‘मी टू (Me Too)’ के अंतर्गत यौन शोषण के आरोपों में फँसे विनोद दुआ की बेटी मल्लिका दुआ ने फिर से बेहूदा और विवादित बयान दिया है। मल्लिका दुआ ने पुलवामा हमले में वीरगति को प्राप्त सीआरपीएफ के जवानों का अपमान करते हुए कहा कि लोग रोज़ मरते हैं। अपने-आप को स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर पेश करने वाली मल्लिका दुआ अक़्सर विवादित बयानों और उलूल-जलूल हरकतों के कारण सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में मल्लिका दुआ ने बेशर्मीपूर्वक कहा:
“ये बातें सिर्फ मुझसे नहीं कही जा रही हैं। इस बारे में लोग प्रोटेस्ट करते नजर आ रहे हैं। मैं यहाँ पूछना चाहती हूँ कि हर रोज़ लोग भुखमरी, बेराजगारी, डिप्रेशन जैसी कई वजहों से मरते हैं। ऐसा सिर्फ हमारे देश में नहीं होता, पूरी दुनिया में लोग मरते हैं। तब क्या आप अपनी ज़िंदगी रोक देते हैं? क्या सिर्फ़ शोक मनाना ही हमारा काम है? ऐसे में तो हर रोज हमें शोक मनाने की जरूरत है। ये क्या नॉनसेंस बातें लगा रखी हैं। सब पूरी बकवास है।”
मल्लिका दुआ यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने भारतीय जवानों के बलिदान पर गुस्साए लोगों को धमकी देते हुए कहा:
“जो लोग फेसबुक पर ये लिख रहे हैं कि जंग छेड़ेंगे हम, उनकी औकात ही क्या है। तुम तो फोन करके एक पिज्जा नहीं ऑर्डर कर सकते हो तुम क्या जंग करोगे। हर मुस्लिम को ये कहना बंद करो कि वो पाकिस्तान जाए, अगर यही सोच है तो मुस्लिम तो दुनिया के अलग-अलग देशों में भी हैं।”
Mallika Dua ( yes, yes, defender & daughter of alleged molester Vinod Dua ) says so many people die daily due to hunger, depression etc etc.
— Suresh Nakhua ?? (@SureshNakhua) February 18, 2019
So, why mourn martyrs ? pic.twitter.com/N2hLq2m8MB
मल्लिका दुआ के इस बयान पर सोशल मीडिया में उन्हें लोगों ने जमकर लताड़ा। एक ट्विटर यूजर ने कहा कि वह मल्लिका दुआ के बयानों से बिलकुल सहमत हैं। उन्होंने मल्लिका को याद दिलाया कि कैसे उन्होंने ‘मी टू’ को लेकर अच्छा-ख़ासा हंगामा मचाया था लेकिन जब उनके पिता विनोद दुआ पर यौन शोषण के आरोप लगे, तब वो ख़ामोश हो गई थीं। यूजर ने कहा, “सही बात है, लोग असली ज़िन्दगी में कुछ नहीं कर सकते। मल्लिका ने भी कुछ नहीं किया था जब उनके पिता यौन शोषण के आरोपों में घिरे थे।“
I agree with @MallikaDua that one can only show anger through keyboard and can’t do anything in real. Like she did show a lot of anger for #MeToo accused only till her father also got accused, then she couldn’t do anything in real. ?
— Maithun Bhaukaal (@Being_Humor) February 17, 2019
एक यूजर ने मल्लिका दुआ को यही सलाह आतंकियों को देने को कहा।
मल्लिका दुआ ने हर आतंकवादी के घरवालों को यही उपदेश देना चाहिए. यह भी बताना चाहिए कि जनाजे के साथ भीड़ भी बेकार है. लोग तो रोज ही मरते हैं! https://t.co/sFowpDtCoz
— Major Ramesh Upadhyay (Retired) (@MajorUpadhyay) February 18, 2019
एक अन्य यूजर ने मल्लिका दुआ के बयान को उनके पिता पर लगे यौन शोषण के आरोपों से जोड़ते हुए उन्हें आइना दिखाया। ज्ञात हो कि विनोद दुआ पर लगे आरोपों पर मल्लिका दुआ ने कहा था कि वह अपने पिता के साथ खड़ी हैं।
Mallika Dua, I can understand you are suffering from acute depression.The words uttered by you signify extreme mental retardness.Get yourself checked…You might become chronic and then finally Mental Asylum
— Abhishek Rai (@rebel2202) February 18, 2019
ट्विटर पर एक यूजर ने मल्लिका दुआ को किसी अच्छे अस्पताल में दिखाने की सलाह देते हुए कहा कि वह दिन पर दिन मानसिक रूप से विक्षिप्त होती जा रही हैं। मल्लिका दुआ ने एक कॉमेडी शो के दौरान अक्षय कुमार द्वारा मज़ाक में कही गई बात पर हंगामा खड़ा कर दिया था। उस दौरान उनके पिता विनोद दुआ भी अक्षय पर हमलावर हो उठे थे।