Friday, October 18, 2024
Homeविविध विषयअन्यन गाड़ी की हुई टक्कर, न रवीना टंडन ने पी रखी थी शराब: हिरोइन...

न गाड़ी की हुई टक्कर, न रवीना टंडन ने पी रखी थी शराब: हिरोइन पर मुस्लिम परिवार के आरोप झूठे, जाँच के बाद मुंबई पुलिस का बयान

मंबई पुलिस ने इस मामले में सारी सीसीटीवी फुटेज चेक की है और पाया कि अभिनेत्री का ड्राइवर कार रिवर्स कर रहा था, उसी समय परिवार भी उसी लेन से जा रहा था। गाड़ी पीछे होता देख परिवार ने अभिनेत्री के ड्राइवर पर चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद बहस हुई और बात बढ़ी। जब अभिनेत्री आई तो सब थाने गए। इसके बाद लिखित शिकायत नहीं दर्ज हुई।

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन से जुड़े मारपीट के मामले में अलग-अलग एंगल्स से वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस का बयान सामने आया है। इस बयान को सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने खुद शेयर किया है और अपनी बिन कुछ बोले मामले में अपनी सफाई दी है।

इस पोस्ट के अनुसार जोन 9 के डीसीपी राजतिलक रौशन ने बताया कि इस मामले में शिकायतकर्ताओं ने फर्जी जानकारी दी थी। पुलिस ने सारी सीसीटीवी फुटेज चेक की है और पाया कि अभिनेत्री का ड्राइवर कार रिवर्स कर रहा था ताकि सड़क से गाड़ी सोसायटी में जाए, उसी समय परिवार भी उसी लेन से जा रहा था। इसी दौरान परिवार ने गाड़ी रोकी और कहा कि ड्राइवर को गाड़ी पीछे करने से पहले चेक करना चाहिए। इसी के बाद उनके बीच सारा बवाल शुरू हुआ।

डीसीपी ने बताया कि इसी बात के बात बहस बढ़ी और बात गाली-गलौच तक आ गई। इतने में रवीना टंडन भी स्पॉट पर पहुँची कि न जाने ड्राइवर के साथ कैसी बहस हुई। अभिनेत्री ने ड्राइवर को भीड़ से बचाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ उनके ऊपर टूट गई। बाद में रवीना टंडन और वो परिवार दोनों थाने गए और लिखित शिकायतें दी। बाद में दोनों ने निर्णय लिया कि उन्हें मामला नहीं दर्ज कराना।

इस पोस्ट के अनुसार डीसीपी राजतिलक रौशन ने बताया हुआ है कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। सीसीटीवी फुटेज चेक कर ली गई है और कार ने भी किसी को नहीं मारा है। न ही अभिनेत्री नशे में चूर थी। ड्राइवर और अभिनेत्री के ऊपर जो आरोप लगाए गए थे वो सारे फर्जी थे।

बता दें कि रविवार (2 जून 2024) को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें एक मुस्लिम परिवार दावा कर रहा था कि रवीना टंडन ने शराब के नशे में चूर होकर उनसे मारपीट की है। उनके परिवार की बुजुर्ग महिला का सिर फोड़ा है और लड़की की नाक पर मारा है। इस वीडियो में रवीना टंडन बार-बार- मुझे मत मारो, वीडियो मत बनाओ जैसी बातें कह रही थीं। शुरू में लोगों ने अंदाजा लगाया कि शायद सच में अभिनेत्री ने ऐसा किया होगा, लेकिन बाद में दूसरे एंगल की वीडियो सामने आने के बाद क्लियर हुआ कि अभिनेत्री ने कुछ नहीं किया था। न कार टकराई थी, न किसी को चोट आई थी और न ही अभिनेत्री ने शराब पी थी। परिवार द्वारा चिल्ला-चिल्ला कर लगाए गए आरोप फर्जी थे

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पत्नी सेक्स से करे इनकार, तो क्या पति के पास तलाक ही विकल्प: वैवाहिक बलात्कार पर सुप्रीम कोर्ट का सवाल, मैरिटल रेप को ‘अपराध’...

सुप्रीम कोर्ट ने मैरिटल रेप को अपराध घोषित करने की माँग करने वालों से पूछा कि यदि पति को सेक्स ना मिले तो क्या उसके पास तलाक ही विकल्प है।

‘उन्हें पकड़ा जरूर, लेकिन मारा नहीं’: सरफराज-तालिब के ‘एनकाउंटर’ पर बोली रामगोपाल मिश्रा की विधवा, परिजन बोले- वे बिरयानी खाकर कुछ दिन में बाहर...

रामगोपाल मिश्रा के सभी परिजन आरोपितों के जिंदा पकड़े जाने से खुश नहीं है। उनका कहना है कि आरोपित कुछ दिन जेल काटेंगे, फिर बिरयानी खाकर छूट जाएँगे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -