Sunday, May 5, 2024
Homeदेश-समाजरमजान में पैगंबर मुहम्मद की बात मान कर गरीबों को भोजन कराएँ मुस्लिम: हिमाचल...

रमजान में पैगंबर मुहम्मद की बात मान कर गरीबों को भोजन कराएँ मुस्लिम: हिमाचल DGP की अपील

हिमाचल प्रदेश की बात है, यहाँ अब तक कोरोना वायरस के 39 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 21 अभी भी सक्रिय हैं। जहाँ दो लोगों को इस वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गँवानी पड़ी, 16 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इनमें से कई जमाती भी हैं।

हिमाचल प्रदेश के डीजीपी (DGP) एसआर मार्डी ने रमजान को देखते हुए मुस्लिमों को पैगम्बर मुहम्मद की बात याद दिलाई है। पैगम्बर मुहम्मद ने कहा था कि मुस्लिमों को रमजान के दौरान अपनी कुल संपत्ति का 2.5% हिस्सा दान दे देना चाहिए। बता दें कि रमजान अप्रैल 23, 2020 से शुरू हो रहा है, जो एक महीने चलेगा। रमजान के आलोक में हिमाचल डीजीपी ने कहा कि सभी मुस्लिमों को पैगम्बर मुहम्मद की बात मानते हुए ग़रीबों को भोजन कराना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वो सभी मुस्लिमों से निवेदन करते हैं कि वो निर्धन लोगों को खाना खिलाएँ। साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिम पीएम केयर्स और पीएम रिलीफ फण्ड में भी डोनेट कर सकते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स का बैंक अकाउंट डिटेल्स सार्वजनिक किया था, ताकि लोग कोरोना संक्रमण आपदा से लड़ाई में वित्तीय सहयोग करें। इसके लिए छोटी राशि से लेकर बड़ी धनराशि तक स्वीकार की जाती है। पीएम की अपील के बाद बड़े सेलेब्रिटीज और कारोबारियों से लेकर आम लोगों तक ने जी भर डोनेशन दिया था

जहाँ तक पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की बात है, यहाँ अब तक कोरोना वायरस के 39 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 21 अभी भी सक्रिय हैं। जहाँ दो लोगों को इस वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गँवानी पड़ी, 16 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इनमें से कई जमाती भी हैं। उधर पर्यटन सहित कई उद्योगों के बंद होने के कारण पहाड़ी राज्य की कमाई पर भी मार पड़ी है। राजस्व अर्जन के सारे स्रोत सूखने के कारण राज्य को पिछले एक महीने में 7000 करोड़ रुपए की चपत लगी है। सरकारी राजस्व में करीब 350 करोड़ की गिरावट एक माह के भीतर आ चुकी है।

इससे पहले हिमाचल के डीजीपी ने कहा था कि जो भी किसी व्यक्ति पर थूकने का अपराध करेगा, उस पर ‘हत्या के प्रयास’ के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर दुर्भाग्य से पीड़ित की मौत हो जाती है तो आरोपित पर सीधा हत्या का मुकदमा ही चलाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में शुरुआत में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं था लेकिन दिल्ली से जमातियों के वहाँ जाने के बाद कई मामले सामने आए थे। कई जमाती छिप भी गए थे, जिन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस को चेतावनी देनी पड़ी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘तुहो पागले हाउ’: जेल से निकलते ही ‘छोटे सरकार’ ने लालू यादव के धोखे को किया याद, बोले – गरीब को खाना और किसान...

दिल्ली में बड़ा घर-बँगला होने के सपने की बात की गई तो महिला पत्रकार से अनंत सिंह ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, "तुहो पागल हाउ।" उन्होंने कहा कि किसे बड़ा घर अच्छा नहीं लगता है, किसे झोपड़ी अच्छा लगता है।

‘मुस्लिमों को आरक्षण देना देशद्रोह’: प्रोफेसर दिलीप मंडल ने बताया किसने संविधान को सबसे ज्यादा बदला, कहा – मनमोहन कैबिनेट में सिर्फ 1 OBC...

दिलीप मंडल ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण की बात करना देशद्रोह है, क्योंकि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण की मनाही है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -