Wednesday, March 26, 2025
Homeसोशल ट्रेंड'होटल ने कश्मीरियों को नहीं दिया रूम, दिल्ली पुलिस का है आदेश': वायरल वीडियो...

‘होटल ने कश्मीरियों को नहीं दिया रूम, दिल्ली पुलिस का है आदेश’: वायरल वीडियो का सच सामने आया, RJ सायमा ने शेयर किया था

दावा किया जा रहा था कि दिल्ली पुलिस ने होटल वालों को जम्मू-कश्मीर की आईडी वाले किसी भी शख्स को भी अनुमति नहीं देने का आदेश दिया है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के एक शख्स को होटल (Hotel) में कमरा नहीं दिया गया। दावा यह भी किया जा रहा था कि दिल्ली पुलिस ने होटल वालों को जम्मू-कश्मीर आईडी वाले किसी भी शख्स को भी अनुमति नहीं देने का आदेश दिया है। सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो दिल्ली पुलिस ने इसकी सच्चाई बताई और कहा कि ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि उनकी तरफ से ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया। पुलिस ने एक ट्वीट (Tweet) में कहा है, “कुछ नेटिजन्स वीडियो के जरिए जानबूझकर दिल्ली पुलिस की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जो दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए मजबूर कर सकता है।”

इस मामले पर होटल के मालिक राकेश कुमार ने भी चीजें स्पष्ट की हैं। उन्होंने कहा, “जो चीजें फैलाई जा रही है, ऐसा कुछ नहीं है। चीजों को अलग तरीके से हाइलाइट किया जा रहा है। मेहमान ने OYO के जरिए बुकिंग की थी। सभी कमरे बुक थे, सिर्फ एक कमरे को छोड़कर, जिसका AC ठीक से काम नहीं कर रहा था।”

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गेस्ट ने उस कमरे को लेने से मना कर दिया और प्रभारी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। वह कहते हैं, “ऐसा नहीं है कि हम जम्मू-कश्मीर के आईडी वाले लोगों को कमरे नहीं देते। हमारा बिजनेस उनके साथ काम करता है।”

बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर नासिर नाम के एक शख्स ने शेयर किया था। इसमें कश्मीरी आदमी को रूम न दिए जाने के पीछे कथित तौर पर दिल्ली पुलिस को कारण बताया जा रहा था। कहा जा रहा था कि दिल्ली पुलिस की मनाही के बाद ही युवक को कमरा नहीं दिया गया। रेडियो जॉकी सायमा ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए झूठ फैलाने की कोशिश की। इसके बाद सायमा और कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर फिल्म बनाने वाले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री आमने-सामने आ गए। मामला यहाँ तक बढ़ गया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सायमा को ये तक कह दिया कि वो कभी उसे अपने शो पर बुलाएँ।

दरअसल, पूरा मामला कुछ यूँ है कि नासिर ने ट्वीट में सायमा को मेन्शन करते हुए लिखा था, “The Kashmir Files का ग्राउंड पर असर देखिए, दिल्ली के होटल में पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराने के बावजूद कश्मीरी व्यक्ति को रूम देने से इनकार कर दिया। क्या कश्मीरी होना अपराध है?” इसी ट्वीट के जवाब में सायमा ने विवेक अग्निहोत्री को मेन्शन करते हुए कोट किया था, “शुरू हो चुका है विवेक अग्निहोत्री।”

इसके बाद रेडियो जॉकी सायमा के ट्वीट पर कोट करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने जवाब देते हुए लिखा, “मोहतरमा, आप RJ हैं। कभी बुलाइए अपने रेडियो शो में। मिल के बातचीत करते हैं और दूध का दूध और पानी का पानी करते हैं। मंज़ूर है तो DM करिए।”

इसके साथ ही सायमा ने एक और ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री पर हमलावर होते हुए कहा, “मेरे तीखे प्रश्न से मत भागो। क्या आप #KashmirFilesMovie देखने के बाद मुस्लिमों के खिलाफ नफरत की घटनाओं और टिप्पणियों की निंदा करते हैं? हाँ या ना?।” खैर, अब इस पूरे मामले पर बढ़ते बवाल और खुद के कटघरे में आने के बाद दिल्ली पुलिस ने सामने आकर सच पर से पर्दा हटा दिया है और इस तरह RJ सायमा के प्रोपेगंडा की पोल भी खुल गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुझे हरामखोर कहा, कोर्ट खुलने से पहले मेरा घर तोड़ दिया: कुणाल कामरा के ‘हमदर्द’ हंसल मेहता को कंगना रनौत ने दिया करारा जवाब,...

कंगना रनौत ने कहा है कि उद्धव सरकार के दौरान उनके दफ्तर पर अवैध रूप से कार्रवाई की गई थी। लेकिन अब कामरा पर हो रही कार्रवाई कानूनन रूप से ठीक है।

JNU वाली बकलोली बंद करो कन्हैया कुमार! सड़कों से पानी की नहीं होती चोरी, आता है विकास: अपने मालिक (राहुल गाँधी) से पूछो उसके...

एक समय था कि मजदूरों को पूंजीपतियों और विकास के विरुद्ध भड़का कर कम्युनिस्ट नेतागिरी चमकाया करते थे। अब वह दौर नहीं रहा। कन्हैया की इस राजनीति को बिहार नहीं स्वीकार करने वाला है।
- विज्ञापन -