महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मोहम्मद हुसैन (पूर्व में श्यामलाल), उसकी बीवी मुमताज, बेटी हिना रब्बानी शेख, और दामाद अब्दुल रहमान (पूर्व में विकास त्रिपाठी) के विरुद्ध धर्मांतरण, एससी-एसटी, घर में घुसकर मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चारों को गिरफ्तार किया।
"यह चरमपंथियों और आतंकवादियों के देश इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान का असली चेहरा है। पंजाब के फैसलाबाद के जरानवाला में एक स्थानीय ईसाई परिवार पर स्थानीय मुस्लिमों ने ईशनिंदा का आरोप लगाया।"