Saturday, September 14, 2024
Homeबड़ी ख़बरशारदा, नारदा के लुटेरों को चौकीदार छोड़ेगा नहीं: ममता के गढ़ में मोदी की...

शारदा, नारदा के लुटेरों को चौकीदार छोड़ेगा नहीं: ममता के गढ़ में मोदी की हुंकार

हाल में हुए पंचायत के चुनाव में पश्चिम बंगाल की जनता ने ट्रेलर दिखा दिया है। उस हिंसा की पराकाष्ठा कर दी गई थी, बूथ के बूथ लूट लिए गए थे, लेकिन फिर भी जनता ने भाजपा के प्रत्याशियों को भारी संख्या में जिताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी के गढ़ में हुंकार भरते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद कर दिया। प्रधानमंत्री ने भगवान शिव को याद करते हुए अपने भाषण की शुरूआत की और कहा कि इस पूरे क्षेत्र को महादेव का, भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त है और मैं जलपेशधाम की धरती पर भोलेनाथ के चरणों में श्रद्धा पुष्प अर्पित करता हूँ। उत्तरी पश्चिम बंगाल स्थित जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी में पीएम ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए वहाँ की संस्कृति से लेकर विकास योजनाओं तक की चर्चा की।

नरेंद्र मोदी ने ममता के गढ़ में हुंकार भरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के प्रमुख अंश आप नीचे पढ़ सकते हैं:

  • अब से थोड़ी देर पहले, क़रीब 2 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले ‘फलाकाता- सलसलाबाड़ी’ नेशनल हाईवे की फोर लेनिंग के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया है। जब ये प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा तो इससे सिलीगुड़ी आने-जाने के लिए सुविधा बढ़ जाएगी।
  • आपका जीवन आसान बनाने के लिए, इन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को मज़बूत करने के लिए केंद्र सरकार निरंतर काम कर रही है। यहाँ नेपाल और बांग्लादेश की सीमा को जोड़ने वाले एशियन हाईवे नंबर 2 और नंबर 48 समेत हज़ारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए हैं।
  • आज आपकी दशकों पुरानी एक और माँग पूरी हुई है। थोड़ी देर पहले ही कलकत्ता हाईकोर्ट की जलपाईगुड़ी खंडपीठ का उद्घाटन किया गया है। इस खंडपीठ के लिए जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, कलिंगपोंग, कूच बिहार और इस क्षेत्र के सभी बहनों-भाइयों को बहुत-बहुत बधाई।
  • अब आपको हाईकोर्ट से जुड़े अपने मामलों के लिए कोलकाता नहीं जाना पड़ेगा, यहीं जलपाईगुड़ी में ही आपको समाधान मिलेगा। इससे समय की बचत तो होगी ही, आपका पैसा भी बचेगा।
  • आप सभी साक्षी हैं कि सिलीगुड़ी म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के साथ क्या बर्ताव किया जा रहा है? नॉर्थ बंगाल की क़ानून व्यवस्था की स्थिति क्या है? यहाँ उद्योग-धंधे विकसित नहीं किए गए, युवा पलायन के लिए मजबूर हैं। सिंचाई की परियोजनाएँ लटकी हुई हैं, ये हाल बनाकर रखा गया है।
  • पश्चिम बंगाल की इस सरकार ने माटी को बदनाम कर दिया है और मानुष को मजबूर कर दिया है। जो पश्चिम बंगाल कला और संस्कृति के लिए जाना जाता था, वो अब हिंसा के लिए चर्चा में रहता है।
  • ये पूरा उत्तर बंगाल 3T के लिए famous है- Tea, Timber और Tourism. इन तीनों को ही बेरुख़ी का शिकार होना पड़ा है, चाहे कोलकाता में कम्यूनिस्टों की सरकार रही हो या फिर कम्यूनिस्ट पार्ट-2, यानी टीएमसी की सरकार। इस पूरे क्षेत्र के संतुलित विकास पर कभी ध्यान नहीं दिया गया।
  • केंद्र की NDA सरकार के लिए, भारतीय जनता पार्टी के लिए सबका साथ, सबका विकास नीयत भी है और नीति भी इसी पर चलती है। यही कारण है कि यहाँ के बंद पड़े चाय बागानों को हमने खुलवाया है। चाय बागान में काम करने वाले श्रमिकों के, मजदूरों के बैंकों में खाते खुलवाए हैं।
  • जो महीने में 5 हज़ार, 10 हज़ार, कमाता है, 15 हज़ार रुपए से कम कमाता है, ऐसा हर व्यक्ति इस योजना का लाभार्थी होगा। इसके लिए औसतन 100 रुपए का अंशदान हर महीने देना होगा और जितना अंशदान मेरे मजदूर भाई-बहन देंगे, उतना ही केंद्र सरकार उनके पेंशन खाते में डालेगी।
  • जो सस्ता राशन आपको मिल रहा है, मुफ़्त में रसोई गैस का कनेक्शन मिल रहा है, सस्ती दवाइयाँ मिल रही हैं, वो केंद्र सरकार भेज रही है। इसी तरह ग़रीबों को पश्चिम बंगाल में 23 लाख से ज़्यादा और यहाँ जलपाईगुड़ी में 65 हज़ार से ज़्यादा पक्के घर मिल चुके हैं, जिसमें से अनेक लाभार्थी यहाँ भी मौजूद हैं।
  • पश्चिम बंगाल में माँ, माटी, मानुष के नाम पर जिनको आपने सत्ता दी, जिनको कम्यूनिस्टों के कुशासन से मुक्ति दिलाने का ज़िम्मा दिया, उन्होंने वही ख़ून-ख़राबे का पॉलिटिकल कल्चर अपना बना लिया है। आज स्थिति ये है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तो दीदी हैं, लेकिन दादागिरी किसी और की चल रही है, शासन TMC के ‘जगाई-मधाई’ चला रहे हैं।
  • टीएमसी सरकार की तमाम योजनाओं के नाम पर बिचौलियों का अधिकार है। दीदी, दिल्ली जाने के लिए परेशान हैं और बंगाल के ग़रीब और मध्यम वर्ग को सिंडिकेट के गठबंधन से लुटने के लिए छोड़ दिया है।
  • त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी ने ये काम कर दिखाया है, अब पश्चिम बंगाल में भी ये होने वाला है। आप सभी के सहयोग से, सही मायने में सबका साथ, सबका विकास, पश्चिम बंगाल में आने वाला है और जगाई-मधाई जाने वाला है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गुंडागर्दी के इस ‘निज़ाम’ से लड़ने के लिए तैयार हैं।
  • देश के इतिहास में ये पहली बार देखा गया है कि कोई मुख्यमंत्री हज़ारों ग़रीब लोगों को लूटने वालों के पक्ष में दिन-दहाड़े धरने पर बैठ जाए। महात्मा गाँधी ने विदेश में रंगभेद के ख़िलाफ़, विदेशी लोगों के हक़ के लिए दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति के ख़िलाफ़ सत्याग्रह किया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने विदेश में रहकर, लोगों को जोड़ा और मुश्किल में फंसे भारतवासियों के लिए आंदोलन किया।
  • पश्चिम बंगाल की बहनें-बेटियाँ मज़दूर-कामगार, करोड़ों लोग आज ममता दीदी से सवाल पूछ रहे हैं। जिन्होंने अपने जीवन भर की कमाई लुट जाने की वजह से प्राण त्याग दिए, उनके परिवार वाले आज ममता दीदी से सवाल पूछ रहे हैं। वो जानना चाहते हैं कि चिटफंड घोटाले की जाँच से आप इतना क्यों डरी हुई हैं? क्यों जिन लोगों पर जाँच में लापरवाही बरतने का आऱोप है, उनके लिए धरना दे रही हैं।
  • मैं शारदा, नारदा, रोज़ वैली की ठगी के शिकार हर परिवार को विश्वास दिलाने आया हूँ, कि चौकीदार इनको छोड़ेगा नहीं। चाहे वो लुटेरा हो या फिर लुटेरों का संरक्षक, किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।
  • आज कोलकाता को भ्रष्टाचारियों और भ्रष्टाचारियों को बचाने वालों का मंच बना दिया गया है। मैं कोलकाता में मंच बनाकर मोदी-मोदी बोलने वाले हर उस व्यक्ति को कहना चाहता हूँ, कि भ्रष्टाचारियों को कवर देने के लिए आप कहाँ-कहाँ धरना देंगे।
  • आज हर उस व्यक्ति को मोदी से कष्ट है, जो पूरी तरह से भ्रष्ट है। हम ग़रीब को लूटने वाले, देश की सेना को धोखा देने वाले राज़दारों को विदेशों से उठाकर ला रहे हैं और ये उनको बचाने के लिए पूरी ताक़त लगा रहे हैं।
  • मैं महा-मिलावट में जुटे इन सभी दलों को कहना चाहता हूँ कि, दलालों, बिचौलियों और धोखेबाज़ों को बचाने के आपके प्रयास, मोदी कभी सफल नहीं होने देगा। कल मैं लोकसभा में देख रहा था, कि जैसे ही मैंने महा-मिलावट कहा, इन लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया था। जब-जब देश को इनकी सच्चाई बताओ, ये ऐसे ही हंगामा करते रहे हैं। ये महा-मिलावट एक ऐसा घालमेल है जिसकी अपनी कोई विचारधारा नहीं है, देश के लिए कोई विज़न नहीं है।
  • आप ख़ुद देखिए, पश्चिम बंगाल कॉन्ग्रेस के नेता लगातार बोल रहे हैं कि बंगाल में अराजकता है, भ्रष्टाचारियों और गुंडों का राज है, लेकिन दिल्ली में मिस्टर वाड्रा के साले साहब दीदी धुन में मस्त हैं। आज पश्चिम बंगाल में अजीब सी स्थिति बन गई है। यहाँ की सरकार देशभर से आए ऐसे लोगों का स्वागत करती है जिनपर गंभीर आरोप हैं। यहाँ की सरकार घुसपैठियों का भी स्वागत करती है लेकिन दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल, भाजपा के नेताओं को रोका जाता है
  • अब आपके साथ भाजपा है और संकल्प गुंडों और सिंडिकेट पश्चिम बंगाल की मुक्ति का है। देश में लोकतंत्र है, जो पश्चिम बंगाल पर भी लागू होता है। बीजेपी का कार्यकर्ता धमकियों से नहीं डरता। अगर हिंसा से बीजेपी के कार्यकर्ता डर जाते तो 2 सांसदों वाली पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार ना बना पाती और देश के अधिकतर राज्यों में सरकार में ना होती।
  • हाल में हुए पंचायत के चुनाव में पश्चिम बंगाल की जनता ने ट्रेलर दिखा दिया है। उस हिंसा की पराकाष्ठा कर दी गई थी, बूथ के बूथ लूट लिए गए थे, लेकिन फिर भी जनता ने भाजपा के प्रत्याशियों को भारी संख्या में जिताया। मैं पश्चिम बंगाल की जनता को भी कहना चाहता हूँ, यहाँ के हर युवा साथी को आश्वस्त करना चाहता हूँ, कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपको अपने हक़ का इस्तेमाल करने से कोई ताक़त रोक नहीं पाएगी।
  • लोकसभा चुनाव की व्यवस्था देश के चुनाव आयोग के नेतृत्व में होगी और सुरक्षा और निष्पक्षता की पूरी गारंटी देने का प्रयास होगा। इस बार भी आपका एक वोट, केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली, मज़बूत सरकार बनाने में मदद करेगा।
  • ये पूर्ण बहुमत वाली सरकार की ही ताक़त है, जिससे देश के विकास को इतनी गति मिल रही है। दशकों से अटके हुए काम पूरे किए जा रहे हैं। आप सोचिए, साढ़े 4 वर्ष पहले अगर आपने एक मजबूत सरकार के लिए वोट नहीं दिया होता तो, भारत-बांग्लादेश सीमा विवाद आज भी नहीं सुलझ पाता
  • आज यहाँ जलपाईगुड़ी में, मैं देश से जुड़े एक महत्वपूर्ण विषय पर भी अपनी बात रखना चाहता हूँ। ये विषय महिला सशक्तिकरण, महिलाओं को अवसरों की समानता और महिलाओं के न्याय का है, ये विषय तीन तलाक़ का है। महिला अधिकारों पर झूठ बोलने वाली कॉन्ग्रेस ने अपनी असली सच्चाई भी देश के सामने रख दी है। तुष्टिकरण के लिए कॉन्ग्रेस किस हद तक जा सकती है, ये भी उसने कल फिर बता दिया है। कॉन्ग्रेस ने अब खुलकर कह दिया है कि वो तीन तलाक़ पर बन रहे कानून का विरोध करती है
  • कॉन्ग्रेस ने फिर दिखा दिया है कि उसे सुप्रीम कोर्ट की परवाह नहीं है, जो तुरंत तीन तलाक़ को असंवैधानिक घोषित कर चुका है। राजीव गाँधी के समय, शाह बानो केस में कॉन्ग्रेस ने जो गलती की थी, अब वही गुनाह उसने कर दिया है। वो भूल गई है कि तीन तलाक़ से पीड़ित मुसलिम महिलाओं को कितने बुरे दौर से गुज़रना होता है, कितने संकटों से गुज़रना होता है।
  • यहाँ पश्चिम बंगाल की भी अनेक बहनों को इस तरह के अत्याचार से गुज़रना पड़ा है। वो बरसों से तीन तलाक़ के ख़िलाफ़ क़ानून की माँग कर रहीं थीं, जिसे हमारी सरकार पूरा करने का प्रयास कर रही है। लेकिन, तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद से गुज़रने वाली कॉन्ग्रेस ने, न सिर्फ़ तीन तलाक़ क़ानून को संसद में रोका, बल्कि उसे अब ख़त्म करने की भी बात करने लगी है।
  • ये लोग कुछ भी बोलें, मैं देश की सभी मुस्लिम बहनों-बेटियों को ये भरोसा देना चाहता हूँ कि तीन तलाक़ क़ानून को हटने नहीं दिया जाएगा। बीजेपी, महिलाओं के अधिकार के लिए महिलाओं के न्याय के लिए, पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा ‘श्री विजयपुरम’, मोदी सरकार ने बदला नाम: चोल साम्राज्य का इस जगह से रहा है गहरा नाता

केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर 'श्री विजयपुरम' कर दिया है।

हरियाणा के सरकारी स्कूल में हिन्दू लड़कियों को पहनाया हिजाब, भड़के ग्रामीणों ने किया विरोध: प्रिंसिपल ने माँगी माफी, बोलीं- ईद का था कार्यक्रम

हरियाणा के एक सरकारी स्कूल में हिन्दू लड़कियों को हिजाब पहनाया गया। इस पर बवाल हुआ तो प्रिंसिपल ने माफी माँग ली।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -