लद्दाख सीमा पर चल रहे तनाव को ध्यान में रखते हुए अमूल इंडस्ट्रीज ने सोशल मीडिया के माध्यम से चीनी सामान का बहिष्कार करने का एक पोस्टर जारी किया, जैसा कि अक्सर समसामयिक मुद्दों पर तंजिया विज्ञापन जारी करता रहता है। यही बात ट्विटर को इतनी नागवार लगी कि उसने अमूल के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट को बिना किसी पूर्व सूचना के सस्पेंड कर दिया।
दरअसल, 3 जून, 2020 को अमूल की ओर से ट्विटर पर शेयर किए गए पोस्टर में एक लड़की चीनी समान का बहिष्कार करने का संदेश दे रही है, जिस पर लिखा था, “एग्जिट द ड्रैगन”।
#Amul Topical: About the boycott of Chinese products… pic.twitter.com/ZITa0tOb1h
— Amul.coop (@Amul_Coop) June 3, 2020
इसके एक दिन बाद ट्विटर ने अमूल के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट को बिना किसी सूचना के निष्क्रीय कर दिया। इसकी जानकारी जैसे ही यूजर्स को हुई उन्होंने तत्काल ट्विटर को अपने निशाने पर ले लिया।
यहाँ यह ध्यान देने वाली बात है कि चीन ने ट्विटर जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, सर्च इंजन और अन्य प्रमुख वेबसाइटों पर अपने देश में प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन इसके बाद भी चीन के खिलाफ एक ट्वीट के करने पर अमूल के ट्विटर एकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया।
अमूल प्रबंधन की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि हमने पूरे मामले को देखा है और अकाउंट सस्पेंड करने के कारणों को जानने की माँग की है, क्योंकि हमारे ट्विटर फॉलोवर्स हमारे ट्वीट्स को नहीं देख पा रहे थे। इसके बाद वे अमूल के समर्थन में सामने आए और ट्विटर के इस व्यवहार पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हमने ट्विटर से इस कार्रवाई के कारणों को जानने की कोशिश की। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि अमूल बटर गर्ल न किसी का अहसान लेती है न किसी का पक्ष लेती है और न ही किसी से डरती है। वह देश का मूड बताती है।
Amul Butter girl spare none, favour none & fears none. She tells the mood of nation: Amul @Amul_Coop Statement https://t.co/3d1aOVpTOc pic.twitter.com/vVMZwt8nLo
— Sidhant Sibal (@sidhant) June 6, 2020
इसके आगे प्रबंधन ने कहा कि अमूल दुनिया भर के समसामयिक मामलों जैसे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के चुनाव, ब्रेक्सिट, कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन, स्पोर्ट्स इवेंट, पहली बार 1987 और 1989 में रामायण और महाभारत का प्रसारण के अलावा 1976 में भारत में लगाए गए आपातकाल पर पोस्टर प्रकाशित करता आया है।
लद्दाख की सीमा पर भारत-चीन का गतिरोध जारी
इसके अलावा देश के सबसे बड़े पैकेज्ड मिल्क सप्लायर होने के नाते अमूल सामयिक घटनाओं पर इस तरह के पोस्टर जारी करके देश के मूड को बताता है। वहीं चीनी सैनिकों और भारतीय सेनाओं के बीच लद्दाख में सीमा पर LAC पर गतिरोध के बाद दक्षिण-पूर्व एशियाई पड़ोसियों के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमूल के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करना एक बड़ी बात है।
भारतीयों की चीन विरोधी भावनाएँ उग्र हैं। क्योंकि चीन के कोरोनो वायरस के संकट ने भारत की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। इस बीच भारत के लद्दाख क्षेत्र में चीनी घुसपैठ ने भी लोगों की भावनाओं को और उग्र कर दिया है। क्या ट्विटर चीन का विरोध करने वाले ट्विटर एकाउंट को निलंबित करके उनकी भावनाओं को दबाने की कोशिश कर रहा है। ट्विटर इंडिया को सामने आना चाहिए और भारतीयों को फिर से आश्वस्त करना चाहिए कि यह एक ऐसा संगठन नहीं है जिसके तार चीन द्वारा खींचे जा सकते हैं।
अमूल का ट्विटर एकाउंट निलंबित करने पर ट्विटर ने दी सफाई
ट्विटर ने अमूल के आधिकारिक अकाउंट के अस्थायी रुप से निलंबित किए जाने पर एक स्पष्टीकरण जारी किया है।
Had a call from Shari Manish Maheshwari MD Twitter India ,clarifying the issue that the account was blocked due to technical reasons and not in relation to the content published. @Amul_Coop @TwitterIndia
— R S Sodhi (@Rssamul) June 6, 2020
अमूल के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी से बातचीत की है जिन्होंने यह दावा करते हुए एक स्पष्टीकरण जारी किया है कि अमूल का अकाउंट तकनीकी कारणों से अवरुद्ध हो गया था और इसका प्रकाशित सामग्री से कोई संबंध नहीं है।