Friday, May 24, 2024
Homeदेश-समाजबंगाल पुलिस ने गोवा पहुँच कर YouTuber को किया गिरफ्तार, फेसबुक लाइव में CM...

बंगाल पुलिस ने गोवा पहुँच कर YouTuber को किया गिरफ्तार, फेसबुक लाइव में CM ममता बनर्जी पर टिप्पणी का मामला: रिमांड पर लेने की तैयारी

कोलकाता पुलिस के अधिकारी ने मीडिया को बताया, "आरोपित यू ट्यूबर रोडुर रॉय को आज दोपहर गोवा में हमारे अधिकारियों ने गिरफ्तार किया। उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जाएगा। इसके लिए हमारे अधिकारी उसे उसके रिमांड के लिए वहाँ की एक स्थानीय अदालत में पेश करेंगे।"

YouTuber रोडुर रॉय को कोलकाता पुलिस ने ममता बनर्जी के खिलाफ एक वीडियो अपलोड करने के आरोप में गोवा से गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा कि वीडियो में उन्होंने 5 जून को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ विवादित बयान दिया था।

वहीं एक दूसरी रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कोलकाता पुलिस की एक टीम ने मंगलवार की दोपहर में फेसबुक लाइव सेशन के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल के आरोप में गोवा से एक व्लॉगर रोडुर रॉय को गिरफ्तार किया है।

कोलकाता पुलिस के अधिकारी ने मीडिया को बताया, “आरोपित यू ट्यूबर रोडुर रॉय को आज दोपहर गोवा में हमारे अधिकारियों ने गिरफ्तार किया। उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जाएगा। इसके लिए हमारे अधिकारी उसे उसके रिमांड के लिए वहाँ की एक स्थानीय अदालत में पेश करेंगे।”

बता दें कि टीएमसी के प्रवक्ता रिजू दत्ता ने रविवार को चितपुर पुलिस स्टेशन में यू ट्यूबर व्लॉगर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कराई थी। कहा जा रहा है कि ब्लॉगर ने ममता बनर्जी और डायमंड हार्बर के सांसद के अलावा फरहाद हकीम और मदन मित्रा जैसे कई अन्य टीएमसी नेताओं के खिलाफ भी विवादित टिप्पणी की है।

टीएमसी प्रवक्ता रिजू दत्ता ने कहा, “टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने पहले पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई थी, जबकि मैंने रॉय के खिलाफ चितपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी और राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम और विधायक मदन मित्रा सहित अन्य टीएमसी नेताओं को गाली दी थी।”

हालाँकि, यह पहली बार नहीं है जब पश्चिम बंगाल सरकार में किसी यू ट्यूबर ब्लॉगर के खिलाफ कार्रवाई हुई हो। वहीं मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि यू ट्यूबर ने सिंगर केके के अंतिम संगीत कार्यक्रम में कथित कुप्रंधन के लिए सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी को दोषी ठहराया था। बता दें कि बॉलीवुड सिंगर केके सभागार में अपनी परफॉर्मेंस के दौरान तुरंत गिर गए थे और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘बाबरी का पक्षकार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आ गया, लेकिन कॉन्ग्रेस ने बहिष्कार किया’: बोले PM मोदी – इन्होंने भारतीयों पर मढ़ा...

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट ऐलान किया कि अब यह देश न आँख झुकाकर बात करेगा और न ही आँख उठाकर बात करेगा, यह देश अब आँख मिलाकर बात करेगा।

कॉन्ग्रेस नेता को ED से राहत, खालिस्तानियों को जमानत… जानिए कौन हैं हिन्दुओं पर हमले के 18 इस्लामी आरोपितों को छोड़ने वाले HC जज...

नवंबर 2023 में जब राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी चरम पर थी, जब जस्टिस फरजंद अली ने कॉन्ग्रेस उम्मीदवार मेवाराम जैन को ED से राहत दी थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -