दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे की हाल में रिलीज हुई ‘गहराइयाँ’ फिल्म को हर जगह से आलोचना झेलनी पड़ रही है। हाल में कंगना रनौत ने इस फिल्म पर और इसके कंटेंट पर निशाना साधा था और अब सोशल मीडिया पर नेटिजन्स इसके फ्लॉप होने पर खुशियाँ मना रहे हैं।
वहीं, इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुआ हैशटैग ‘बॉयकॉट बॉलीवुड’ फिर से ट्रेंड में है। इस हैशटैग में सुशांत के लिए दोबारा से न्याय माँगने की गुहार तेज हो गई है। एनसीबी जाँच में पूछताछ के लिए बुलाई गईं दीपिका को सोशल मीडिया पर ‘चरसी फ्लॉप्ड’ बताया जा रहा है।
एक यूजर ने बताया कि उन्होंने दीपिका पादुकोण की फिल्म की तुलना ओमिक्रॉन वैरिएंट से की थी। मगर, इसके बाद रणवीर सिंह ने उन्हें ब्लॉक कर दिया।
My tweet was for Deepika Padukone but I got blocked by Ranveer Singh.
— KIZIE (@sushantify) February 12, 2022
Looks like he still hasn’t recovered from the shock of his last film 83’s mega-flop.
Is this a symptom of Bipolar disorder ?#BoycottBollywood pic.twitter.com/hpqxsDaXfK
इसी तरह अनन्या की तस्वीरें शेयर करके याद कराया जा रहा है कि अगर समीर वानखेड़े को उनकी जाँच पूरी करने दी जाती तो अनन्या पांडे आर्यन खान ड्रग केस में गिरफ्तार होने वाली थीं। यूजर्स का कहना है कि ये फिल्म गहराइयाँ नहीं ‘ड्रग्स की गहराइयाँ’ हैं।
#AnanyaPanday situation if #SameerWankhede would allowed to complete BOLLYWOOD DRUGS BUST investigation#BoycottGehraiyaan #BoycottBollywood pic.twitter.com/ZtXG5Dpo4Z
— Nitika Singh🦋🇮🇳 (@itsNitikaSingh) February 10, 2022
हर्ष मेहता लिखते हैं, “ये समय है जब सुशांत सिंह राजपूत आर्मी की ताकत दिखाई जा सकती है। अभी और भी मूवीज के बुरे दिन आने वाले हैं।”
#BoycottGehraiyaan This is the time where we can proof and show the power of #SushanthSinghRajputarmy Abhi to or bhi movie ke bure din aayenge
— Harsh maheta (@HMHarshMaheta) February 14, 2022
कुछ लोग इस फिल्म पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू दे रहे हैं और लोगों को सलाह दी जा रही है कि इस फिल्म को कोई गलती से भी न देखे। कुछ यूजर ने अपने ट्वीट में दीपिका द्वारा जेनएयू पहुँचने वाली घटना का जिक्र किया और कहा, “एक ड्रग लेने वाला जो देश तोड़ने वालों के साथ खड़ा होता है उसे हर स्तर पर बॉयकॉट किया जाना चाहिए।”
और कितनी गहराईयों में जाओगे ?
— Yamini S. (@_cafe_august_) February 10, 2022
जब फिल्में चलना बंद हो गयीं तो A-सर्टिफिकेट एडल्ट फिल्म बनाकर कंटेंट OTT पे प्रस्तुत किया जा रहा है !
Repeat after me: #BoycottGehraiyaan
क्युकी नशेड़ी, दंगाइयों की समर्थक दीपिका का बहिष्कार करते हैं हम !@deepikapadukone #BoycottBollywood pic.twitter.com/j7s0tGhx1Q