बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। खान ग्रुप की नकली देशभक्ति से हर कोई भली भाँति अवगत है। आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के प्रमोशन के लिए अमीर खान की देशभक्ति जाग उठी, फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया खासकर X पर #BoycottAamirKhan और #BoycottSitareZameenPar ट्रेंड्स ने जोर पकड़ा।
आमिर पर पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल 2025) और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर (7 मई 2025) पर चुप्पी साधने का आरोप है। X यूजर्स ने इसे उनकी ‘नकली देशभक्ति’ का सबूत बताया, खासकर जब उन्होंने फिल्म के प्रचार के समय देशभक्ति का प्रदर्शन किया।
इसके अलावा, उनके पुराने विवाद- 2015 का ‘असहिष्णुता’ बयान, फिल्म PK में हिंदू प्रथाओं पर कथित व्यंग्य, और तुर्की-चीन से संबंध- ने जनता का गुस्सा और बढ़ाया। यह लेख आमिर खान की कथित ‘नकली देशभक्ति‘ और हिंदू विरोधी छवि को समय रेखा के साथ उजागर करता है।
22 अप्रैल 2025: पहलगाम आतंकी हमला और आमिर की चुप्पी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टीआरएफ ने पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें 26 लोग मारे गए। इसने देश में गुस्सा पैदा किया, और कई बॉलीवुड सितारों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी।
आमिर ने 15 दिन बाद, 7 मई 2025 को एबीपी शिखर सम्मेलन में कहा, “हमें यकीन है कि पीएम मोदी जी इस पर जरूर कुछ करेंगे। लोगों को न्याय मिलना चाहिए।” X यूजर्स ने इसे देर से दी गई प्रतिक्रिया माना और उनकी चुप्पी को ये कहते हुए ‘असंवेदनशील’ करार दिया कि “भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय आमिर ने सेना के लिए एक भी ट्वीट नहीं किया।”
7 मई 2025: ऑपरेशन सिंदूर और आमिर की खामोशी
भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। कई सितारों ने सेना की तारीफ की। आमिर ने इस दौरान कोई पोस्ट या बयान नहीं दिया। X यूजर्स ने इसे उनकी ‘देश विरोधी’ मानसिकता से जोड़ा।
12 मई 2025: देर से पोस्ट और “नकली देशभक्ति”
पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद, आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया: ‘ऑपरेशन सिंदूर के हीरोज को सलाम। हमारे सशस्त्र बलों की हिम्मत और बहादुरी के लिए आभार। पीएम मोदी को उनकी लीडरशिप के लिए धन्यवाद।’
X यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘नकली देशभक्ति’ और फिल्म प्रचार का हथकंडा बताया। एक यूजर ने लिखा, “सुबह हो गई? ट्रेलर रिलीज के साथ ही ट्रोल होना शुरू हो गया। लोग उनकी चुप्पी को भुला नहीं रहे।”
#BoycottSitareZameenPar और #BoycottAamirKhan ट्रेंड्स चले। यूजर्स ने आमिर की चुप्पी, पुराने विवाद (PK, असहिष्णुता बयान), और तुर्की-पाकिस्तान से कथित संबंधों को आधार बनाया।
एक यूजर ने लिखा, “देश पर इतना बड़ा आतंकी हमला हुआ और आमिर चुप रहे। अब फिल्म रिलीज होने वाली है, तो देशभक्ति दिखा रहे हैं।”
2014: PK में हिंदू धर्म का कथित अपमान
आमिर खान की फिल्म PK ने मूर्ति पूजा और हिंदू बाबाओं पर व्यंग्य किया। डायलॉग जैसे ‘कौन हिंदू, कौन मुसलमान, थप्पा किधर है दिखा’ को हिंदू समुदाय ने अपमानजनक माना। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने फिल्म को “हिंदू विरोधी” करार दिया। #BoycottPK ट्रेंड चला, लेकिन फिल्म ने 600 करोड़ से अधिक कमाई की।
2015: “असहिष्णुता” बयान
रामनाथ गोयनका अवार्ड्स में आमिर ने भारत में ‘बढ़ती असहिष्णुता’ की बात की, यह कहते हुए कि उनकी पत्नी किरण राव ने देश छोड़ने की सोची थी। यह बयान दादरी हत्याकांड के समय आया।
इस पर बीजेपी और हिंदू संगठनों ने इसे ‘देश को बदनाम करने की साजिश’ बताया। हिंदू महासभा ने आमिर को ‘पाकिस्तान जाने’ की सलाह दी और देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। #BoycottAamirKhan ट्रेंड शुरू हुआ।
2020: तुर्की और चीन से कथित संबंध
RSS की पत्रिका ने आमिर को ‘चीन का पसंदीदा खान’ कहा, उनकी फिल्म दंगल की चीन में सफलता और वीवो के ब्रांड एम्बेसडर होने पर सवाल उठाए। तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात को ‘पाकिस्तान समर्थक’ तुर्की से संबंध के रूप में देखा गया।
RSS ने इसे ‘भारत के दुश्मनों से दोस्ती’ बताया। एक बार फिर #BoycottAamirKhan ट्रेंड को बल मिला। आमिर ने इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया।
2021: सीएट टायर विज्ञापन विवाद
आमिर के सीएट टायर विज्ञापन में बच्चों को सड़कों पर पटाखे न जलाने की सलाह दी गई, जिसे दिवाली की परंपरा का अपमान माना गया। इसके बाद #BoycottCeat और #BoycottAamirKhan ट्रेंड्स चले।
X यूजर्स ने आमिर पर हिंदू त्योहारों को निशाना बनाने और अपने धर्म के मुद्दों पर चुप रहने का आरोप लगाया। इस पर आमिर ने कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।
आमिर खान की नकली देशभक्ति का पर्दाफाश
आमिर खान की देशभक्ति पर सवाल उठने के पीछे कई कारण हैं। जैसे कि सही समय पर चुप्पी, प्रचार में बोलना। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर जैसे राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर आमिर की चुप्पी, और फिर फिल्म प्रचार के समय देशभक्ति दिखाने को जनता ने ढोंग माना। उनकी 12 मई की पोस्ट को ‘नकली देशभक्ति’ का सबूत बताया गया।
इसके अलावा पिछले विवादों का बोझ भी कम नहीं है। PK, असहिष्णुता बयान, सीएट विज्ञापन, और तुर्की-चीन से कथित संबंधों ने उनकी छवि को ‘हिंदू विरोधी’ और ‘देश विरोधी’ बनाया। X यूजर्स ने इन्हें बार-बार उठाकर बॉयकॉट को हवा दी।
संवेदनशील समय में आमिर का फिल्म प्रमोशन करना भी एक कारण है। ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर ऐसे समय में रिलीज हुआ, जब भारत-पाक तनाव चरम पर था। इसे असंवेदनशील माना गया।
इसके साथ साथ लोगों में बॉलीवुड के खिलाफ सामान्य गुस्सा भी बना हुआ है। X पर आमिर के साथ-साथ शाहरुख और सलमान जैसे कलाकारों को भी निशाना बनाया गया, जो बॉलीवुड को ‘पाकिस्तान समर्थक’ या ‘हिंदू विरोधी’ मानने वाली भावना का हिस्सा है।