दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज (नवंबर 25, 2019) राजधानी में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए IED के साथ 3 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आतंकी ISIS से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया है।
#JustIn – A terror strike averted and three persons apprehended with IEDs by Delhi Police’s Special Cell. More details awaited.
— News18 (@CNNnews18) November 25, 2019
Delhi Special Cell to do a press conference at 3:45 pm. @saahilmenghani with details. pic.twitter.com/Zh9kwwTiAZ
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने इस खबर की जानकारी देते हुए बताया कि, राजधानी में एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम किया गया है। साथ ही IED विस्फोटक के साथ 3 आतंकी गिरफ्तार भी किए गए हैं, जो ISIS से प्रेरित मॉड्यूल से थे। ये आतंकी दिल्ली और असम के लोकल मेले गोलपारा में बड़ा हमला करने की साजिश रच रहे थे। इन पकड़े गए आतंकवादियों के नाम इस्लाम, रणजीत अली और जमाल है। इन्हें असम से गिरफ्तार किया गया है।
DCP Pramod Kushwaha, Delhi Police Special Cell: The three arrested persons were from an ISIS inspired module and were planning to attack using an IED blast a local fair in Goalpara (Assam). They were planning to replicate it in Delhi. pic.twitter.com/mjRkIk8EN1
— ANI (@ANI) November 25, 2019
गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली में जैश के 4 आतंकियों के घुसने की सूचना मिलने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी अलर्ट पर रह चुकी हैं और अब इन आतंकियों की गिरफ्तारी ने इस बात को और पुख्ता कर दिया है कि अलग अगल संगठन के आतंकी इस समय दिल्ली पर घात लगाए बैठे हैं।
ANI quotes DCP Pramod Kushwaha, Delhi Police special cell: A terror strike has been averted as three persons have been apprehended with Improvised explosive devices (IED) pic.twitter.com/2RsMuQ3rdF
— TOI Delhi (@TOIDelhi) November 25, 2019
#BREAKING: Delhi Police Special Cell arrests three terrorists from Assam with Improvised Explosive Device (IED). Major terror attacks averted in Assam & New Delhi. Terrorists were inspired by #ISIS Bangladesh module. DCP Special Cell to give details shortly in a press conference.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 25, 2019