Tuesday, September 17, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'औरतें काम पर जा रहीं, इसलिए बढ़ रहा तलाक': क्रिकेटर से मौलवी बने सईद...

‘औरतें काम पर जा रहीं, इसलिए बढ़ रहा तलाक’: क्रिकेटर से मौलवी बने सईद अनवर का Video वायरल, कभी कहा था क्रिकेट वर्ल्ड कप लोगों को मुस्लिम बनाने का जरिया

सईद अनवर ने इस वीडियो में दावा किया कि यूरोप में महिलाओं को इसलिए काम करना पड़ रहा है क्योंकि उनके हालात खराब हैं।

पूर्व क्रिकेटर और अब मौलाना बने सईद अनवर ने कहा है कि जब से ऑस्ट्रेलिया में औरतों ने काम पर जाना चालू किया है, तब से हालात खराब हो गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान में बढ़ते तलाक का ठीकरा महिलाओं के काम करने पर फोड़ा है। सईद अनवर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

इस वीडियो में सईद अनवर कहते हैं, “मैं पूरी दुनिया घूम कर आ रहा हूँ। युवा रो रहे हैं, घरवाले जलील हो रहे हैं, मियाँ-बीवी में लड़ाइयाँ हो रही हैं। इतना हालात खराब हो गए हैं कि उन्होंने महिलाओं को कमाई पर लगा दिया है। मुझे ऑस्ट्रेलिया की एक मेयर ने कहा कि इतना डिप्रेशन क्यों है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने मुझसे पूछा कि हमारे हालात कैसे सही हों।”

आगे सईद अनवर ने कहा, “मुझे ऑस्ट्रेलिया के मेयर ने बताया कि जबसे हमें औरतों को कमाई पर लगाया तबसे हमारा सब बर्बाद हो गया, हमारे इतने हालात खराब हो गए कि औरतें भी कमाई कर रही हैं। पाकिस्तान में जबसे औरतें कमाई करने लगी हैं तब से तलाक के मामले 30% बढ़ गए हैं।”

सईद अनवर ने इस वीडियो में दावा किया कि यूरोप में महिलाओं को इसलिए काम करना पड़ रहा है क्योंकि उनके हालात खराब हैं। असल में इस्लामी देशों को छोड़ कर सब जगह महिलाओं की कामकाज में भागीदारी बढ़ रही है, ऐसे सईद अनवर अपनी इस्लामी कट्टरपंथी सोच बता रहे हैं।

इससे पहले भी सईद अनवर इस्लाम के प्रचार के लिए कई विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने बताया था कि क्रिकेटर हाशिम अमला एक हिन्दू परिवार का इस्लाम में धर्मांतरण करवा चुके हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप को धर्मांतरण का एक जरिया बताया था।

उन्होंने कहा, “विश्व कप में कई लोग इस्लाम कबूल कर रहे हैं। अल्लाह ने वर्ल्ड कप को मोहरा बना रखा है। हाशिम अमला एक शानदार क्रिकेटर हैं। उसने कितने लोगों को कलाम पढ़ाया। एक पूरा हिन्दू खानदान मुस्लिम बन गया। मोहम्मद यूसुफ कई लोगों का जरिया बना। आप में अल्लाह ने बहुत टैलेंट दिया है। जो करना है करो, कारोबार करो, हुकूमत करो। अल्लाह को साथ ले लो और नबी का काम अपना काम बना लो।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

शराब घोटाले में जिसका ED के सामने लिया नाम, उसे ही बना दिया दिल्ली का CM: वामपंथन आतिशी के माता-पिता रहे हैं आतंकी अफजल...

दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अप्रैल, 2024 में कोर्ट को बताया था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आतिशी का नाम लिया है।

‘राहुल गाँधी के स्टाफ पास पत्रकार का फोन छीनने का अधिकार नहीं’: इंडिया टुडे के रोहित शर्मा से बदसलूकी पर अमेरिकी प्रेस क्लब सख्त,...

अमेरिका में राहुल गाँधी के कार्यक्रम से पहले इंडिया टुडे के पत्रकार रोहित शर्मा के साथ हुई मारपीट पर NPC ने पर एक बयान जारी किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -