Friday, November 22, 2024
Homeदेश-समाजजिस सैफ से जुनैद के थे समलैंगिक संबंध उसका गला रेता, फिर खुद की...

जिस सैफ से जुनैद के थे समलैंगिक संबंध उसका गला रेता, फिर खुद की भी काटी नस: कहा- उसके साथ रहना चाहता हूँ, UP के बाराबंकी का मामला

सैफ से जुनैद का 2 सालों से समलैंगिक संबंध था। हालाँकि, कुछ दिनों से उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। जुनैद, सैफ की बात नहीं सुन रहा था। इसी से क्रुद्ध होकर उसने यह हमला किया। जुनैद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जुनैद नाम के एक युवक ने सैफ नाम के एक दूसरे युवक का चाकू से गला रेत दिया। जुनैद ने इसके बाद खुदकी नस भी काट ली। दोनों के बीच दो वर्षों से अधिक से समलैंगिक संबंध थे। इसी को लेकर हुए विवाद में जुनैद ने सैफ का गला रेता।

जानकारी के अनुसार, फतेहपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गाँव में बुधवार शाम जुनैद नाम के एक युवक ने सैफ नाम के एक युवक को गाँव के बाहर मिलने बुलाया। इसके बाद उसने सैफ पर चाकू से वार कर दिया और गला रेत दिया, फिर उसने खुद की भी नस काट ली।

जुनैद गला काटे जाने के कारण तड़पने, चिल्लाने लगा तो उसे आसपास मौजूद ग्रामीणों ने अस्पताल भेजा जहाँ उसकी हालत गंभीर होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया गया। सैफ को भी नस काटने के कारण उपचार दिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया।

सैफ ने पूछताछ में बताया कि उसका और जुनैद का 2 सालों से समलैंगिक संबंध था। हालाँकि, कुछ दिनों से उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। जुनैद, सैफ की बात नहीं सुन रहा था। इसी से क्रुद्ध होकर उसने यह हमला किया। जुनैद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसमें वह बताता है कि सैफ उसके साथ संबंध बनाता था। यह दो वर्षों से चल रहा था। उसने बताया कि वह अब सैफ के साथ रहना चाहता है, पहले सैफ जुनैद के बुलाने पर आ नहीं रहा था इसलिए उसने हमला किया। जुनैद ने कहा कि अब दोनों साथ रहने को राजी है और दावा किया कि उन दोनों के घरवाले भी इस बात को मंजूर कर रहे हैं।

जुनैद ने यह भी खुलासा किया कि वह सैफ के साथ कई जगह घूमने भी गया है। उसने बताया कि वह सैफ के साथ हिमाचल, बैंगलोर, चंडीगढ़ और मुंबई गए हैं। मुंबई से दोनों रमजान के पहले दिन ही लौटे थे। ऑपइंडिया ने इस मामले में फतेहपुर थाना की CO डॉ बीनू सिंह से बात की है।

उन्होंने बताया कि पहले भी इन दोनों युवकों के बीच विवाद हो चुका है, लेकिन तब आपस में समझौता हो गया था। दोबारा विवाद होने के बाद यह घटना हुई। हमला करने वाले जुनैद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है, उसके खिलाफ सैफ के परिजनों ने मामला दर्ज करवाया है, जिसकी जाँच अभी जारी है। सैफ की हालत डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दलित लेखराज की बच्ची का नाम सकीना… राजस्थान के मदरसों में 3000+ गैर मुस्लिम बच्चे, RTI में खुलासा: बजरंग दल का आरोप- इस्लामी शिक्षा...

RTI में सामने आया है कि राजस्थान के मदरसों में 3000+ गैर मुस्लिम बच्चे तालीम ले रहे हैं। इन में अधिकांश संख्या हिन्दू बच्चों की बताई गई है।

गोरखपुर में कोका-कोला से लेकर बिसलेरी तक, 45 कंपनियाँ खोल रही अपनी फैक्ट्री-ऑफिस: CM योगी सौंपेंगे आवंटन पत्र

गोरखपुर में कोका-कोला 350 करोड़ रुपये की लागत से 17 एकड़ में बॉटलिंग प्लांट लगाएगा, जिससे 500 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा।
- विज्ञापन -