Friday, May 17, 2024
Homeफ़ैक्ट चेकराजनीति फ़ैक्ट चेक'24 घंटे सोते हैं मोदी, खुद अमित शाह ने खोली पोल' - AAP ने...

’24 घंटे सोते हैं मोदी, खुद अमित शाह ने खोली पोल’ – AAP ने शेयर किया वीडियो – फैक्ट चेक

अमित शाह के भाषण के इस हिस्से को आप वीडियो में 5:35 से 6:09 के बीच सुन सकते हैं। 22 मिनट के वीडियो में से AAP ने मेहनत करके 9 सेकंड का वीडियो निकाला और...

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार (अप्रैल 17, 2021) को बंगाल के छठवें चरण के लिए चुनाव प्रचार करने पहुँचे। अमित शाह ने पहले अमदंगा में रोड शो किया। फिर नादिया जिला के छपरा में सभा को संबोधित किया। इसी सभा के वीडियो क्लिप का एक छोटा सा हिस्सा शेयर कर आम आदमी पार्टी (AAP) ने झूठ फैलाने की कोशिश की।

आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, “अमित शाह ने खोली मोदी जी की पोल- कहा 24 घंटे सोते हैं मोदी जी। काश! मोदी जी 24 घंटे ना सोते तो कुछ जानें बच सकती थीं।”

AAP के ट्वीट का स्क्रीनशॉट (अलाय-बलाय छाप कर डिलीट करना इनकी पुरानी आदत, इसलिए स्क्रीनशॉट)

सच क्या है?

हमने इस क्लिप की सच्चाई जानने के लिए पूरी वीडियो सुनी। इसमें उन्होंने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है। नदिया जिले के छपरा में आयोजित सभा के दौरान शाह ने कहा, “ये भतीजा कल्याण करने वाली सरकार है। मोदी जी 24 घंटा सोचते हैं कि देश के गरीबों का कल्याण हो और दीदी 24 घंटा सोचती हैं कि मेरा भतीजा कब मुख्यमंत्री बने। एक तरफ गरीबों का, हर जनता का कल्याण करने वाली है मोदी सरकार है और दूसरी ओर अपने भतीजे का कल्याण सोचने वाली दीदी।”

अमित शाह के भाषण के इस हिस्से को आप वीडियो में 5:35 से 6:09 के बीच सुन सकते हैं। आम आदमी पार्टी ने ‘सोचते’ को ‘सोते’ बता कर जनता के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की।

अमित शाह ने कहा, “बंगाल में बीजेपी सरकार बनते ही हम मतुआ, नामशूद्र समाज के लोगों सम्मान के साथ भारत का नागरिक बनाएँगे। दीदी को जितना विरोध करना है, वो करें, हम सीएए के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देंगे। भतीजा कल्याण में व्यस्त ममता दीदी की विदाई का समय आ गया है। ममता दीदी की विदाई धूमधाम से होनी चाहिए। बड़े नेता की विदाई बड़े मार्जिन से होनी चाहिए।

अमित शाह ने कूचबिहार मामले पर भी ममता बनर्जी को जम कर घेरा। उन्होंने कहा, “अभी-अभी इनकी एक ऑडियो क्लिप आई। उत्तर बंगाल के कूचबिहार में 4 लोग मारे गए। दीदी कह रही हैं कि उनका अंतिम संस्कार मत करना। मैं आउँगी उनको ट्रक में रखेंगे, उनको घुमाएँगे और वोट बटोरेंगे। अरे दीदी शर्म करो। मृतक लोगों पर राजनीति करना चाहती हो। जो मर गए हैं, उनका शोक मनाने के बजाय आप उनके नाम पर वोट बटोरना चाहती हैं।” इसे आप वीडियो में 12:28 से 13:10 के बीच सुन सकते हैं।

वैसे ये पहली बार नहीं है जब आम आदमी पार्टी ने इस तरह से झूठ फैला कर जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश की है। हाल ही में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली का विकास कितने अच्छे तरीके से किया है, यह दिखाने के लिए आम आदमी पार्टी ने ‘अप्रैल फूल’ की पूर्व संध्या पर दो अलग-अलग स्थानों की तस्वीर को चाँदनी चौक का बताकर लोगों को मूर्ख बना दिया।

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरों को मिक्स करके ट्वीट किया, जिसमें दिल्ली के चाँदनी चौक को पहले और बाद के तौर पर दिखाया गया था। पहली इमेज में सँकरी गलियाँ और भीड़-भाड़ वाली गली को दिखाया गया है। दूसरी तस्वीर में चौड़ी और साफ-सुथरी सड़क और चारों तरफ हरियाली दिखाई गई थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

स्वाति मालीवाल ने दर्ज कराई FIR: मुख्यमंत्री आवास में अरविंद केजरीवाल के सामने ही उनके PA बिभव कुमार ने मुँह, पेट और छाती पर...

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बीते दिनों मुख्यमंत्री आवास में अपने साथ हुई बदसलूकी और कथित मारपीट के मामले में आखिरकार लिखित शिकायत दे दी है।

‘भ्रष्टाचारियों से जब्त जमीनों को नीलाम करके गरीबों को लौटा रहे हैं’: PM मोदी बोले- ‘कॉन्ग्रेस के लिए लोकतंत्र का मतलब उनकी सत्ता है’

पीएम मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस ये स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं कि दस साल पहले 2014 में देश ने कोई दूसरी सरकार चुनी है, कोई दूसरा प्रधानमंत्री है जिसे देश ने बनाया है, वो मन से स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -