Wednesday, September 25, 2024
Homeदेश-समाजअब हिमाचल में भी योगी के UP का मॉडल, भोजनालय-फास्टफूड रेहड़ी पर लिखना होगा...

अब हिमाचल में भी योगी के UP का मॉडल, भोजनालय-फास्टफूड रेहड़ी पर लिखना होगा मालिक का नाम: काँवड़ यात्रा के समय आदेश को कॉन्ग्रेस ने बताया था ‘संविधान पर हमला’

हिमाचल प्रदेश में खाने-पीने की दुकान चलाने वालों की पहचान सामने रखने के इस कदम का ऐलान हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए यह ऐलान किया है। उन्होने इस संबंध में आदेश जारी करने की जानकारी भी दी है।

हिमाचल प्रदेश में खाने-पीने की हर दुकान और रेहड़ियों पर विक्रेता का पहचान पत्र लगाया जाएगा। इससे उसकी सही पहचान का अंदाजा लोगों को हो सकेगा। खाने-पीने के सामान में शुद्धता बनी रहे, इसके लिए यह कदम उठाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश यह कदम उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उठा रहा है।

हिमाचल प्रदेश में खाने-पीने की दुकान चलाने वालों की पहचान सामने रखने के इस कदम का ऐलान हिमाचल की कॉन्ग्रेस सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए यह ऐलान किया है। उन्होने इस संबंध में आदेश जारी करने की जानकारी भी दी है।

विक्रमादित्य सिंह ने एक पोस्ट में लिखा, “हिमाचल में भी हर भोजनालय और फास्टफूड रेहड़ी पर ओनर की ID लगाई जाएगी, ताकि लोगों को किसी भी तरीक़े की परेशानी न हो। इसके लिए कल ही शहरी विकास एवं नगर निगम बैठक में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।”

हिमाचल प्रदेश में यह कदम उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के बाद सामने आया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में आदेश दिया है कि होटल-रेस्टोरेंट, ढाबों और दुकानों पर मालिक और मैनेजर का नाम और उनका पता स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाए। इसके अलावा सरकार ने आदेश दिया है कि रेस्टोरेंट-होटल में सब कहीं CCTV भी लगाए जाएँ।

सरकार ने कहा है कि इस CCTV फीड को मालिकों को सुरक्षित रखना होगा और माँगने पर पुलिस को दिखाना भी होगा। योगी सरकार ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि ढाबे-होटल पर काम करने वाले हर कर्मचारी का पुलिस सत्यापन भी करवाना होगा। योगी सरकार ने साफ-सफाई बरतने के विशेष ध्यान दिए हैं।

योगी सरकार ने यह आदेश खाने-पीने के सामान में मिलावट की हालिया घटनाओं को लेकर उठाए हैं। योगी सरकार ने इससे पहले काँवड यात्रा के दौरान भी श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने की शुद्धता बनाए रखने के लिए नियम बनाए थे। योगी सरकार के इस आदेश को लेकर कॉन्ग्रेस ने भी खूब हल्ला किया था।

योगी सरकार के इस निर्णय को लेकर कॉन्ग्रेस नेता प्रियंका गाँधी ने भी हमला बोला था। कॉन्ग्रेस नेता प्रियंका गाँधी ने दुकानों पर नाम लिखने के आदेश को विभाजनकारी और संविधान पर हमला करार दे दिया था। उन्होंने इस आदेश को वापस लेने की माँग की थी। हालाँकि, अब हिमाचल में कॉन्ग्रेस सरकार ने ऐसा ही निर्णय लागू कर दिया है।

हिमाचल प्रदेश में भी यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब राज्य में अवैध मस्जिदों और बाहर से अवैध रूप से आने वाले मुस्लिमों को लेकर गुस्सा है। यह विवाद शिमला की संजौली मस्जिद से चालू होकर पूरे राज्य में फ़ैल चुका है। हिन्दू संगठन लगातार अवैध मस्जिदों और पहचान को लकर गड़बड़ियो को उजागर कर रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

डब्बे जैसी मशीन में अमेरिकी महिला ने खुद को बंद कर मार डाला: जानिए क्या होता है ‘सुसाइड पॉड’, कैसे करता है काम, पहली...

स्विट्जरलैंड में एक महिला ने मशीन 'सुसाइड पॉड' में खुद को बंद करके आत्महत्या कर ली। अब पुलिस इस मामले में गिरफ्तारियाँ कर रही है।

मैदान DDA का, दावा कर रहा था वक्फ: हाई कोर्ट ने कहा- शाही ईदगाह में लगेगी झाँसी की रानी की प्रतिमा, मस्जिद कमिटी से...

शाही ईदगाह पार्क को जज ने DDA की जमीन बताई तो मस्जिद समिति ने आपत्तिजनक याचिका कोर्ट में डाल दी। दिल्ली हाई कोर्ट ने माफी माँगने के लिए कहा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -