उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार सक्रियता से चाइनीज कोरोना वायरस के संक्रमण का सामना कर रही है। सीएम आदित्यनाथ प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार को रोकने और मरीजों के बेहतर उपचार के लिए अधिकारियों के साथ लगातार मीटिंग कर रहे हैं और व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने मुरादाबाद और बरेली में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया लेकिन इस दौरान सीएम आदित्यनाथ अचानक ही गाँव के दौरे पर निकल पड़े और होम आइसोलेशन में रह रहे Covid-19 संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उनके इस अप्रत्याशित निर्णय का अंदाजा उनके अधिकारियों को भी नहीं था।
शनिवार (08 मई) को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। हालाँकि इसके बाद उनका बरेली का कार्यक्रम तय था लेकिन इस बीच सीएम आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के एक गाँव मनोहरपुर का दौरा करने का अप्रत्याशित कार्यक्रम बना लिया।
प्रत्येक प्रदेशवासी की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्पित है एवं प्रत्येक स्तर पर आपके साथ खड़ी है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 8, 2021
दवाई से लेकर हर आवश्यकता की पूर्ति के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
विश्वास रखें,
कोरोना हारेगा और हम सभी अवश्य जीतेंगे… pic.twitter.com/qL8zL7c05U
मनोहरपुर पहुँच कर सीएम आदित्यनाथ पैदल ही गाँव के भ्रमण पर निकल पड़े और स्थानीय लोगों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने लगे। इस दौरान उन्होंने लोगों के घर-घर जाकर दवाओं की उपलब्धता और कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के विषय में भी जानकारी ली। उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे Covid-19 संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली।
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में कोविड कमांड कंट्रोल का दौरा किया। सीएम आदित्यनाथ ने वहाँ भी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बातचीत की। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मुड़िया नवी अहमद नगर गाँव पहुँच गए जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि क्या उन्हें कोविड की दवाएं मिल रही हैं या नहीं। उन्होंने ग्रामीणों को गाँव को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के बारे में भी सुझाव दिया।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 26,847 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा संक्रमण से 298 मौतें हुई हैं लेकिन पिछले 24 घंटों में ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 34,721 रही।