भारत में दीवाली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। वहीं इस मौके पर कई दिग्गज सेलिब्रिटी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दीवाली की शुभकामनाएँ देते और हिन्दुओं को किस तरह इस त्यौहार को मनाना चाहिए यह सलाह देते हुए नजर आए। इसी तरह का संदेश भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी पोस्ट किया।
Happy Diwali 🙏🏻 pic.twitter.com/USLnZnMwzT
— Virat Kohli (@imVkohli) November 14, 2020
विराट कोहली ने 18 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कहा, “मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। भगवान आपको इस दिवाली शांति, समृद्धि और खुशी प्रदान करें। कृपया याद रखें कि पटाखे न फोड़ें, पर्यावरण की रक्षा करें और इस शुभ अवसर पर एक साधारण दीए और मिठाई के साथ अपने प्रियजनों के साथ घर पर मस्ती करें। भगवान आप सबका भला करे। अपना ख्याल रखिएगा।”
गौरतलब है कि 18 सेकेंड के इस वीडियो में विराट कोहली ने हिंदुओं की भावनाओं को झकझोर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर यूज़र्स जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
You play cricket, we gave you love, adulation, status, endorsements and recognition.
— Nisheeth Sharan (@nisheethsharan) November 14, 2020
NEVER, EVER make the mistake of imagining you are a social, religious or thought leader of the Hindus.
Stop preaching, you dont have the credentials for it. https://t.co/pNJajfkBsg
बता दें हिंदुओं के हर त्यौहार पर हमेशा सेलेब्रिटीज़ यह बताने के लिए सामने आ जाते है कि उन्हें कैसे त्योहारों को मनाना चाहिए और कैसे पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए। वहीं दीवाली जैसे शुभ त्यौहार पर इन लोगों ने वहीं पुराना राग अलापना शुरू कर दिया।
यहाँ यह बात नोट करने वाली है कि जो लोग महँगी पेट्रोलिंग वाली एसयूवी चलाते हैं, दुनिया भर में चार्टर्ड फ्लाइट से आते जाते है, खेलने के लिए लाखों पेड़ो की बलि चढ़वा देते है, हर वक्त एयर कंडीशनिंग कमरे में बैठते है वो अब ज्ञान देने लग गए है कि कैसे पर्यावरण को बचाना चाहिए।
This Guy just had Firecracker full of IPL Final.
— Aashish (@kashmiriRefuge) November 14, 2020
He is telling us how to celebrate, did he tell the same to BCCI or IPL organisers? https://t.co/ZciPl6lK0j
जैसे ही विराट कोहली ने वीडियो ट्वीट किया कई नेटिज़न्स कोहली को तुरंत लताड़ते और उनके दोहरे पाखंड की आलोचना करते हुए नजर आए।
prOtEcT tHE eNVirONment https://t.co/BTgm4Z4RfY pic.twitter.com/enC8gkRwIq
— Pranjal (@Singhalsome) November 14, 2020
सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनके पटाखे न छोड़ने वाली बात को आईपीएल से तुलना करते हुए उनपर तंज कसा कि काश यह ख्याल उन्हें आईपीएल जीतने के बाद धड़ल्ले से पटाखे फोड़ते वक्त आया होता।
कुछ अन्य लोगों ने बताया कि कोहली किस तरह से बेंटले, ऑडी और कई लग्जरी कारों के मालिक है और उसमें इस्तेमाल हो रहे पेट्रोल और उससे पर्यावरण को पहुँच रहे नुकसान लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं है। लोगों ने उन्हें बताया कि दिवाली पर इस्तेमाल होने वाले पटाखों की तुलना में यह गाडियाँ पर्यावरण को अधिक नुकसान पहुँचाती हैं।
I shall travel in Chartered planes, I shall own 100s of fuel guzzling cars, ACs will be switched on in my my house years round. But you, you mustn’t celebrate your festival properly. Oh, and happy diwali.#BallPellGyaanNahi https://t.co/58krdj1lYt
— Ash Aro (@Logictriumphs) November 14, 2020
कुछ अन्य लोगों ने यह भी बताया कि किस तरह क्रिकेट के फील्ड को बनाने के लिए पेड़ों को काटा जाता है।
Cricket fields don’t require cutting trees. Water is not wasted. IPL doesn’t burst crackers. Cars, team buses & ✈️don’t use up fossil fuel. Marriages n adv don’t burst crackers. Prods endorsed by dem r all eco friendly. Environment destroyed only due 2 bursting crackers on Diwali https://t.co/Wrr0d2PLWT
— Communalist Hindu (@Bauddhika108) November 14, 2020
नेटीज़न्स ने यह भी पॉइंट किया कि कैसे अनुष्का के परफॉर्मेंस के वक्त पटाखे फोड़े गए थे। जिस दौरान विराट को पर्यावरण की कोई चिंता नहीं हुई।
Okay https://t.co/43pswzSdFR pic.twitter.com/DpFFVUZT2f
— ABHISHEK SEMWAL ︎ ︎ (@Abhiisshhek) November 14, 2020
विराट का यह मैसेज सोशल मीडिया यूज़र्स नहीं भाया। लोगों ने अपने अपने तरीके से विराट पर अपना गुस्सा जाहिर किया।
In 18 second video he manages to lecture on not to burst crackers and ends it with “God bless you”.https://t.co/KblzKrANXt
— Raivata (@bhimpandav) November 14, 2020
Now even he has also joined this category of people who give morality lessons during #festivals.
— #SacheinSathyajithNair🇮🇳 (@SacheinS2606) November 14, 2020
Cricket captains of other countries are proud of their respective countries cultures but he wants to dictate others on how to celebrate festivals. How ridiculous https://t.co/z6A5LyuEvu
Let’s call a spade a spade. This man Kohli doesn’t have a spine to tell people to stop slaughtering animals for some festival but will only tell me to stop using crackers because animals are scared of sound. So fear of sound of animals >>>>>> Life.
— Maya (@Sharanyashettyy) November 14, 2020
This wokeness is a disease. https://t.co/ll9VLbspny
सेलेब्रिटीज़ जिन्हें यह बात समझनी पड़ेगी की लोग सिर्फ उनके कला की वजह से उन्हें पसंद करते है। न कि अगर वे उनके धार्मिक भावनाओं को ठोस पहुँचाएँगे तब भी उन्हें सराहा जाएगा।