मनी लॉन्ड्रिंग केस में राहुल गाँधी से चल रही प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के बीच कॉन्ग्रेसियों द्वारा लगातार सड़कों पर हंगामा जारी हो रखा है। इस बीच ऑल इंडिया महिला कॉन्ग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह सुरक्षाकर्मियों पर थूक रही हैं।
आजतक पत्रकार शुभांकर मिश्रा द्वारा शेयर की गई वीडियो में देख सकते हैं कि महिला सुरक्षाकर्मी नेट्टा को गाड़ी में बैठा रही हैं जबकि नेट्टा वाहन के दरवाजे पर खड़े होकर उनके ऊपर थूक रही हैं। नेट्टा के थूक फेंकने की यह हरकत वीडियो में स्पष्ट रिकॉर्ड हुई है। वीडियो को देखने के बाद लोग कह इन्हें ‘थूक गैंग’ बता रहे हैं। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि नेट्टा का कोविड चेक अप होना चाहिए
ये हरकत #NettaDSouza की है। जो महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं। pic.twitter.com/Lk4nbIeONE
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) June 21, 2022
नेट्टा डिसूजा का वीडियो सामने आने से पहले कॉन्ग्रेस की कुछ और महिला नेत्रियों का वीडियो सामने आया था। एक वीडियो में अलका लांबा पुलिस के सामने सड़क पर अजीबोगरीब ढंग से रोते-चिल्लाते दिखी थीं। उन्होंने पुलिसकर्मी को हाथ पीछे करके कहा था कि अब उन्हें कहा जाएगा कि उन्होंने वर्दी पर हाथ डाल दिया जबकि ये सब तो वह खुद को बचाने के लिए कर रही हैं।
राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेता अलका लांबा का विरोध प्रदर्शन#Congress #RahulGandhi #AlkaLamba pic.twitter.com/ulJU50Q1qr
— AajTak (@aajtak) June 21, 2022
अलका और नेट्टा की तरह ही एक और कॉन्ग्रेस की वरिष्ठ महिला नेता हैं जो कुछ दिन पहले अपनी हरकत के कारण चर्चा में आई। नाम है- रेणुका चौधरी। रेणुका का पिछले दिनों पुलिस से बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ था। हैदराबाद में पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान वह एक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ते हुए नजर आ रही थीं। उस दौरान 7-8 महिला पुलिसकर्मियों ने पकड़कर काबूल किया था।
#BREAKING | Senior Congress leader and former Minister Renuka Chowdhury snatches collar of a Sub Inspector during a protest called by AICC over ED summons to Rahul Gandhi
— Republic (@republic) June 16, 2022
Watch – https://t.co/hBNv8QJ045 pic.twitter.com/BLbTvuXjks