Wednesday, May 8, 2024
Homeसोशल ट्रेंडवीडियो: ट्रैफिक के कारण धीरे चल रही थी एंबुलेंस, मरीज की गंभीर हालत देख...

वीडियो: ट्रैफिक के कारण धीरे चल रही थी एंबुलेंस, मरीज की गंभीर हालत देख पुलिसकर्मी ने 2km भागकर खाली कराई रोड

"आपकी मदद के लिए खाकी मीलों दौड़ जाएगी, पर कभी थमेगी नहीं। हैदराबाद का पुलिसकर्मी एंबुलेंस की मदद के लिए कुछ मील के लिए दौड़ा। आशा करता हूँ कि मरीज अब ठीक होगा। भारत इस सच्चे समर्पण और सेवा को सैल्यूट करता है।"

सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसी वीडियोज देखने को मिल जाती हैं जिनके कारण किसी का भी दिल खुश हो जाए। आज ऐसी ही एक वीडियो हैदराबाद से सामने आई है। इस वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिस को सड़क पर भागते देखा जा सकता है।

यह वीडियो किसी साधारण स्थिति की नहीं है। वीडियो में नजर आ रहा पुलिसकर्मी सड़क पर लगे ट्रैफिक को खाली करवा कर एक एंबुलेंस के लिए रास्ता बनवा रहा है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मरीज को लेकर अस्पताल जाती एंबुलेंस को रास्ता दिलवाने के लिए करीब 2 किलोमीटर तक ऐसे ही दौड़ लगाई। इस बीच किसी ने उनकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी।

वीडियो को देखने के बाद न केवल नेटिजन्स ने बल्कि हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने भी इस निष्ठा को सलाम किया। एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) अनिल कुमार ने लिखा, “HTP अधिकारी बबजी एंबुलेंस के लिए ट्रैफिक क्लियर करवा रहे हैं। शाबाश। नागरिकों की सेवा में हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस।”

वीडियो से संबंधित जानकारी के अनुसार, बबजी ने जिस एंबुलेंस के लिए रास्ता खाली करवाया उसमें एक गंभीर हालत का मरीज था। ये एंबुलेंस अबिड्स से कोटी जा रही थी। जब ड्यूटी पर तैनात बबजी ने देखा कि ट्रैफिक के कारण वह काफी धीरे-धीरे जा रही है तो उन्होंने आगे आकर रास्ता बनवाया।

यह घटना वैसे सोमवार की है मगर वीडियो बुधवार को वायरल होनी शुरू हुई। लोगों ने इस वीडियो को देखकर बबजी को खूब सराहा। लोगों ने कहा कि एक पुलिसकर्मी के कारण पूरे देश के पुलिसकर्मियों के लिए अब मानक बन गए हैं। उन्हें उनकी इंसानियत के लिए सराहा जाना चाहिए। एक यूजर ने वीडियो अपलोड करके दावा किया कि बबजी को उनके कार्य के लिए आज सम्मानित भी किया गया।

आईपीएस दीपांशु काबरा ने लिखा,”आपकी मदद के लिए खाकी मीलों दौड़ जाएगी, पर कभी थमेगी नहीं।” आगे वह लिखते हैं, “हैदराबाद का पुलिसकर्मी एंबुलेंस की मदद के लिए कुछ मील के लिए दौड़ा। आशा करता हूँ कि मरीज अब ठीक होगा। भारत इस सच्चे समर्पण और सेवा को सैल्यूट करता है।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

10 लाख में केवल 7 पर साइडइफेक्ट्स, फिर भी कोरोना वैक्सीन वापस ले रही AstraZeneca: जानिए क्यों दुनिया भर में रोकी सप्लाई

एस्ट्रा जेनेका ने कहा है कि उन्होंने ये फैसला इसलिए नहीं लिया क्योंकि साइडइफेक्ट्स की चर्चा चल रही है बल्कि उनके निर्णय के पीछे व्यावसायिक कारण है।

61.45% मतदान के साथ ख़त्म हुआ लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण: असम में सबसे अधिक वोटिंग, 10 केंद्रीय मंत्रियों और 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों...

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 10 केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में थे। इसमें गुजरात की गाँधीनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम प्रमुख है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -