Monday, May 6, 2024
Homeविविध विषयअन्यएक शिवलिंग पन्ने का भी... वजन सिर्फ 530 ग्राम और कीमत ₹500 करोड़: बुजुर्ग...

एक शिवलिंग पन्ने का भी… वजन सिर्फ 530 ग्राम और कीमत ₹500 करोड़: बुजुर्ग के लॉकर में मिला, पुलिस ने जाँच के लिए भेजा

एडीजीपी जयंत मुरली ने शिवलिंग मिलने के बाद बताया कि उन्हें टिप मिली थी कि तंजावुर में एक शख्स पर पन्ने का शिवलिंग है। छापेमापी हुई तो व्यक्ति के बैंक लॉकर से शिवलिंग बरामद हुआ।

तमिलनाडु के त्रिची में सीआईडी पुलिस ने बीते गुरुवार (30 दिसंबर 2021) को तंजावुर में एक व्यक्ति के पास से 500 करोड़ रुपए का पन्ने का शिवलिंग (Emerald Lingam) बरामद किया। इस शिवलिंग को बैंक लॉकर में रखा गया था। एडीजीपी जयंत मुरली ने शिवलिंग मिलने के बाद शुक्रवार को इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्हें टिप मिली थी कि तंजावुर में एक शख्स पर पन्ने का शिवलिंग है। छापेमापी हुई तो व्यक्ति के बैंक लॉकर से शिवलिंग बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम ने गुरुवार को तंजावुर के अरुलानंद नगर के 7वें चौराहे पर एक घर में छापेमारी की। उन्होंने घर पर तकरीबन 80 वर्ष के एन ए समियप्पन के बेटे एन एस अरुण से जब पूछताछ की तो अरुण ने जानकारी दी कि उसके पिता ने तंजावुर में एक बैंक लॉकर में प्राचीन पन्ना लिंगम रखा है। इसके बाद उस शिवलिंग को बरामद करके पुलिस ने उसे जाँच के लिए भेजा।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जिस शिवलिंग को बैंक लॉकर से बरामद किया गया उसका वजन 530 ग्राम और ऊँचाई 8 सेंटीमीटर है। जब अरुण से इस विषय में पूछताछ हुई तो उन्हें खुद नहीं मालूम था कि उनके पिता को इतनी प्राचीन वस्तु कहाँ से मिली। एडीजीपी ने कहा कि उन्होंने शिवलिंग मिलने के बाद उसे रत्नविदों को दिखाया, जिन्होंने इसकी कीमत 500 करोड़ रुपए आँकी है। इसे धर्मपुरम अधीनम जैसे संरक्षकों के साथ वेरीफाई किया गया है। उन्होंने इसके असली होने की पुष्टि की है। अब आगे वैज्ञानिक विश्लेषण होगा और उस मंदिर की पहचान की जाएगा जिसमें ये शिवलिंग था।

वहीं इंडिया प्राइड प्रोजेक्ट के सह-संस्थापक एस विजय कुमार ने 500 करोड़ रुपए के अनुमान को मिथ बताया। साथ ही कहा कि पन्ना से बने शिवलिंगों की चोरी साउथ इंडिया के मंदिरों और मठों से 80 के दशक के अंत से हो रही है। अब पुलिस इस बात की जाँच भी कर रही है कि क्या ये शिवलिंग वही है जो साल 2016 में नागपट्टिनम जिले के थिरुकुवलाई में शिव मंदिर से गायब हो गया था। रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जाँच में सम्यप्पन सहयोग कर रहे हैं। पुलिस उनके बैकग्राउंड के बारे में पूछताछ कर रही है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘400 पार’ और ‘जय श्री राम’ से गूँजी अयोध्या नगरी: रामलला के सामने साष्टांग दण्डवत हुए PM मोदी, फिर किया भव्य रोडशो

पीएम मोदी ने भव्‍य एवं दिव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद राम जन्‍मभूमि पथ से रोड शो शुरू किया।

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -