तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के संस्थापक और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव (NTR) की सबसे छोटी बेटी उमा माहेश्वरी (Uma Maheshwari) ने हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पर सोमवार (1 अगस्त, 2022) को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस को उमा अपने घर में फाँसी के फंदे पर लटकी हुई मिलीं। पुलिस ने बताया कि वह 57 वर्ष की थीं। उनके शव को स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि उमा माहेश्वरी की बेटी, दामाद और घर के अन्य लोगों ने जवाब न मिलने पर अंदर से बंद बेडरूम का दरवाजा तोड़ा, जिसके बाद उन्होंने उन्हें फाँसी के फंदे पर लटका पाया।
Telangana | TDP founder & ex-CM NT Rama Rao’s daughter, Uma Maheshwari found hanging at her residence in Hyderabad. Police shifted the body to a local govt hospital for postmortem. A case is being registered U/s 174 CrPC (Police to enquire&report on suicide), further probe is on. pic.twitter.com/1WYIMo2ndd
— ANI (@ANI) August 1, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमा पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना कर रही थीं और उनका इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि सोमवार को वह अपने घर में फाँसी के फंदे पर लटकी हुई मिलीं। पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि आशंका है कि उन्होंने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की है। हालाँकि, अभी इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा जा सकता। सीआरपीसी की धारा 174 (आत्महत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, जुबली हिल्स के सीआई राजशेखर रेड्डी ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला है और जाँच के बाद ही कारण का पता चलेगा। उमा तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के संस्थापक एनटीआर के 12 बच्चों में सबसे छोटी थीं, साथ ही चार बहनों में भी सबसे छोटी थीं। माहेश्वरी के निधन का समाचार सुनने के बाद चंद्रबाबू नायडू अपने परिवार के साथ उनके घर पहुँचे।
बता दें कि उमा माहेश्वरी के पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए घर पर रखा गया है। इस मौके पर एनटीआर के परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और कई हस्तियाँ मौजूद हैं। विदेश में मौजूद अभिनेता जूनियर एनटीआर को भी उमा माहेश्वरी के निधन की जानकारी दी गई है।