OpIndia is hiring! click to know more
Wednesday, April 16, 2025
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाआतंक का समर्थन और पकिस्तान की वकालत... इसीलिए निताशा कौल को भारत में नहीं...

आतंक का समर्थन और पकिस्तान की वकालत… इसीलिए निताशा कौल को भारत में नहीं दिया घुसने, जारी किया गया था लुकआउट सर्कुलर

कश्मीरी पंडित और ब्रिटिश नागरिक निताशा कौल ने एक्स पर एक थ्रेड लिख कर दावा किया था कि उसे भारत में नहीं घुसने दिया गया। उसने दावा किया था कि यहाँ अधिकारियों ने उससे कहा कि उन्हें दिल्ली से आदेश आया था।

भारत विरोधी वामपंथी ब्रिटिश प्रोफ़ेसर निताशा कौल को एक प्रिवेंटिव लुकआउट सर्कुलर के कारण देश में नहीं घुसने दिया गया था। इस कारण से कौल को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ही रोक कर वापस इंग्लैंड भेज दिया गया। उसके खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने यह सर्कुलर जारी किया था।

यह सारी जानकारी टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट में सरकार के सूत्रों के हवाले से दी गई। सुरक्षा एजेंसियों ने निताशा कौल के भारत विरोधी रवैये और कश्मीर पर लगातार भ्रम फैलाकर भारत की छवि खराब करने के कारण उसे देश में घुसने से रोकने का निर्णय लिया था। बताया गया है कि निताशा कौल द्वारा कश्मीर पर फैलाया गए प्रोपगैंडा का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI इस्तेमाल कर रही है। ISI इसके जरिए भारत विरोधी भावनाओं को हवा देना चाहती है।

इस विषय में एक अधिकारी ने एजेंसी को कथित तौर पर बताया, “किसी को देश में घुसने से रोकने के लिए जारी किए जाने वाले सर्कुलर सुरक्षा एजेंसियों की माँग पर जारी होते हैं। जिस भी व्यक्ति के विरुद्ध यह जारी होते हैं, उसके विषय में यह जाँच की जाती है कि क्या उसने पहले भारत विरोधी रवैया अपनाया जिससे देश की एकता और संप्रुभता पर खतरा आया हो। क्या वह भारत आकर भी ऐसा ही रुख अपना सकते हैं।”

गौरतलब है कि एक कश्मीरी पंडित और ब्रिटिश नागरिक निताशा कौल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक थ्रेड लिख कर दावा किया था कि उसे भारत में नहीं घुसने दिया गया। उसने दावा किया था कि यहाँ अधिकारियों ने उससे कहा कि उन्हें दिल्ली से आदेश आया था। उसने इस पोस्ट थ्रेड में उसने काफी प्रलाप किया था।

निताशा बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई थी। उसे कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार ने आमंत्रित किया था। उसे भारत में घुसने से रोक दिया गया और फिर अगली फ्लाइट से वापस इंग्लैंड भेज दिया गया था। गौरतलब है कि निताशा भले ही ब्रिटिश नागरिक है लेकिन उसके पास ओवरसीज सिटीजन ऑफ़ इंडिया (भारतीय प्रवासी कार्ड) भी है जिसके अंतर्गत वह बिना किसी वीजा के भारत आ जा सकती है। हालाँकि, निताशा कौल के खिलाफ जारी किया गया सर्कुलर उसके भारत में ना घुस पाने की वजह बना।

निताशा ने पाकिस्तान में जाकर भारत विरोधी बातें की हैं, वह कश्मीर में हिन्दुओं के नरसंहार को भी नहीं मानती है। वह भारत पर आरोप लगाती है कि उसने कश्मीर पर कब्जा कर रखा है। इसके अलावा उसके ISI के लोगों से जुड़े होने का शक है।

OpIndia is hiring! click to know more
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

AFP-AL Jazeera ने मुर्शिदाबाद में मुस्लिम भीड़ की हिंसा को बताया ‘विरोध प्रदर्शन’, हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को ढँकने की कोशिश

'अल जज़ीरा' और AFP जैसे विदेशी मीडिया पोर्टलों ने हिंसक मुस्लिम भीड़ का बचाव किया है। हिन्दुओं के खिलाफ हुई हिंसा को प्रदर्शन करार दिया।

कोर्ट के आदेश के 7 महीने बीते, लेकिन अब टूट नहीं पाई संजौली की मस्जिद: अवैध 3 मंजिलें गिराने का दिया गया था आदेश,...

स्थानीय निवासी राम लाल बताते हैं, "पिछले साल से सुन रहे हैं कि मस्जिद की मंजिलें टूटेंगी, लेकिन काम इतना धीमा है कि लगता है सालों लग जाएँगे।"
- विज्ञापन -