OpIndia is hiring! click to know more
Thursday, April 10, 2025
Homeराजनीतिअमेरिका, सिंगापुर, स्पेन, नॉर्वे… 15 देशों के राजनयिक जम्मू-कश्मीर में घूम-घूमकर देख रहे मतदान,...

अमेरिका, सिंगापुर, स्पेन, नॉर्वे… 15 देशों के राजनयिक जम्मू-कश्मीर में घूम-घूमकर देख रहे मतदान, बोले मुख्य चुनाव आयुक्त- बन रहा है इतिहास

राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं। इसमें पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को हो चुका है, जबकि आज 25 सितंबर को दूसरे चरण का चुनाव हो रहा है। इसके बाद तीसरा एवं अंतिम चरण का मतदान 1 अक्टूबर 2024 को होगा। पहले फेज में 24 सीटों, दूसरे फेज में 26 सीटों और तीसरे फेज में 40 सीटों पर मतदान होना है। नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित होंगे।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बुधवार (25 सितंबर 2024) को दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस केंद्र शासित प्रदेश में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इस प्रक्रिया को देखने के लिए विभिन्न देशों के राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल राजधानी श्रीनगर पहुँचा और मतदान केंद्रों का दौरा करता है। अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद राज्य में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

इस प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका, मैक्सिको, गुयाना, दक्षिण कोरिया, सोमालिया, पनामा, सिंगापुर, नाइजीरिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, नॉर्वे, तंजानिया, रवांडा, अल्जीरिया और फिलीपींस के राजनयिक शामिल हैं। विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने बडगाम के ओमपोरा में मतदान केंद्रों का दौरा किया। इसके बाद लाल चौक निर्वाचन क्षेत्र के अमीरा कदल और एसपी कॉलेज, चिनार बाग का जायजा लिया।

चिनार बाग के एसपी कॉलेज में विदेशी प्रतिनिधियों को एक विशेष गुलाबी मतदान केंद्र का दौरा करने का मौका मिला। इस मतदान केंद्र का प्रबंधन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया जाता है। यह चौथा मतदान केंद्र है, जिसका उन्होंने आज दौरा किया। इनमें से कई मतदान केंद्रों पर साल 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान बहुत कम मतदान हुआ था।

जम्मू-कश्मीर में जारी मतदान को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकल रहे हैं… यह इतिहास बनने जा रहा है… हमें बहुत खुशी है कि पूरी घाटी और जम्मू में उत्साह के साथ मतदान हो रहा है… चाहे वह श्रीनगर की घाटी हो, चाहे वह ऊँची पर्वत चोटियाँ हों, जहाँ से व्यवधान के आह्वान आते थे। हर जगह लोग मतदान करने के लिए निकल रहे हैं।”

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने आगे कहा, “यहाँ तक ​​कि उन इलाकों में भी जहाँ से बहिष्कार के आह्वान होते थे, मतदाताओं में उत्साह है… यह दुनिया को देखना है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से कैसे हो सकते हैं… विधानसभा चुनाव देखने के लिए बड़ी संख्या में राजनयिक भी इलाके में हैं।”

बता दें कि राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं। इसमें पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को हो चुका है, जबकि आज 25 सितंबर को दूसरे चरण का चुनाव हो रहा है। इसके बाद तीसरा एवं अंतिम चरण का मतदान 1 अक्टूबर 2024 को होगा। पहले फेज में 24 सीटों, दूसरे फेज में 26 सीटों और तीसरे फेज में 40 सीटों पर मतदान होना है। नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित होंगे।

OpIndia is hiring! click to know more
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अमेरिका ने 75 देशों को दी राहत, चीनी माल पर 125% टैरिफ ठोका: फैसले से शेयर बाजार में उछाल, ट्रंप बोले- चीन का शोषण...

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ पर 90 दिनों के विराम से दुनियाभर के शेयर बाजार उत्साहित दिखे। अमेरिकी शेयर बाजार ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा। हालांकि चीन पर टैरिफ 104 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है। इससे ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ गया है।

बंगाल में मुस्लिम भीड़ का उत्पात: CM ममता बनर्जी ने वक्फ संपत्तियों की रक्षा की कसम खाई, TMC के समर्थन में इस्लामवादी विरोध प्रदर्शन...

टीएमसी के राज में बंगाल में मुस्लिम भीड़ की हिंसा कई जगहों पर देखी गई है। मुर्शिदाबाद, मालदा, नादिया और बहरामपुर में खूब बवाल हुआ है।
- विज्ञापन -