Monday, October 14, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाआकाश मिसाइल से होगी चीन-पाकिस्तान सीमा की रखवाली, 10000 करोड़ रुपए का प्रस्ताव

आकाश मिसाइल से होगी चीन-पाकिस्तान सीमा की रखवाली, 10000 करोड़ रुपए का प्रस्ताव

"रक्षा मंत्रालय सेना के 10,000 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार हो गई है जिसके तहत आकाश प्राइम या बेहतर प्रदर्शन वाली आकाश मिसाइल की दो रेजीमेंट का अधिग्रहण किया जाएगा। आकाश प्राइम मिसाइल सेना के पास मौजूद मिसाइल सिस्टम का अपग्रेडिड वर्जन होगी।"

चीन और पाकिस्तान के पर्वतीय क्षेत्रों के जरिए भारत में होने वाली किसी भी तरह के अतिक्रमण को रोकने के लिए रक्षा मंत्रालय आकाश प्राइम मिसाइल की दो रेजीमेंट का अधिग्रहण करने के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार हो गया है। इन मिसाइलों को 15,000 फीट की ऊँचाई पर तैनात किया जाएगा। नई आकाश मिसाइलों की परफॉर्मेंस पूर्ववर्ती मिसाइलों की तुलना में बेहतर होगी। इन्हें ऊंचे स्थानों जैसे कि लद्दाख पर तैनात किया जाएगा क्योंकि इसकी सीमा पाकिस्तान और चीन दोनों से लगती हैं।

न्यूज़ एजेंसी ANI ने एक सरकारी सूत्र के हवाले से लिखा,

“रक्षा मंत्रालय सेना के 10,000 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार हो गई है जिसके तहत आकाश प्राइम या बेहतर प्रदर्शन वाली आकाश मिसाइल की दो रेजीमेंट का अधिग्रहण किया जाएगा। आकाश प्राइम मिसाइल सेना के पास मौजूद मिसाइल सिस्टम का अपग्रेडिड वर्जन होगी।”

सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लद्दाख से वापस आने पर सोमवार को रक्षा अधिग्रहण परिषद की होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी। रक्षा मंत्री पूर्वी लद्दाख में दुरबुक और दौलत बेग ओल्डी के बीच बने कर्नल चेवांग रिंचेन पुल का उद्घाटन करेंगे। आकाश मिसाइल का निर्माण भारत में रक्षा अनुसंधान विकास परिषद (DRDO) ने किया था और रक्षा बलों ने इसे काफी सफल माना है।

ग़ौरतलब है कि सेना के पास पहले से ही आकाश मिसाइल की दो रेजीमेंट हैं और वह दो अन्य चाहता है जिन्हें कि पाकिस्तान और चीन की सीमा पर तैनात किया जा सके। सेना को मिसाइल सिस्टम की सर्विस को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इसका उत्पादन दो कंपनियाँ- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और भारत डायनामिक्स लिमिटेड करती हैं। इसके बावजूद वह मिसाइल की परफॉर्मेंस से काफी ख़ुश है।

पहले आकाश मिसाइल की दो रेजीमेंट के ऑर्डर को विदेशी विक्रेताओं को दिया जाना था लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने रक्षा में ‘मेक इन इंडिया’ के पक्ष में फ़ैसला किया। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति ने वायुसेना के लिए सतह से हवा में मिसाइल के सात स्क्वाड्रन ख़रीदने की परियोजना को मंज़ूरी दी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

घुसपैठ कर हरियाणा में बसे ही नहीं हैं रोहिंग्या मुस्लिम, चला रहे मदरसे भी: मौलवी बोले- हम ब्लैक में म्यांमार से आए, भारत में...

हरियाणा के मुस्लिम बहुत मेवात क्षेत्र के नूहं में म्यामांर से आए हुए रोहिंग्या मुस्लिमों की एक बड़ी आबादी अवैध रूप से रह रही है।

कबाड़ का काम करने गया पुणे, अब मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या में धराया: कूरियर से शूटर्स को मिले हथियार-पैसे, लॉरेंस बिश्नोई के...

बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम देने वाले अपराधियों का संबंध कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पर हत्याओं की जिम्मेदारी ली है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -