Friday, April 26, 2024
Homeविचारसुशांत सिंह राजपूत मामले के बाद बेनकाब हुआ बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन: नशे में...

सुशांत सिंह राजपूत मामले के बाद बेनकाब हुआ बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन: नशे में डूबे फिल्म जगत का कुछ ऐसा है इतिहास

मुंबई को भारत की रिटेल ड्रग्स कैपिटल भी कहा जाने लगा है, क्योंकि साल 2020 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक अधिकारी के अनुमान के अनुसार मुंबई और उसके आसपास हर माह लगभग 500 किलोग्राम मारिजुआना की खपत होती है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अभी कुछ दिन पहले मुंबई की एक रेव पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल का भंडाफोड़ किया है, जिसमें बॉलीवुड ऐक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल थे। बॉलीवुड और ड्रग्स के बीच बहुत पुराना रिश्ता है। समय-समय पर ये रिश्ते सामने आते रहे हैं और मीडिया में सुर्खियाँ बनते रहे हैं। आर्यन खान और उनके साथियों की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी से पहले ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मृत्यु ने बॉलीवुड की काफी किरकिरी करवाई थी। इसी मामले के बाद बॉलीवुड में नशे के फैले जाल की कड़ियाँ एक दूसरे से जुड़ती चली गईं।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून 2020 में असामयिक मृत्यु के मामले में शुरुआती जाँच करने वाली बिहार पुलिस के तत्कालीन DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने मुंबई पुलिस द्वारा सहयोग न मिलने का आरोप लगाया था। इसी उठापटक के बाद इस चर्चित मामले की जाँच CBI को सौंप दी गई थी। सीबीआई के साथ इस जाँच में NCB भी सहयोगी की भूमिका में है। जाँच की शुरुआत में सुशांत के पूर्व नौकर नीरज ने सुशांत सिंह को कभी-कभी गाँजा आदि का सेवन करने वाला बताया था।

बाद में सुशांत सिंह राजपूत के साथी सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया गया था। सिद्धार्थ पिठानी पर आरोप है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स खरीदने में मदद की। इस मामले में सुशांत की प्रेमिका बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को भी आरोपी बनाया गया था। NCB ने कुछ व्हाट्सएप चैट के आधार पर जाँच की शुरुआत की थी। इस मामले में रिया चक्रवर्ती का भाई शोविक भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सितम्बर 2020 में बॉम्बे हाईकोर्ट में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत का विरोध करते हुए दाखिल एफिडेविट में कहा था कि वो ड्रग सिंडिकेट के सक्रिय सदस्य हैं। एनसीबी ने अपने आरोपों के समर्थन में पक्के सबूत होने की बात भी कही थी, जिसके अनुसार रिया चक्रवर्ती ने ड्रग तस्करों को पैसे पहुँचाए थे। वॉट्सऐप चैट के अलावा मोबाइल, लैपटॉप और हार्ड डिस्क रिकॉर्ड का हवाला देते हुए NCB ने दावा किया था कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ना केवल ड्रग्स का सौदा करती रही थी, बल्कि इस अवैध कारोबार को फाइनेंस भी करती रही हैं।

इसी बीच नवम्बर 2020 में NCB ने ड्रग्स पैडलर्स से मिली ख़ुफ़िया जानकारी के बाद छापेमारी कर के कॉमेडियन भारती सिंह के अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा स्थित घरों में छापेमारी कर के 86.5 ग्राम गाँजा बरामद किया था। इसके बाद NCB ने भारती और उनके पति हर्ष को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले एनसीबी ने 9 नवंबर को अभिनेता अर्जुन रामपाल के भी घर छापेमारी की थी और प्रतिबंधित दवाएं बरामद की थी। इसी बरामदगी के सिलसिले में अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला को एनसीबी ने समन भेजा था। इस से पहले एनसीबी ने गैब्रिएला के भाई अगिसियालोस को उनके घर ड्रग्स मिलने के बाद गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण में अभी तक अर्जुन रामपाल को क्लीन चिट नहीं मिल पाई है।

सितम्बर 2020 में NCB द्वारा गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर करमजीत (KJ) ने स्वीकार किया था कि उसने अभिनेत्री सारा अली खान के घर दो बार कूरियर के जरिए ड्रग्स पहुँचाया था, जबकि एक अन्य अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने 4 बार अपनी गाड़ी में ही करमजीत से ड्रग्स लिया था। इस खुलासे के बाद एनसीबी ने सारा और श्रद्धा को समन जारी किया था। बॉलीवुड के कलाकारों तक ड्रग्स पहुँचाने वाले करमजीत को पकड़ना इतना आसान नहीं था। उस तक पहुँचने से क्रमशः करण अरोड़ा, अब्बास लखानी, जैद विलात्रा, बासित परिहार, शौविक च्रकवर्ती, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, सूर्यदीप, दीपेश, कैजान इब्राहिम को पकड़ा गया और इस प्रकार NCB की टीम करमजीत सिंह आनंद तक पहुँच पाई, जिसने बाद में अनुज केशवानी, अंकुर अरेंजा, ड्वैन और क्रिस कोस्टा के नामों का खुलासा किया।

मुंबई को भारत की रिटेल ड्रग्स कैपिटल भी कहा जाने लगा है, क्योंकि साल 2020 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक अधिकारी के अनुमान के अनुसार मुंबई और उसके आसपास हर माह लगभग 500 किलोग्राम मारिजुआना की खपत होती है। इस कारण ड्रग माफिया लगभग 500 करोड़ रुपये प्रतिमाह का कारोबार करते हैं। ड्रग्स की खरीद अफगानिस्तान और ईरान जैसे देशों से होती है और सप्लाई सड़क मार्ग से भारत के विभिन्न हिस्सों में।

बॉलीवुड में ड्रग्स कोई नई समस्या नहीं है। इस से पहले ड्रग्स से संबंधित मामलों में संजय दत्त, कंगना रनौत, फरदीन खान, प्रतीक बब्बर आदि के भी नाम आ चुके हैं। अभिनेता संजय दत्त को ड्रग्स रखने के केस में 1982 में 5 महीनों की जेल हुई थी। ड्रग्स की लत से उनकी हालत खराब हो गई थी और उनके पिता सुनील दत्त ने अमेरिका के रिहैब सेंटर में उनका स्पेशल ट्रीटमेंट करवाया था। वहीं, रणबीर कपूर ने खुद माना था कि उन्हें “गाँजा” पीने की आदत हो गयी थी। रियल लुक लाने के लिए उन्होंने इसका प्रयोग अपनी फिल्म रॉकस्टार के लिए भी किया था।

बॉलीवुड के एक अन्य कलाकार फरदीन खान वर्ष 2001 में कोकीन रखने के अपराध में NCB द्वारा हिरासत में लिए गए थे। उस समय उनके पिता फ़िरोज़ खान ने भी माना था कि फरदीन अपने दोस्तों के साथ कभी कभार ड्रग्स ले लेता है। फरदीन खान की कार से 9 ग्राम कोकीन बरामद किया गया था। बाद में 10 मई 2012 को फरदीन खान 20,000 रुपये के बेल बॉन्ड पर छोड़े गए थे। इसके अलावा अभिनेत्री मनीषा कोईराला, सुजैन खान का भी नाम बॉलीवुड से जुड़े ड्रग्स की लत वालों में से आता रहा।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

स्त्री धन पर सिर्फ पत्नी का हक, पति या सुसराल वालों का नहीं: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, शख्स से कहा- बीवी को देने पड़ेंगे...

सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में साफ कहा है कि महिला का स्त्रीधन उसकी पूर्ण संपत्ति है. जिसे अपनी मर्जी से खर्च करने का उसे पूरा अधिकार है। इस स्त्री धन में पति कभी भी साझीदार या हिस्सेदार नहीं बन सकता।

PM मोदी को कभी ‘नर्वस’ तो कभी ‘डरा हुआ’ कहकर उछल रहे राहुल गाँधी… 7 दिन में नहीं कर पाए उनसे आधी भी रैली,...

कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी अब सम्पत्ति बँटवारे को पीछे छोड़ पीएम मोदी को निशाना बनाने में जुटे हैं, एक रैली में उन्होंने मोदी को नर्वस बताया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe