न्यूज 18 उत्तर प्रदेश ने कल (अप्रैल 26, 2021) सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान को गलत ग्राफिक्स के साथ दिखाने के लिए माफी माँगी है। चैनल ने अपनी गलती के लिए ट्वीट करके माफी माँगी है।
न्यूज 18 उत्तर प्रदेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, “गलत ग्राफिक्स चलने पर हमें खेद है। कल सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जहाँ तक ऑक्सीजन की कमी की बात है यूपी में ऑक्सीजन की कमी ना के बराबर है। पर जल्दबाजी में टाइपिंग गलती से ग्राफिक्स में चल गया कि यूपी में कोविड केस ना के बराबर है। इस गलती पर हमें खेद है।”
गलत ग्राफिक्स चलने पर हमें खेद है
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) April 27, 2021
कल सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जहां ऑक्सीजन की कमी की बात है यूपी में ऑक्सीजन की कमी ना के बराबर है। पर जल्दबाजी में टाइपिंग गलती से ग्राफिक्स में चल गया कि यूपी में कोविड केस ना के बराबर है। इस गलती पर हमें खेद है।
मेनस्ट्रीम के हिंदी चैनल ने उत्तर प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई के बारे में अपडेट देते हुए सीएम के बयान को गलत तरीके से पेश किया। संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह कहते हुए सुना गया कि राज्य में ऑक्सीजन की कमी ना के बराबर है, जबकि चैनल ने अपनी ग्राफिक्स में चलाया कि यूपी में कोरोना के मामले ना के बराबर हैं।
सीएम योगी का यह संबोधन राज्य को कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति और निपटने के तरीके से अपडेट कराने को लेकर था। राज्य में नए मामलों की कमी के बारे में बताते हुए उन्होंने राज्य को आश्वासन दिया कि बेड, मेडिकल ऑक्सीजन और चिकित्सा आपूर्ति में कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि वे पैनिक और आपदा के कारण भयभीत न हों।
पिछले सप्ताह विभिन्न समाचार पत्रों के संपादकों के साथ हुई वर्चुअल बातचीत में, सीएम ने कालाबाजारी और लोगों के बीच व्याप्त भय पर प्रकाश डाला और कहा, “किसी भी COVID अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, चाहे वह निजी हो या सरकारी। समस्या कालाबाजारी और जमाखोरी है, जिससे जल्द ही निपट लिया जाएगा। हम ऑक्सीजन की उचित निगरानी के लिए IIT कानपुर, IIM लखनऊ और IIT BHU के साथ मिलकर एक ऑक्सीजन ऑडिट करेंगे। ऑक्सीजन की माँग, आपूर्ति और वितरण के लाइव ट्रैकिंग की व्यवस्था लागू की जाएगी।”