Thursday, September 19, 2024
Homeदेश-समाजवन विभाग की जमीन पर चर्च, धर्मान्तरण की शिकायतों के बाद चला बुलडोजर: UP...

वन विभाग की जमीन पर चर्च, धर्मान्तरण की शिकायतों के बाद चला बुलडोजर: UP के मिर्जापुर का मामला, कार्रवाई का पैसा अवैध निर्माण करने वाले से ही वसूलेगा प्रशासन

चर्च के निर्माण का आरोप मिर्जापुर के ही विनोद कुमार और रमाकांत पर लग रहा है। बताया जा रहा है कि इन चर्चों से शहर से दूर वन क्षेत्रों में रहने वाले जनजातीय लोगों को धर्मान्तरण का लालच दिया जा रहा था।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने एक चर्च पर बुलडोजर चलाया है। इस चर्च से धर्मान्तरण कराए जाने की भी शिकायतें मिल रहीं थीं। चर्च बनाने का आरोप विनोद और रमाकांत नाम के लोगों पर लगा है। इन दोनों को SDM कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए बुलवाया गया था लेकिन दोनों में से कोई भी हाजिर नहीं हुआ। आखिरकार जरूरी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद रविवार (11 अगस्त 2024) को इस अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला मिर्जापुर के थानाक्षेत्र अहरौरा का है। यहाँ पड़ने वाले चुनार वन रेंज मे बेलखरा और मोहाल कुमिया के पास चर्च का निर्माण हुआ था। स्थानीय लोग इसे 8 साल पुराना निर्माण बताते हैं जो कि वन विभाग की जमीन पर हुआ था। निर्माण का आरोप मिर्जापुर के ही विनोद कुमार और रमाकांत पर लग रहा है। बताया जा रहा है कि इस चर्च से शहर से दूर वन क्षेत्रों में रहने वाले जनजातीय लोगों को धर्मान्तरण का लालच दिया जा रहा था।

इस चर्च के खिलाफ मिली शिकायतों के बाद कुछ समय पूर्व SDM चुनार की अदालत ने इसे बनाने वालों को नोटिस जारी किया। नोटिस में इन दोनों को सभी संबधित कागजातों के साथ हाजिर होने का आदेश दिया गया था। नोटिस पाने के बावजूद रमाकांत और विनोद मजिस्ट्रेट की कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। तय सीमा के बाद SDM ने एक नई नोटिस देकर रमाकांत और विनोद को सप्ताह भर में अपना अवैध कब्ज़ा खुद से हटाने के निर्देश दिए। रमाकांत और विनोद ने इस नोटिस का भी कोई जवाब नहीं दिया।

आख़िरकार रविवार को जिले की राजस्व टीम पुलिस बल और बुलडोजर के साथ चर्च पर पहुँची। यहाँ सभी जरूरी कार्रवाई पूरी करके चर्च को जमींदोज किया गया। इस कार्रवाई में मौजूद मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक IPS अभिनंदन ने बताया कि पिछले कुछ समय से चर्च से अवैध तौर पर धर्मान्तरण की शिकायतें भी आ रहीं थीं। धर्मान्तरण केस में पुलिस ने FIR दर्ज की है जिसकी जाँच जारी है। बकौल पुलिस अधीक्षक अवैध तौर पर धर्मान्तरण व जमीन कब्ज़ाने जैसे असामाजिक व गैर कानूनी कामों में शामिल लोगों की पहचान करवाई जा रही है और उन सभी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं SDM राजेश वर्मा ने कहा है कि अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में हुए खर्च की भरपाई भी रमाकांत और विनोद कुमार से की जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पेजर वालों को दफनाने गए, दूसरे ब्लास्ट में उड़ गए… लेबनान में अब वॉकी-टॉकी में धड़ाधड़ विस्फोट, इजरायल के हमले में फिर कई हिज़्बुल्लाह...

विस्फोट छोटे पैमाने पर थे, लेकिन पिछले दिन हुए हमलों से मेल खाते हैं। लेबनान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी NNA ने दावा किया कि बेका क्षेत्र में 3 की मौत हुई है।

जब आई मुश्किल परिस्थिति तो हनुमान चालीसा और ‘ॐ नमः शिवाय’ ने दिया साथ: साथ बैठे गौतम गंभीर और विराट कोहली, याद किए मैदान...

गौतम गंभीर ने याद किया कि विराट कोहली ने बताया था कि वो हर गेंद से पहले 'ॐ नमः शिवाय' जपते थे और इसके बाद उन्हें खेलने में सुविधा होती थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -