सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के एक शख्स को होटल (Hotel) में कमरा नहीं दिया गया। दावा यह भी किया जा रहा था कि दिल्ली पुलिस ने होटल वालों को जम्मू-कश्मीर आईडी वाले किसी भी शख्स को भी अनुमति नहीं देने का आदेश दिया है। सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो दिल्ली पुलिस ने इसकी सच्चाई बताई और कहा कि ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है।
A purported video is viral on social media wherein a person is being denied hotel reservation due to his J&K ID. The reason for cancellation is being given as direction from police.
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 23, 2022
It is clarified that no such direction has been given by Delhi Police.(1/3)@ANI @PTI_News
पुलिस का कहना है कि उनकी तरफ से ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया। पुलिस ने एक ट्वीट (Tweet) में कहा है, “कुछ नेटिजन्स वीडियो के जरिए जानबूझकर दिल्ली पुलिस की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जो दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए मजबूर कर सकता है।”
Some netizens are trying to discredit the image of Delhi Police through willful misrepresentation of the video in circulation which can attract penal action.(3/3)@ANI @PTI_News #DelhiPoliceUpdates
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 23, 2022
इस मामले पर होटल के मालिक राकेश कुमार ने भी चीजें स्पष्ट की हैं। उन्होंने कहा, “जो चीजें फैलाई जा रही है, ऐसा कुछ नहीं है। चीजों को अलग तरीके से हाइलाइट किया जा रहा है। मेहमान ने OYO के जरिए बुकिंग की थी। सभी कमरे बुक थे, सिर्फ एक कमरे को छोड़कर, जिसका AC ठीक से काम नहीं कर रहा था।”
The guest declined that room & used abusive language against the in-charge. It’s not as if we don’t give rooms to people with J&K IDs; our business works with them: Rakesh Kumar, hotel owner (2/2)
— ANI (@ANI) March 24, 2022
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गेस्ट ने उस कमरे को लेने से मना कर दिया और प्रभारी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। वह कहते हैं, “ऐसा नहीं है कि हम जम्मू-कश्मीर के आईडी वाले लोगों को कमरे नहीं देते। हमारा बिजनेस उनके साथ काम करता है।”
बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर नासिर नाम के एक शख्स ने शेयर किया था। इसमें कश्मीरी आदमी को रूम न दिए जाने के पीछे कथित तौर पर दिल्ली पुलिस को कारण बताया जा रहा था। कहा जा रहा था कि दिल्ली पुलिस की मनाही के बाद ही युवक को कमरा नहीं दिया गया। रेडियो जॉकी सायमा ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए झूठ फैलाने की कोशिश की। इसके बाद सायमा और कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर फिल्म बनाने वाले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री आमने-सामने आ गए। मामला यहाँ तक बढ़ गया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सायमा को ये तक कह दिया कि वो कभी उसे अपने शो पर बुलाएँ।
दरअसल, पूरा मामला कुछ यूँ है कि नासिर ने ट्वीट में सायमा को मेन्शन करते हुए लिखा था, “The Kashmir Files का ग्राउंड पर असर देखिए, दिल्ली के होटल में पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराने के बावजूद कश्मीरी व्यक्ति को रूम देने से इनकार कर दिया। क्या कश्मीरी होना अपराध है?” इसी ट्वीट के जवाब में सायमा ने विवेक अग्निहोत्री को मेन्शन करते हुए कोट किया था, “शुरू हो चुका है विवेक अग्निहोत्री।”
This is on @vivekagnihotri https://t.co/ve2TFSsvo8
— Sayema (@_sayema) March 23, 2022
इसके बाद रेडियो जॉकी सायमा के ट्वीट पर कोट करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने जवाब देते हुए लिखा, “मोहतरमा, आप RJ हैं। कभी बुलाइए अपने रेडियो शो में। मिल के बातचीत करते हैं और दूध का दूध और पानी का पानी करते हैं। मंज़ूर है तो DM करिए।”
मोहतर्मा, आप RJ हैं। कभी बुलाइए अपने radio show में। मिल के बातचीत करते हैं और दूध का दूध और पानी का पानी करते हैं। मंज़ूर है तो DM करिए। https://t.co/PgQxylrmGV
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 23, 2022
इसके साथ ही सायमा ने एक और ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री पर हमलावर होते हुए कहा, “मेरे तीखे प्रश्न से मत भागो। क्या आप #KashmirFilesMovie देखने के बाद मुस्लिमों के खिलाफ नफरत की घटनाओं और टिप्पणियों की निंदा करते हैं? हाँ या ना?।” खैर, अब इस पूरे मामले पर बढ़ते बवाल और खुद के कटघरे में आने के बाद दिल्ली पुलिस ने सामने आकर सच पर से पर्दा हटा दिया है और इस तरह RJ सायमा के प्रोपेगंडा की पोल भी खुल गई है।