Saturday, October 12, 2024
Homeविविध विषयअन्य70+ वाले बुजुर्गों को मिलेगा ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज, आयुष्मान का दायरा...

70+ वाले बुजुर्गों को मिलेगा ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज, आयुष्मान का दायरा मोदी सरकार ने बढ़ाया: जानिए कैसे बनेगा कार्ड, कैसे मिलेगा फायदा

इस योजना के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय इन 70+ से आयुवर्ग के लोगों को एक नया आयुष्मान कार्ड जारी करेगा। योजना के तहत ₹5 लाख का लाभ अकेले कार्डधारक उठा सकेगा। अभी तक आयुष्मान योजना के तहत ₹5 लाख का स्वास्थ्य बीमा एक परिवार को दिया जाता है।

मोदी सरकार ने देश के 70 वर्ष या उससे अधिक सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना का अतिरिक्त लाभ देने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार अब हर आय वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों (70+) को आयुष्मान योजना के तहत ₹5 लाख का अतिरिक्त बीमा देगी। केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को मंजूरी मिल गई है। इससे देश के करोड़ों वरिष्ठ नागरिकों को फायदा होने की आशा जताई गई है। इस योजना का दायरा बढ़ाए जाने से उन परिवारों पर से भी इलाज के खर्चे का बोझ हटेगा जिनमें 70 वर्ष से अधिक आयु के लोग शामिल हैं।

क्या है मोदी सरकार का फैसला?

मोदी सरकार ने बुधवार (11 सितम्बर, 2024) को हुई कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का दायरा बढ़ाने को मंजूरी दी है। मोदी सरकार ने फैसला लिया है कि अब 70 या उससे अधिक आयु वाले देश के लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को वह इस योजना के ₹5 लाख का अतिरिक्त बीमा कवर प्रदान करेगी। इससे लगभग 4.5 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे। मोदी सरकार ने इन लाभार्थियों के चयन के लिए कोई शर्तें नहीं लगाई हैं।

मोदी सरकार के इस कदम के अंतर्गत सभी आय वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को इसका लाभ दिया जाएगा। इस योजना में किसी भी आय वर्ग के लोगों को बाहर नहीं किया गया है। मोदी सरकार इस योजना का लाभ पहले से चल रही आयुष्मान योजना के तहत ही देगी। सरकार ने बताया है कि इसके लिए वह ₹3437 करोड़ का खर्च उठाएगी। उसने कहा है कि यदि यह अधिक लोग इसके तहत योजना का लाभ उठाते हैं तो वह बढ़ा हुआ खर्च भी वहन करेगी। राज्यों को भी इसका एक हिस्सा वहन करना होगा।

कैसे काम करेगी यह योजना?

इस योजना के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय इन 70+ से आयुवर्ग के लोगों को एक नया आयुष्मान कार्ड जारी करेगा। योजना के तहत ₹5 लाख का लाभ अकेले कार्डधारक उठा सकेगा। अभी तक आयुष्मान योजना के तहत ₹5 लाख का स्वास्थ्य बीमा एक परिवार को दिया जाता है। परिवार के सभी सदस्य इसके लाभार्थी बन सकते हैं। यानी किसी परिवार में यदि 5 सदस्य हैं तो उन्हें कुल 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रतिवर्ष मिलेगा। अभी तक यही व्यवस्था परिवार के वरिष्ठ नागरिकों पर लागू थी।

अब वरिष्ठ नागरिकों का कार्ड अलग हो जाने से उनको अलग ₹5 लाख का बीमा मिलेगा। इसके साथ ही 70 वर्ष से कम आयु वाले परिवार के बाकी सदस्यों का ₹5 लाख का संयुक्त स्वास्थ्य बीमा जारी रहेगा। यह भी बताया गया है कि यदि कसी परिवार में 2 ऐसे वरिष्ठ नागरिक हैं जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक है तो उनके बीच यह ₹5 लाख का बीमा साझा कर दिया जाएगा। सामान्य तौर पर भारतीय परिवारों में इलाज पर खर्च सदस्यों की उम्र के साथ बढ़ता है, ऐसे में यह योजना काफी प्रभावी सिद्ध होगी।

सरकार ने और क्या बताया?

मोदी सरकार ने बताया कि नई आयुष्मान योजना का लाभ उन 70+ आयु वाले लोगों को भी मिलेगा जो पहले से किसी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभ ले रहे हैं। यानी इसका लाभ CGHS (केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना) और ECHS (भूतपूर्व सैनिक स्वास्थ्य योजना) जैसी योजनाओं में आने वाले लोग भी ले सकते हैं। हालाँकि, इस नई आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए उन्हें दोनों में से किसी एक का चुनाव करना पड़ेगा। इसके अलावा राज्य की बीमा योजना और निजी बीमा योजना लेने वाले लोग भी इसका लाभ ले सकेंगे।

क्या है आयुष्मान योजना?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2018 में आयुष्मान योजना का ऐलान किया था। इसके तहत वर्तमान में देश के 12 करोड़ से अधिक परिवारों को ₹5 लाख के वार्षिक स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है। यह योजना भारत के लगभग 40% परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करती है। आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक लगभग 35 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस योजना में 17,000 से अधिक सरकार जबकि 13,000 से अधिक निजी अस्पताल शामिल किए गए हैं।

इस योजना के चालू होने के बाद से अब तक 7.37 करोड़ लोगों ने इसका लाभ उठाया है। सरकार ने इस इलाज के भुगतान पर ₹90,000 करोड़ से अधिक की राशि अब तक खर्च की है। इस योजना के चलते उन परिवारों को बड़ा लाभ हुआ है, जिनकी आय का एक बड़ा हिस्सा किसी बीमारी या चोट के इलाज में लग रहा था। कैंसर जैसी गंभीर और महँगे इलाज वाली बीमारियों में भी यह योजना काम आ रही है और लोगों की जेब पर असर नहीं पड़ रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कहीं तोड़ी माँ की मूर्ति, कहीं पंडाल में फेंके पेट्रोल बम: भारत से बांग्लादेश तक दुर्गा पूजा में इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिंदू आस्था पर...

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान बमबाजी और मूर्तियों के विखंडन जैसी 35 सांप्रदायिक घटनाएँ हुईं, जिससे हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल बन गया है।

‘मदरसों को न दें सरकारी पैसा, मदरसा बोर्ड भंग करें’ : NCPCR चेयरमैन ने लिखा सभी राज्य के सचिवों को पत्र, कहा- यहाँ नहीं...

प्रियांक कानूनगो ने सिफारिश की है कि प्रदेश सरकारों द्वारा मदरसों को दिए जाने वाले फंड रोक लगे मदरसा बोर्डों को भी बंद किया जाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -