राजस्थान के जालौर में दलित छात्र की मौत के बाद राजनीति गरमाई हुई है। जालोर का सुराणा गाँव इस समय राजनीतिक अड्डा बनता जा रहा है। इस बीच कॉन्ग्रेस के राजस्थान चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के दलित परिवार से मुलाकात के दौरान बोतल से पानी पीने पर सोशल मीडिया पर नया विवाद खड़ा हो गया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है। जिसमें कॉन्ग्रेस के राजस्थान चीफ दलित परिवार के घर पानी पीने के लिए बिसलेरी की बोतल का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी पूर्व विधायक गोलमा देवी ने भी पीड़ित के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान कहा जा रहा है कि गोलमा देवी ने घर के लोटे से ही पानी पिया। जिसके बाद दोनों नेताओं के फोटो की तुलना करते हुए सोशल मीडिया पर टिप्पणियाँ की जा रही है। इस फोटो के वायरल होने के बाद शोक-भेंट ने अब सोशल मीडिया पर नए विवाद को जन्म दे दिया है। सोशल मीडिया पर प्रदेश कॉन्ग्रेस अध्यक्ष की खूब किरकिरी हुई है।
बता दें कि वायरल तस्वीर में जहाँ कॉन्ग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पास में रखी हुई बिसलेरी पानी की बोतल दिखाई दे रही है, वहीं दूसरी ओर गोलमा देवी के आगे रखा पानी के लोटे की तस्वीरें वायरल हो रही है। लोग डोटासरा की सोशल मीडिया पर खिंचाई कर रहे हैं और गोलमा देवी की खूब तारीफ हो रही है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने डोटासरा को धोया
ट्विटर पर महेंद्र कुमार शर्मा नामक यूजर ने उनकी फोटो को साझा करते हुए लिखा, “पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर की बोतल से पानी पिया तो गोविन्द सिंह डोटासरा और छैलू सिंह में क्या फर्क रह गया। आखिर लड़ाई तो साझे पानी की है….?”
राजस्थान पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा,इन्द्र मेघवाल के घर मिलने गये।
— MAHENDRA KUMAR SHARMA (@Mahendra_SFI_RJ) August 16, 2022
पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर की बोतल से पानी पिया तो गोविन्द सिंह डोटासर और छैलू सिंह में क्या फर्क रह गया। आखिर लड़ाई तो सांझे पानी की है ….? pic.twitter.com/mqXR0JQb6N
राजस्थान PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा इन्द्र मेघवाल के घर मिलने गए पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर की बोतल से पानी पिया तो गोविन्द सिंह डोटासरा और इंद्र के पिता छैलू सिंह में क्या फ़र्क रह गया आखिर लड़ाई तो सांझे पानी की है 😡😡😡😡😡…..❓❓ @News18India @ashokgehlot51 @DevprakasMeena pic.twitter.com/9w3o4luixQ
— RATIRAM MEENA (@ratiram43341027) August 17, 2022
इसी क्रम में रूप सिंह मीणा ने अपने एक ट्वीट में लिखा, “आखिर लड़ाई तो साझे पानी की है…? क्या सिर्फ वोट की राजनीति करने जाते हैं?”
राजस्थान सरकार के नुमाइंदे इन्द्र मेघवाल के घर मिलने जाते हैं पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर की बोतल से पानी पिते है गोविन्द सिंह डोटासरा और छैलू सिंह में क्या फ़र्क रह जाता है। आखिर लड़ाई तो सांझे पानी की है …..??
— Roopsingh Meena (@Roopsin47731255) August 17, 2022
क्या सिर्फ वोट की राजनीति करने जाते हैं?????@INCIndia@RahulGandhi pic.twitter.com/54HLQiaroo
इसके साथ-साथ आर पी सत्तावन नामक यूजर ने गोलमा देवी की भी फोटो शेयर की और लिखा, “गुलाम गिरी छोड़िए, फर्क समझिए… गोलमा देवी दलित के घर की मटकी का पानी पी सकती है, लेकिन गोविंद सिंह डोटासरा को दलित के घर जाने पर दुकान की बोतल का पानी चाहिए, क्योंकि दलित के घर का पानी पीने से वो अपवित्र हो जाएँगे। आपकी राय कुछ भी हो, लेकिन ये तस्वीरें तो यही बयान कर रही है।”
गुलाम गिरी छोड़िए, फर्क समझिए…
— Rp Sattawan (@Rp_Sattawan) August 16, 2022
गोलमा देवी दलित के घर की मटकी का पानी पी सकती है, लेकिन गोविंद सिंह डोटासरा को दलित के घर जाने पर दुकान की बोतल का पानी चाहिए, क्योंकि दलित के घर का पानी पीने से वो अपवित्र हो जाएंगे।
आपकी राय कुछ भी हो, लेकिन ये तस्वीरें तो यही बयां कर रही है। pic.twitter.com/ExoeLbOS6F
रामप्रसाद नांगल नाम के यूजर ने भी दोनों तस्वीरों को साझा किया और लिखा, “देखो कौन कहता है भेदभाव नहीं होता, हर जगह होता है।”
देखो कौन कहता है भेदभाव नहीं होता
— रामप्रसाद नांगल (@RamprasadMeena_) August 17, 2022
हर जगह होता है
एक और गोलमा देवी के आगे पानी का लोटा रखा है यानी दलित के घर का पानी पिया दुसरी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पुरी कांग्रेस दलित टीम है जिनके लिए बिसलेरी पानी की बोतल साथ है एक दलित के घर का पानी क्या गलत है pic.twitter.com/OWb6wj3f01
एक अन्य यूजर देसराज मीणा ने भी लिखा, “जालोर हत्या कांड, दोनो फोटो को थोड़ा गौर करके देखे, आपको इसमें जातिवाद साफ दिखाई दे रहा होगा।”
#जालोर_हत्या_कांड दोनो फोटो को थोड़ा गौर करके देखे , आपको इसमें जातिवाद साफ दिखाई दे रहा होगा, यहां गोलमा देवी जी🙏 दलित के घर का पानी पी रही है , जबकि कांग्रेस गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य के पास पानी की बोतल रखी है ❤️❤️
— Deshraj Meena (@Pacerpoint) August 17, 2022
अबी तक मामला साफ नहीं हैं, एक तरफ स्कूल के छोटे बच्चे कह pic.twitter.com/cMehK875DT
मनोज ओड़च नाम के यूजर ने इस मामले में ट्विटर पर लिखा, “तस्वीर में अन्तर साफ है कि सच्चा दलित हितैषी कौन है!”
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा है जो दलित के घर पानी नही पीते बोतल साथ लेकर चलते है! दूसरी तस्वीर में राजस्थान की राबड़ी देवी पूर्व मंत्री गोलमा देवी जी है जो सांसद डॉ.किरोड़ी लाल की धर्मपत्नी है! तस्वीर में अन्तर साफ है कि सच्चा दलित हितैषी कौन है ! pic.twitter.com/75MxQ5m7wI
— मनोज औड़च (@ManojMuradiya__) August 16, 2022