मशहूर गायक लकी अली के निधन की खबरों ने मंगलवार (मई 4, 2021) को सबको झकझोर दिया। कई लोग ट्वीट कर कहने लगे कि उनका इंतकाल कोविड 19 की चपेट में आने के बाद हुआ। हालाँकि, बुधवार (मई 5, 2021) को उनकी दोस्त नफीसा अली ने इस संबंध में सच्चाई बताई। लकी अली की मौत की खबरों को अफवाह करार देते हुए नफीसा अली ने कहा कि लकी पूरी तरह से ठीक हैं।
नफीसा अली ने ट्विटर पर लिखा, “लकी पूरी तरह से ठीक हैं और हम दोनों ने इसी दोपहर बात की है। वह अपने फार्म पर हैं, परिवार के साथ। कोई कोविड नहीं है और वह अपने बेहतर स्वास्थ्य में हैं।”
Lucky is totally well and we were chatting this afternoon. He is on his farm with his family . No Covid . In good health.
— Nafisa Ali Sodhi (@nafisaaliindia) May 4, 2021
एक्स्ट्रेस ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया, “मैंने लकी से कम से कम 2-3 बार दिन में बात की। वह ठीक हैं। उन्हें कोविड नहीं है। उनमें एंटीबॉडीज हैं। वह अपने म्यूजिक और कॉन्सर्ट प्लानिंग में व्यस्त हैं। हम दोनों वर्चुअल कॉन्सर्ट के बारे में बात भी कर रहे थे जो आजकल हो रहे हैं। वह बेंगलुरु में अपने फार्म पर हैं और परिवार भी उनके साथ है। मैंने अभी उनसे बात की है और सभी स्वस्थ हैं।”
He will be always remembered for his unique hmmm voice♥️🙏#LuckyAli #Covid pic.twitter.com/oy3Zg23K7z
— Tweetera🐦 (@DoctorrSays) May 4, 2021
बता दें कि पिछले काफी समय से लकी अली मीडिया चर्चा से दूर हैं। उन्होंने ‘क्यूँ चलती है पवन’, ‘ओ सनम’, ‘जाने क्या ढूँढता है’ और ‘मौसम’ सहित कई बेहतरीन गाने गाए हैं। हाल में उनकी कुछ वीडियोज वायरल हुई थी जिसमें वह अपनी खूबसूरत आवाज में गाते नजर आए थे। मंगलवार को भी एक सोशल मीडिया यूजर ने यही लिखा था कि लकी अली को हमेशा उनकी अलग आवाज के लिए याद दिलाया जाएगा।
इसके बाद कोरोना काल को देखते हुए लोग उनके जिंदा होने की बात पूछने लगे। बाद में उस ट्विटर यूजर ने कहा, “लोगों को इन दिनों हो क्या गया है। अंग्रेजी समझ नहीं आती। मैंने लिखा है कि वो हमेशा अपनी आवाज के लिए याद रहेंगे। मैने कब बोला RIP। अपनी नेगेटिव सोच बदलो। लकी जिंदा है। हमेशा दिमाग में मरने की न्यूज रहती है।”
Wtf is wrong with the people these days? English nahi samaj ati? Maine likha hai ‘ o hamesha hmmm voice ke liye yaad rahenge’. Maine kaha rip maryaga bola🙄.. Change ur negative mind guys. Lucky Ali is alive. Hamesha dimag me marne ki hi news rehti hai Kya
— Tweetera🐦 (@DoctorrSays) May 4, 2021