Monday, July 1, 2024
Homeदेश-समाजघर में पिता के साथ सो रहा था एक साल का बच्चा, रात में...

घर में पिता के साथ सो रहा था एक साल का बच्चा, रात में आवारा कुत्ते आए और उठाकर ले गए: नोंच-नोंच कर खा गए

तेलंगाना से एक दहलाने वाला मामला सामने आया है। हैदराबाद से सटे शमशाबाद में अपने पिता के साथ एक झोपड़ी में सो रहे साल भर के एक बच्चे को आवारा कुत्ते उठा ले गए और नोंचकर उसकी हत्या कर दी। घटना बुधवार-गुरुवार (31 जनवरी - 1 फरवरी 2024) की रात की है। कुत्ते जब बच्चे को उठा ले गए तो पिता को पता नहीं चल पाया। हादसे के वक्त बच्चे की माँ वहाँ नहीं थी।

तेलंगाना से एक दहलाने वाला मामला सामने आया है। हैदराबाद से सटे शमशाबाद में अपने पिता के साथ एक झोपड़ी में सो रहे साल भर के एक बच्चे को आवारा कुत्ते उठा ले गए और नोंचकर उसका मांस खा गए। बच्चे की मौत हो गई है। घटना बुधवार-गुरुवार (31 जनवरी – 1 फरवरी 2024) की रात की है। कुत्ते जब बच्चे को उठा ले गए तो पिता को पता नहीं चल पाया।

स्थानीय लोगों ने देखा कि कुत्तों का एक झुंड एक छोटे बच्चे को नोंच-नोंच कर खा रहा है। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना बच्चे के पिता को दी। इसके साथ ही फोन करके घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई। RGI एयरपोर्ट के इंस्पेक्टर बाला राजू ने कहा है कि बच्चे के पिता सूर्य कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जाँच शुरू कर दी गई है।

बच्चे के पिता सूर्य कुमार एक दिहाड़ी मजदूर हैं। वह शमशाबाद शहर के राजीव गृहकल्प परिसर के पास एक अस्थायी झोपड़ी में रहते हैं। बुधवार की रात वह अपने एक साल के बेटे नागराजू और 20 दिन के एक नवजात के साथ झोपड़ी में सोये हुए थे। इसी दौरान दबे पाँव एक कुत्ता झोपड़ी में घुस आया और उनके बड़े बेटे नागराजू को उठाकर ले गया। इसके बाद आवारा कुत्तों ने मिलकर उसके मार दिया।

बुधवार-गुरुवार की रात लगभग 1.30 बजे कुछ लोग सूर्य कुमार की झोपड़ी के पास आए और उन्हें जगाया। लोगों ने बताया कि आवारा कुत्तों का एक झुंड बच्चे को खा रहा है। सूर्य कुमार जब जगे तो देखा कि उनका बेटा उनके पास नहीं है। उन्होंने बाहर निकलकर देखा तो बच्चा मृत पड़ा हुआ था। वहीं आसपास कुत्तों का एक झुंड घुम रहा था।

सूर्य कुमार ने पुलिस ने बताया कि बच्चा रात में दूध पीकर सो गया था। रात करीब 12 बजे के आसपास वे भी सो गए थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कब कुत्ते आए और उनके बच्चे को उठाकर ले गए। घटना के वक्त बच्चे की माँ वहाँ मौजूद नहीं थी। इस घटना से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।

बता दें कि हैदराबाद में कुत्तों का आतंक चरम पर है। पिछले मार्च से कुत्तों द्वारा आक्रमण का यह नौवाँ मामला है। इससे पहले फरवरी 2023 में अंबरपेट में चार साल के एक बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला था। जून 2023 में कामारेड्डी में आवारा कुत्तों ने 3 साल के मासूम बच्चे को अपना शिकार बनाया लिया। इस बच्चे को गंभीर चोटें आई थीं।

मई 2023 में हनामकोंडा जिले में काजीपेट रेलवे क्वार्टर के पास एक बच्चे को नोंच-नोंच कर मार डाला था। बच्चा पेड़ के नीचे अकेले सो रहा था और उसके परिजन शौच के लिए गए हुए थे। इसी दौरान आवारा कुत्तों के एक झुंड ने बच्चे पर हमला कर दिया। मासूम बच नहीं सका और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ब्राह्मणों के खिलाफ जहर, अब फिलिस्तीन के समर्थन में नारे, गड़बड़ रिसर्च: अशोका यूनिवर्सिटी बन चुका है वामपंथियों-वोक का अड्डा

अशोका यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीन के समर्थन में तख्तियाँ दिखाई गईं। फिलिस्तीन के समर्थन में तख्तियाँ दिखाने वाले अशोका के छात्र थे।

ममता बनर्जी के MLA के सीने में धधक रहा जो ‘मुस्लिम राष्ट्र’, वही हर ताजेमुल को तालिबानी बनाता है… मोपला से लेकर चोपरा तक...

जो चैतन्य महाप्रभु की भूमि थी, उसे पहले 1946 के नरसंहार के बाद खंडित किया गया और अब भी वहाँ शरिया ही चलाया जा रहा है। सीरिया से लेकर तमिलनाडु तक ऐसे उदाहरण भरे पड़े हैं। मोपला से लेकर चोपरा तक, खूब हिन्दुओं का ही बहता है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -