)’ को लेकर उसकी शब्दावली क्या होगी?

वहीं अब HT ने इस मामले पर सफाई दी है। मीडिया संस्थान ने कहा, “ट्वीटडेक के एक ऑटोपोल फीचर ने भाजपा के लिए एक शरारतपूर्ण हैशटैग का इस्तेमाल किया और इससे पहले कि इस चीज की जाँच की जाती और इसे सही किया जाता, ट्वीट प्रकाशित हो गया। हमें इस गलती के लिए गंभीर रूप से पछतावा है। हम अपनी सोशल मीडिया प्रकाशन प्रक्रिया की समीक्षा कर रहे हैं और ऐसे कदम उठा रहे हैं, जिससे भविष्य में ऐसा न हो।”

हालाँकि, HT को इस दौरान लोगों की तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। एक व्यक्ति ने याद दिलाया कि इसी तरह HT ने ‘नीति आयोग’ के CEO अमिताभ कान्त के बयान को लेकर भी झूठ फैलाया था, जिसके बाद उन्हें स्पष्ट करना पड़ा था कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। उनके हवाले से गलत खबर छाप दी गई थी कि उन्होंने भारत में ‘ज़रूरत से ज्यादा लोकतंत्र’ होने की बात कही है, जबकि वो मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के बारे में बात कर रहे थे।

राजनीतिक विश्लेषक ऋषि बागरी ने हिंदुस्तान टाइम्स से पूछा कि क्या आपका ऑटोपोल फीचर सिर्फ एक ही पार्टी के विरुद्ध काम करता है? उन्होंने आश्चर्य जताया कि इतने सटीक तरीके से किसी वाक्य के बीच इस तरह के हैशटैग का आना मशीनी गलती नहीं हो सकती। सोशल मीडिया में ये भी कहा जा रहा है कि AAP से कई मीडिया संस्थानों को भारी विज्ञापन मिलता है, इसीलिए वो तजिंदर बग्गा मामले में टिप्पणी करने से बच रहे हैं और उल्टा भाजपा को ही दोषी ठहरा रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

चंगेज खान ने OBC महिला का किया यौन शोषण, उठा रहा था दलित विधवा को… हुई दम भर पिटाई: आरोपित के समर्थन में मुस्लिम...

जिस चंगेज खान को पीड़ित बता कर पीलीभीत में सड़कों पर उतरी मुसिम भीड़, उस पर दर्ज है OBC हिन्दू महिला से घर में घुस कर छेड़खानी का केस।

हिन्दू विरोधी हिंसा को रोकने में नाकाम अंतरिम सरकार, ‘कमजोर’ यूनुस के राज में बंद हो रहीं फैक्ट्रियाँ-खत्म हो रहे रोजगार: 1 साल के...

JeI ने हाल-फ़िलहाल में बांग्लादेश में खुद को और मजबूत किया है। जब तक 'आवामी लीग' के डरे हुए कार्यकर्ता व उससे जुड़े समूह एक न हो जाएँ तब तक इन्हें टक्कर नहीं दी जा सकती।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -