पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव होने से पहले बयानों पर पलटवार होने शुरू हो गए हैं। इस बीच ममता बनर्जी की भी एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में उन्होंने प्रधानमंत्री के बंगाली बोलने पर जवाब दिया है और अपने हिडेन टैलेंट से पर्दा उठाते हुए कहा है कि उन्हें तमाम तरह की भाषाएँ आती हैं लेकिन उन्होंने कभी इसे बताना जरूरी नहीं समझा।
दरअसल, पीएम मोदी ने इस रविवार को अपने मन की बात में एक बंगाली में पंक्ति कही थी। इसके बाद ममता बनर्जी ने मंगलवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई भाषाएँ जानने का दावा किया। उन्होंने कहा,
“मैं गुजराती बोल सकती हूँ। जब मैं वियतनाम गई थी तो मैंने वियतनामी सीखी थी। मुझे रूस तीन बार जाने के बाद थोड़ी-थोड़ी रूस भाषा भी आती है। मैं नागालैंड की भाषा जानती हूँ, वहाँ मैंने लंबे समय काम किया। मुझे मणिपुरी आती है, आसामी आती है, ओडिया, पंजाबी, मराठा, बंगला भी पता है। मैं हिंदी, उर्दू, गोरखा, नेपाली भी जानती हूँ, लेकिन मैंने कभी ये सब दर्शाया नहीं।”
Advertisement
— Gourab Ganguly (@GourabGanguly16) December 3, 2020
Nabana Language class.
Student interested in multilingualism kindly join tution class of professor Hon’ble Mamata Banerjee. https://t.co/EYX3BPow87
अब ममता बनर्जी की यह वीडियो वायरल हो रही है। लोग इस वीडियो को लेकर तंज कस रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि ममता बनर्जी अपने ऑफिस नबना में ट्यूशन की क्लास दे सकती हैं।
Job interview for a translator’s job? 😂pic.twitter.com/6oOrFCHLNH
— Vasudha (@WordsSlay) December 3, 2020
If you’re looking for a multilingual translator, your search ends here ! pic.twitter.com/RseoccF0Ye
— Rishi Bagree (@rishibagree) December 3, 2020
कुछ अन्य इसे मीम की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। इन यूजर्स का कहना है कि ममता बनर्जी का बयान ऐसा लग रहा है जैसे वह ट्रांस्लेटर की जॉब माँग रही हों।
Here, our CM @Naveen_Odisha babu, doesn’t know Odia . But, she knows so much languages, including Odia.
— Omprakas Pattanaik ଓମପ୍ରକାଶ ପଟ୍ଟନାୟକ (@omprakas1947) December 3, 2020
@MamataOfficial didi- Legend . 😂 https://t.co/OOeqNZ47HW
एक ओडिशा का यूजर इस वीडियो को देख हैरान होता है कि उनके खुद के मुख्यमंत्री को ओडिया नहीं आती लेकिन ममता बनर्जी को इतनी सारी भाषाएँ आती हैं और साथ में ओडिया भी। वह लिखता हैं, “यहाँ हमारे मुख्यमंत्री नवीन बाबू हैं जो ओडिया भी नहीं जानते, लेकिन इन्हें ओडिया समेत इतनी भाषाएँ आती हैं। लेजेंड ममता दीदी।”
If you’re looking for a multilingual translator, your search ends here ! pic.twitter.com/RseoccF0Ye
— Rishi Bagree (@rishibagree) December 3, 2020
कुछ यूजर्स ने उन्हें बहुभाषी अनुवादक की नौकरी के लिए अप्लाई करने को भी कहा। किसी ने उनकी इस खासियत को जानकर बाहुबली फिल्म के कैरेक्टर कालकेय का वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “आमी किलिकी भाषा जानी (मैं कालकेय की भाषा जानती हूँ।)”
Aami Kiliki language jaani pic.twitter.com/7uB0pU3AXw
— ಅಂಧ ಬಕ್ತ🚩🇮🇳 (@SavageHumour) December 3, 2020
बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का उल्लेख करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि जब पब्लिक स्पीच देते हैं तब टेलीप्रॉम्पटर पर सब लिखा रहता है। आप बस पढ़ते हैं। जनता को वो देखने को नहीं मिलता। कुछ ही लोग उसे देख पाते हैं। पहले ऐसा यूएसए और यूके में होता था। अब हम ये तकनीक भारत में भी देख रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पलटवार करने के चक्कर में बंगाल सीएम का दिया गया बयान अब लोगों के लिए मजाक बन गया है। लेकिन देखने वाली बात यह है कि भाषा को लेकर वह पहली बार हँसी की पात्र नहीं बनी है। इससे पहले वह Kaa Kaa chi chi chi chi chi chi स्लोगन के कारण भी ट्रोल हुई थीं।