हिंदुओं की आस्था पर जहर उगलने वाले और उनकी तुलना कुत्तों से करने वाले मौलाना सलमान अजहरी की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर तथाकथित निष्पक्ष पत्रकार उनके समर्थन में उतर गए हैं। कहा जा रहा है कि ऑनलाइन ट्रोलर्स ने जानबूझकर ऐसी वीडियो काटकर वायरल की जिसकी वजह से सलमान अजहरी को गिरफ्तार किया गया है।
जनता के रिपोर्टर के संस्थापक रिफत जावेद ने लिखा, “मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी बहुत ही शर्मनाक बात है। हैरान भी नहीं हूँ कि इसमें गुजरात पुलिस का हाथ है। ये वही पुलिस है जो काजल हिंदुस्तानी जैसे नफरत फैलाने वालों को नहीं पकड़ती। डोंगरी के मुस्लिमों का क्या वो तो बस तीसरे दर्जे के कॉमेडियन और रियलिटी शो विजेता के लिए एकजुट होने में ही अच्छे हैं।”
The arrest of #MuftiSalmanAzhari is shameful m. Not surprised that Gujarat Police is involved. The same police couldn’t arrest hatemonger Kajal Hindustani and others. And what about Muslims of Dongri. They are only good in turning up for a third-rated comedian/reality TV winner.
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) February 4, 2024
पत्रकार वाजिद खान ने सलमान अजहरी की फोटो वीडियो डालते हुए अजहरी को छोड़ने की माँग की। वाजिद ने एक ट्वीट में लिखा, “वक्त के फिरओंन, तुम किस किस पे जुल्मों सितम ढाओगे। आज नहीं तो कल ज़रूर हश्र में पछताओगे।” इसके अलावा यह भी बताया कि AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने घाटकोपर में मुफ्ती से मुलाकात की और साथ में लिखा कि भारत का हर मुसलमान सलमान अजहरी के साथ खड़ा है।
AIMIM राष्ट्रीय प्रवक्ता @warispathan Sb ने घाटकोपर PS में मुफ्ती साहब से मुलाकात की, उन्होंने मुंबई पुलिस के अधिकारियों से भी मुलाकात की।
— Wajidkhan (@realwajidkhan) February 5, 2024
भारत का हर मुसलमान सलमान अजहरी सहाब के साथ खड़ा है।। #ReleaseSlamanAzhari pic.twitter.com/IhuQfZleOk
खुद को डरे हुआ पत्रकार बताने वाला अली सोहराब ने लिखा, सलमान अजहरी साहब को संवैधानिक पुलिस द्वारा कोर्ट के बाहर घुमाया जा रहा है।
#SalmanAzhari साहब को संवैधानिक पुलिस द्वारा कोर्ट के बहार घुमाया जा रहा है… pic.twitter.com/3snc1jXKKN
— Ali Sohrab (@007AliSohrab) February 4, 2024
बायो में खुद को खेल पत्रकार लिखने वाले रेहान मलिक ने भी इस मुद्दे को उठाया। रेहान ने लिखा, “मुसलमानों आज आवाज नहीं उठाओगे तो कल दबा दिए जाओगे, फिर रोना मत, मुस्लिमों के लिए एकजुट होने का समय है।”
Musalmano aj awaz nahi uthao ge to kal ko tum duba diye jao ge phir rona mat☝️🏴
— Rehan Malik (@ArehanThoughts) February 4, 2024
Time for Muslims to reunite again
Share this if you stand with mufti Salman Azhari#ReleaseMuftiSalmanAzhari #SalmanAzharipic.twitter.com/fbILqvfKsf
रेहान ने अपने एक ट्वीट में मुफ्ती सलमान की तुलना औरंगजेब आलम से की और ये भी कहा कि हर मुसलमान को अजहरी का समर्थन करना चाहिए।
Mufti Salman Azhari is the new version of Aurangzeb Alamgir The Nightmare of Pajeets
— Rehan Malik (@ArehanThoughts) February 4, 2024
Every Muslim should support him#MuftiSalmanAzhari #ReleaseMuftiSalmanAzharipic.twitter.com/2a9pkud6sn
बता दें कि केवल इस्लामी पत्रकार ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर #ReleaseMuftiSalmanAzhari #IStandWithSalmanAzhari जैसे हैशटैग चलाए जा रहे हैं। इससे पहले सलमान अजहरी के समर्थक सड़कों पर उतरकर बवाल करने लगे थे। हालाँक पुलिस ने फिर मौलाना से बयान दिलवाया। जिसमें भीड़ से शांत रहने की अपील की गई।
मालूम हो कि सलमान अजहरी की एक 53 मिनट की वीडियो इस माह के शुरुआत में खूब वायरल हुई। इस वीडियो में अजहरी को कहते सुना गया कि बुत रखने से मस्जिद बुतखाना नहीं बनेगा। इसके अलावा वीडियो में हिंदुओं की तुलना कुत्तों से की गई थी और मुसलमानों को भी भड़काने का काम हुआ था। वीडियो में मौलाना ने कहा था,
”मुसलमानों घबराओ मत, अभी खुदा की शान बाकी है। अभी इस्लाम जिंदा है, अभी कुरान बाकी है, ऐ जालिम काफिर क्या समझता है जो रोज हमसे उलझता है, अभी तो कर्बला का आखिरी मैदान बाकी है। कुछ देर की खामोशी है, किनारा आएगा…आज कुत्तों का वक्त है, कल हमारा दौर आएगा।”
इस भाषण के वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद ही मौलाना पर एफआईआर हुई और गुजरात एटीएस ने जाकर मौलाना को गिरफ्तार किया।