जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन (ZEE News Anchor Rohit Ranjan) को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार (8 जुलाई 2022) को उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रोहित रंजन के खिलाफ जहाँ-जहाँ भी एफआईआर दर्ज की गई है, वहाँ उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।
रोहित रंजन पर कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के वीडियो को कथित तौर पर भ्रामक बनाकर पेश करने के आरोप हैं। इस मामले में उनके खिलाफ कई FIR दर्ज किए गए हैं। इसी तरह के एक मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने 5 जुलाई ने गाजियाबाद रहने वाले रोहित रंजन के घर पर धावा बोलकर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की थी।
SC grants relief to TV news anchor Rohit Ranjan; directs concerned authorities not to take any coercive steps against him in connection with multiple FIRs lodged against him for running an alleged doctored video of Congress leader Rahul Gandhi. pic.twitter.com/E5hab7oG5l
— ANI (@ANI) July 8, 2022
छत्तीसगढ़ पुलिस 5 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे रोहित के घर पहुँची थी। रोहित जिस सोसाइटी में रहते हैं, वहाँ का सिक्योरिटी गार्ड पुलिस को रोकने की कोशिश की, लेकिन सादी कपड़े में आई छत्तीसगढ़ पुलिस ने उसकी एक बात नहीं सुनी। यह भी कहा जाता है कि पुलिस ने गार्ड का फोन छीन लिया और उसके साथ गाली-गलौज भी की।
छत्तीसगढ़ पुलिस के 10-15 जवानों को बिना वर्दी के रोहित रंजन को गिरफ्तार करने पहुँचने की जानकारी मिलते ही यूपी पुलिस वहाँ पहुँच गई। हालाँकि, एक मामले में यूपी को रोहित ने गिरफ्तार कर लिया और बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।
क्या हुई थी गलती?
बता दें कि कुछ दिन पहले राहुल गाँधी का वायनाड में कार्यालय उपद्रवियों द्वारा तोड़ा गया था जिसके बाद उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि उपद्रवियों को बच्चा मानकर माफ कर रहे हैं क्योंकि उनकी हरकत बचकाना है और वह इस पर नाराज नहीं हैं।
अब चूँकि उस दौरान उदयपुर घटना पर लगातार अपडेट और प्रतिक्रियाएँ आ रही थी, तो डीएनए शो में गलती से इस बयान को उदयपुर घटना पर दिया गया बयान बताकर पेश कर दिया गया। जाहिर है ये गलती छोटी नहीं थी। लेकिन जैसे ही जी न्यूज को अपनी इस गलती का एहसास तो चैनल द्वारा माफी भी जारी की गई और ये भी बताया गया कि उनसे गलती हुई है।
रोहित की माफी
रोहित रंजन ने 2 जुलाई को ट्वीट करते हुए कहा, “कल हमारे शो DNA में राहुल गाँधी का बयान उदयपुर की घटना से जोड़ कर ग़लत संदर्भ में चल गया था, ये एक मानवीय भूल थी जिसके लिए हमारी टीम क्षमाप्रार्थी हैं, हम इसके लिए खेद जताते हैं।”
बता दें कि चैनल द्वारा इस मुद्दे पर माफी माँग लिए जाने के बाद ये मामला शांत नहीं हुआ। जब छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुँची, तब रोहित रंजन ने अपने ट्वीट में यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसएसपी गाजियाबाद और एडीजी लखनऊ को टैग करते हुए लिखा, “बिन लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बार मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है। क्या ये कानून सही है।”