दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके से एक व्यक्ति द्वारा अपने दोस्त की ही बेटी से छेड़छाड़ करने की ख़बर आई है। यहाँ 40 वर्षीय समीर अहमद (बदला हुआ नाम) अपनी पत्नी, दो बेटों और 11 वर्षीय बेटी के साथ जमा मस्जिद की गोदनी वाली गली में रहता था। समीर सुप्रीम कोर्ट की लाइब्रेरी में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। समीर की ही तरह जामा मस्जिद इलाक़े में ही रहने वाला ग़ुलाम मुसतफ़ा भी वहीं इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। ग़ुलाम और समीर दोस्त थे। ग़ुलाम अक्सर समीर के घर आया-जाया करता था। दोनों ही एक-दूसरे के घर हमेशा आते-जाते रहते थे और खाना-पीना भी साथ खाते थे। रविवार (अप्रैल 28, 2019) को समीर जब घर आया तो उसकी नाबालिग बेटी ने शिकायत की कि ग़ुलाम अंकल उसके साथ गन्दी हरकतें करते हैं।
इस पर समीर को गुस्सा आया और उसने ग़ुलाम को कॉल कर फ़ौरन घर आने को कहा। जब ग़ुलाम आया तो समीर ने उसके द्वारा अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ किए जाने को लेकर सवाल पूछने के लिए बातचीत शुरू की। दोनों छत पर बात कर रहे थे। दोनों ने छत पर ही खाना भी खाया। खाते-पीते और बातचीत करते सुबह 4 बजे से भी अधिक का समय हो गया। इसके बाद समीर ने उससे अपनी बेटी के साथ ग़लत हरकत किए जाने को लेकर सवाल पुछा तो ग़ुलाम को गुस्सा आ गया और उसने समीर को 5वीं मंज़िल से नीचे फेंक दिया। समीर नीचे गली में आकर गिरा। ग़ुलाम ने समीर को नीचे फेंकने के बाद फरार होकर बचने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद उसे गिरफ़्तार कर लिया।
A police officer, associated with the case, said that the electrician and his family earlier lived in the contractor’s neighbourhood. https://t.co/rnlzAEwOjE
— HT Delhi (@htdelhi) May 1, 2019
समीर को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने ग़ुलाम के विरुद्ध ग़ैर इरादतन हत्या और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित ग़ुलाम मुसतफ़ा उर्फ़ पप्पू को गिरफ़्तार कर लिया गया है। उसकी उम्र 23 वर्ष है। आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने समीर के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है। ग़ुलाम ने पुलिस से कहा कि उसका इरादा हत्या करने का नहीं था बल्कि शराब के नशे में उसने समीर को धक्का दिया और वो नीचे गिर गया। जब समीर नीचे गिरा, तब पड़ोसियों की नज़र उस पर पड़ी और उसे अस्पताल पहुँचाया गया लेकिन वह बच नहीं सका और उसकी मृत्यु हो गई।