Saturday, October 12, 2024
Homeराजनीतिअमेरिका, सिंगापुर, स्पेन, नॉर्वे… 15 देशों के राजनयिक जम्मू-कश्मीर में घूम-घूमकर देख रहे मतदान,...

अमेरिका, सिंगापुर, स्पेन, नॉर्वे… 15 देशों के राजनयिक जम्मू-कश्मीर में घूम-घूमकर देख रहे मतदान, बोले मुख्य चुनाव आयुक्त- बन रहा है इतिहास

राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं। इसमें पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को हो चुका है, जबकि आज 25 सितंबर को दूसरे चरण का चुनाव हो रहा है। इसके बाद तीसरा एवं अंतिम चरण का मतदान 1 अक्टूबर 2024 को होगा। पहले फेज में 24 सीटों, दूसरे फेज में 26 सीटों और तीसरे फेज में 40 सीटों पर मतदान होना है। नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित होंगे।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बुधवार (25 सितंबर 2024) को दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस केंद्र शासित प्रदेश में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इस प्रक्रिया को देखने के लिए विभिन्न देशों के राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल राजधानी श्रीनगर पहुँचा और मतदान केंद्रों का दौरा करता है। अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद राज्य में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

इस प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका, मैक्सिको, गुयाना, दक्षिण कोरिया, सोमालिया, पनामा, सिंगापुर, नाइजीरिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, नॉर्वे, तंजानिया, रवांडा, अल्जीरिया और फिलीपींस के राजनयिक शामिल हैं। विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने बडगाम के ओमपोरा में मतदान केंद्रों का दौरा किया। इसके बाद लाल चौक निर्वाचन क्षेत्र के अमीरा कदल और एसपी कॉलेज, चिनार बाग का जायजा लिया।

चिनार बाग के एसपी कॉलेज में विदेशी प्रतिनिधियों को एक विशेष गुलाबी मतदान केंद्र का दौरा करने का मौका मिला। इस मतदान केंद्र का प्रबंधन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया जाता है। यह चौथा मतदान केंद्र है, जिसका उन्होंने आज दौरा किया। इनमें से कई मतदान केंद्रों पर साल 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान बहुत कम मतदान हुआ था।

जम्मू-कश्मीर में जारी मतदान को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकल रहे हैं… यह इतिहास बनने जा रहा है… हमें बहुत खुशी है कि पूरी घाटी और जम्मू में उत्साह के साथ मतदान हो रहा है… चाहे वह श्रीनगर की घाटी हो, चाहे वह ऊँची पर्वत चोटियाँ हों, जहाँ से व्यवधान के आह्वान आते थे। हर जगह लोग मतदान करने के लिए निकल रहे हैं।”

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने आगे कहा, “यहाँ तक ​​कि उन इलाकों में भी जहाँ से बहिष्कार के आह्वान होते थे, मतदाताओं में उत्साह है… यह दुनिया को देखना है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से कैसे हो सकते हैं… विधानसभा चुनाव देखने के लिए बड़ी संख्या में राजनयिक भी इलाके में हैं।”

बता दें कि राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं। इसमें पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को हो चुका है, जबकि आज 25 सितंबर को दूसरे चरण का चुनाव हो रहा है। इसके बाद तीसरा एवं अंतिम चरण का मतदान 1 अक्टूबर 2024 को होगा। पहले फेज में 24 सीटों, दूसरे फेज में 26 सीटों और तीसरे फेज में 40 सीटों पर मतदान होना है। नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित होंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कहीं तोड़ी माँ की मूर्ति, कहीं पंडाल में फेंके पेट्रोल बम: भारत से बांग्लादेश तक दुर्गा पूजा में इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिंदू आस्था पर...

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान बमबाजी और मूर्तियों के विखंडन जैसी 35 सांप्रदायिक घटनाएँ हुईं, जिससे हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल बन गया है।

‘मदरसों को न दें सरकारी पैसा, मदरसा बोर्ड भंग करें’ : NCPCR चेयरमैन ने लिखा सभी राज्य के सचिवों को पत्र, कहा- यहाँ नहीं...

प्रियांक कानूनगो ने सिफारिश की है कि प्रदेश सरकारों द्वारा मदरसों को दिए जाने वाले फंड रोक लगे मदरसा बोर्डों को भी बंद किया जाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -