आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में बुधवार (मार्च 3, 2021) को निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू से जुड़े 22 जगहों पर छापेमारी की। जिसके बाद लिबरलों का सोशल मीडिया पर मेल्टडाउन शुरू हो गया है।
Income Tax raids underway at the properties of film director Anurag Kashyap and actor Taapsee Pannu in Mumbai: Income Tax Department
— ANI (@ANI) March 3, 2021
लिबरलों का मेल्टडाउन शुरू
‘नीरा राडिया टेप’ मामले में चर्चित पत्रकार वीर सांघवी ने कहा कि यह सरकार की ओर से अपने ही लोगों के खिलाफ प्रतिशोध का कार्य है। उन्होंने लिखा, “कुछ बिंदु पर, यह रणनीति काम करना बंद कर देगी। लोग डरेंगे नहीं। वे अब भी सच बोलेंगे। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू आयकर छापे का सामना कर रहे हैं।”
सीरियल फर्जी न्यूज पेडलर मोहम्मद जुबैर ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए कहा कि अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू जैसे ‘निर्दोष लोगों’ को परेशान करने के लिए भारत सरकार के इशारे पर सीबीआई का राजनीतिकरण हो रहा है। उसने लिखा, “सीबीआई का राजनीतिकरण, इसका दुरुपयोग, निर्दोष लोगों को परेशान करना… आपको इसके लिए भारत के लोगों को जवाब देना होगा: श्री नरेंद्र मोदी (2013)।”
‘एक्टिविस्ट’ और वकील प्रशांत भूषण भी इस मामले में पीछे नहीं रहे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू आयकर छापे का सामना कर रहे हैं। बीजेपी की एक टीम उन लोगों को परेशान करने, डराने और चुप कराने के लिए काम करती है जो उनके इशारे पर नहीं चलते हैं। भारत ने कभी भी आईटी विभाग, ईडी, एनआईए, पुलिस इत्यादि के ऐसे दुर्भावनापूर्ण उपयोग को नहीं देखा है।”
‘पत्रकार’ ट्रोल स्वाति चतुर्वेदी और सबा नकवी ने मोदी सरकार पर निशाना साधने के लिए वन लाइनर्स का सहारा लिया। स्वाति चतुर्वेदी ने लिखा, “So predictable” यानी कि उनके कहने का मतलब यह था कि यह तो पहले से ही पता था। वहीं सबा नकवी का भी लगभग ऐसा ही मानना था। उन्होंने लिखा, “मैं हैरान क्यों नहीं हूँ।”
एक अन्य ‘दूरदर्शी’ पत्रकार ने दावा किया, “ये तो होना ही था।”
गौरतलब है कि मुंबई में बॉलीवुड की कुछ बड़ी हस्तियों के घर बुधवार (मार्च 3, 2021) को इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट का छापा पड़ा है। इनमें एक्ट्रेस तापसी पन्नू, निर्माता अनुराग कश्यप, विकास बहल और मधु मंटेना शामिल हैं। इन पर टैक्स चोरी का आरोप है। शहर में 22 जगह कार्रवाई की जा रही है।
मधु मंटेना की टैंलेट मैनेजमेंट कंपनी Kwaan के दफ्तर पर भी आयकर अधिकारी पहुँचे हैं। यह सभी फैंटम फिल्म्स से जुडे हैं। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को फैंटम फिल्म्स कंपनी के कामकाज और लेनदेन में गड़बड़ी का शक है।