सोशल मीडिया एप्लीकेशन टिक-टॉक (TikTok) पर एसिड अटैक का महिमामंडन करने में फैजल सिद्दीकी का साथ देने वाली मेकअप आर्टिस्ट के खिलाफ भी शिकायत दर्ज किया गया है। एडवोकेट चाँदनी शाह ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।
बता दें कि फैजल ने इस तरह के वीडियो से ये दिखाने की कोशिश की कि अगर कोई महिला आपको रिजेक्ट करती है तो आप उस पर एसिड अटैक कर के इसका बदला लो, जो कि बेहद ही घृणित अपराध है। फैजल के साथ वीडियो में नजर आने वाली लड़की का नाम आलिया हामिदी बताया जा रहा है।
Filed a complaint against the female make up artist in the tiktok video of #FaizalSiddique for promoting hate crime of throwing acid as revenge. She is known as Faby_makeupartist on her social media handles. #BanTikTokInIndia @MumbaiPolice pic.twitter.com/RvNiXea1wW
— Adv. Chandni Shah (@adv_chandnishah) May 19, 2020
एडवोकेट चाँदनी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, “बदला लेने के लिए एसिड फेंकने के घृणित अपराध को बढ़ावा देने के लिए फैजल सिद्दीकी के tiktok वीडियो में महिला मेकअप कलाकार के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। वह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर Faby_makeupartist के रूप में जानी जाती है।”
वकील चाँदनी ने अपने ट्वीट के साथ एफआईआर की कॉपी भी शेयर की है। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि फिर वापस ले लेना केस, ठीक है। इसका जवाब देते हुए चाँदनी कहा, “मैं वापस लेने के लिए भी कुछ कर रही हूँ। आपसे तो उतना भी नहीं हो रहा। तो पहले आप कितने पानी में हैं, वो भी देखना सीख लीजिए।”
गौरतलब है कि फैजल सिद्दीकी का अकाउंट बैन कर दिया गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्विटर पर इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय को टिक-टॉक (TikTok) की तरफ से सूचित किया गया है कि फैजल सिद्दीकी का अकाउंट सस्पेंड हो गया है। इसके बाद दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा समेत अन्य लोगों ने भी रेखा शर्मा को धन्यवाद दिया।
बता दें कि वायरल वीडियो में फैज़ल लड़की से कहता है- “उसने तुम्हें छोड़ दिया, जिसके लिए तुमने मुझे छोड़ा था?” इसके बाद लड़की के चेहरे पर एक लिक्विड फेंका जाता है और उसका चेहरा पूरा जल जाता है। उसने एसिड अटैक को प्रमोट किया था। इस मामले में फैजल सिद्दीकी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। वकील अभिषेक राजपूत ने एफआईआर की कॉपी ट्विटर पर शेयर की थी। एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने भी फैज़ल पर निशाना साधा था।
उल्लेखनीय है कि फैजल सिद्दीकी ने दीपिका पादुकोण की फ़िल्म ‘छपाक’ का समर्थन किया था, जिसमें एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं की व्यथा दिखाने का दावा किया गया था। दीपिका फिल्म के प्रमोशन के लिए जेएनयू गई थीं, इसीलिए फैजल ने ऐसा किया था। दीपिका ने भी एसिड अटैक को लेकर लोगों को वीडियो बनाने की सलाह दी थी, जिसके बाद उनकी आलोचना हुई थी। उनके टिक-टॉक चैलेन्ज को लोगों ने एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं के दर्द का मजाक बताया था।