Saturday, October 5, 2024
Homeराजनीति'विपक्षी आए तो दोबारा लाएँगे अनुच्छेद 370' : जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले डोडा में...

‘विपक्षी आए तो दोबारा लाएँगे अनुच्छेद 370’ : जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले डोडा में PM मोदी ने किया आगाह, जनता से बोले- महाराजा हरि सिंह के अपमान मत भूलिए

पीएम मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर के महाराजा हरि सिंह एवं अन्य राजाओं को लेकर कैसी-कैसी टिप्पणियाँ की हैं, वो भी आपने सुनी है। ये सिर्फ महाराजा का नहीं, बल्कि डोगरा (क्षत्रियों) का अपमान है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग ये अपमान कभी भूला नहीं सकेंगे और चुनवों में इसका बदला जरूर लेंगे।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (14 सितंबर 2024) को डोडा में एक जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कश्मीर में आतंकवाद के दमन के लिए भाजपा को प्रतिबद्ध बताया। PM मोदी ने विपक्षी दलों पर न सिर्फ आतंकवाद, बल्कि अलगाववाद को भी बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने धारा 370 को हटाना अपनी सरकार बड़ी उपलब्धियों में से एक बताया।

अपने चुनावी प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोडा में उमड़ी भीड़ को देखकर काफी उत्साहित थे। उन्होंने सभा में लोगों की उपस्थिति को उन्होंने जनता का भाजपा के लिए आशीर्वाद बताया है। भाजपा द्वारा कश्मीर में अभूतपूर्व विकास करने का दावा करते हुए PM मोदी ने कहा कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर के कई हिस्से पूरे देश से रेलवे नेटवर्क से जुड़ जाएँगे। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर के कई गाँवों तक नल का जल और बिजली आदि पहुँच जाएगा।

धारा 370 की याद दिलाते हुए PM मोदी ने कहा कि इसकी वजह से राज्य में आतंकवाद का बोलबाला हुआ करता था। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी, हड़ताल और तमाम चरमपंथी हरकतों को कॉन्ग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बढ़ावा दिया। हिन्दू समाज की जातियों को मिलने वाले आरक्षण को भी हड़प लिया जाता था। PM मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या वो फिर से पुराने आतंकवाद का दौर लाना चाहते हैं? इस पर जनसमूह ने एक स्वर में ‘नहीं’ का जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि राज्य में जमीन कब्जा करने वाले गिरोहों को बढ़ावा दिया गया। छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए यहाँ के लोगों को तरसाया गया। सरकारी नौकरियों में सिर्फ उन्हीं लोगों की भर्तीय की गई, जो कॉन्ग्रेस, NC और महबूबा मुफ्ती के तीन खानदानों को दी गई। इन लोगों ने आतंकवाद को पाला-पासा ताकि उनकी अरबों-खरबों की संपत्ति बरकरार रखें। पीएम ने कहा कि विपक्षी दल जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को वापस लाना चाहते हैं।

PM मोदी ने कॉन्ग्रेस को सबसे बेईमान पार्टी और गाँधी परिवार को शाही खानदान बताते हुए सबसे भ्रष्ट परिवार बताया। नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस ने हिमाचल प्रदेश को बर्बाद कर दिया। उन्होंने लोगों को कॉन्ग्रेस से सतर्क रहने के लिए कहा। पीएम ने कहा कि ये लोग जम्मू-कश्मीर को भी सत्ता में आए तो बर्बाद कर देंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर के महाराजा हरि सिंह एवं अन्य राजाओं को लेकर कैसी-कैसी टिप्पणियाँ की हैं, वो भी आपने सुनी है। ये सिर्फ महाराजा का नहीं, बल्कि डोगरा (क्षत्रियों) का अपमान है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग ये अपमान कभी भूला नहीं सकेंगे और चुनवों में इसका बदला जरूर लेंगे।

पीएम मोदी ने दावा किया कि सत्ता में आने के बाद भाजपा प्रदेश का चहुँमुखी विकास करेगी। उन्होंने राहुल गाँधी को को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि कई लोग ऐसे भी हैं, जो नफरत की दुकान के आगे मोहब्बत का बोर्ड लगा कर घूम रहे हैं। अमेरिका में हुई भारतीय पत्रकार की पिटाई का भी जिक्र मोदी ने अपने सम्बोधन में किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भाई अदनान शेख ने मेरे प्राइवेट पार्ट पर मारा, हिन्दू लड़की से किया निकाह: बहन इफ्फत ने खोली Bigg Boss वाले की पोल

इन्स्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अदनान शेख की बहन इफ्फत ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अदनान की बहन ने एक इंटरव्यू के दौरान कई बातों का खुलासा किया है।

शौहर पाकिस्तानी, बीवी बांग्लादेशी… कर्नाटक में हिंदू नाम रख YouTube पर देता था इस्लामी ज्ञान, गाजियाबाद में रामलीला करने वाले 3 मुस्लिम गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश और कर्नाटक की दो अलग-अलग घटनाओं ने एक बार फिर अवैध प्रवासियों और मजहबी पहचान छिपाकर भारत में रहने वालों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -