न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान कट्टरपंथी हमले का शिकार हुए सलमान रुश्दी की हालत में अब सुधार हो रहा है। ये जानकारी उनकी पूर्व पत्नी पद्मलक्ष्मी के हवाले से आई है। पद्मलक्ष्मी 2004 से 2007 कर रुश्दी की पत्नी रही हैं।
पद्मलक्ष्मी ने ट्वीट करके बताया, “शुक्रवार (12 अगस्त 2022) वाले बुरे सपने के बाद सलमान रुश्दी अब ठीक हो रहे हैं। चिंतित और निशब्द मैं, अब राहत की साँस ले सकती हूँ। उम्मीद है कि अब वो जल्द ठीक हो जाएँगे।”
Relieved @SalmanRushdie is pulling through after Friday’s nightmare. Worried and wordless, can finally exhale. Now hoping for swift healing.
— Padma Lakshmi (@PadmaLakshmi) August 14, 2022
रुश्दी के 42 वर्षीय बेटे जफर रुश्दी ने भी अपने पिता की हालत पर बताया, “मेरे पिता की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका सभी तरह से इलाज चल रहा है। हम राहत महसूस कर रहे हैं कि कल उन्हें वेंटिलेटर और अतिरिक्त ऑक्सीजन से हटा लिया गया और वह बोलने में भी सक्षम थे।”
वहीं रुश्दी के एजेंट एंड्रयू विली ने भी कहा है कि 75 साल के रुश्दी को गंभीर चोटों के कारण अस्पताल भर्ती कराया गया था, लेकिन अब उनकी हालत सुधर रही हैं। उन्हें वेंटीलेटर से हटा दिया गया है। विली ने कहा है कि रुश्दी की हालत सही दिशा में सुधर रही है, लेकिन उनके ठीक होने में अभी काफी समय है।
Salman Rushdie is off ventilator and able to talk, agent says https://t.co/3vtQewAL2o
— The Guardian (@guardian) August 14, 2022
बता दें कि इससे पहले रुश्दी को लेकर विली ने ही जानकारी दी थी कि हमले के कारण लेखक का लीवर बुरी तरह डैमेज हुआ है और उनकी कई नसें ब्लॉक हैं जिसकी वजह से शायद उनकी एक आँख चली जाए। हालाँकि अब उन्होंने कहा है कि रुश्दी की सेहत में सुधार हो रहा है। वह हल्का-हल्का बोलना शुरू कर चुके हैं।
सलमान रुश्दी पर हमला, कट्टरपंथियों ने मनाया जश्न
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार (12 अगस्त, 2022) को ‘द सैटेनिक वर्सेज’ के लेखक उपन्यासकार सलमान रुश्दी को न्यूयॉर्क में भाषण देने से पहले पर चाकू से हमला किया गया था। उन्हें 1980 के दशक में ही ईरान से जान से मारने की धमकी मिल रही थी। वह तब से खुद को बचाते हुए विदेश में रह रहे थे। लेकिन, 12 अगस्त उन पर हमला हुआ और हमलावर ने कम से कम 12-15 उन्हें चाकू मारा।
Rushdie’s book “The Satanic Verses” has been banned in Iran since 1988, as many Muslims consider it to be blasphemous. A year later, Iran’s late leader Ayatollah Ruhollah Khomeini issued a fatwa, or edict, calling for Rushdie’s death. https://t.co/KBecPQagLe
— The Associated Press (@AP) August 12, 2022
लीवर और गर्दन पर वार होने के बाद वह मंच पर बेसुध गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया और दूसरी ओर हमलावर को गिरफ्तार किया गया। इस हमले की जहाँ विश्व भर में निंदा हुई थी। वहीं कट्टरपंथी जश्न मनाते दिखे थे। राणा अयूब ने पहले रुश्दी की सलामती का ट्वीट किया था लेकिन बाद में उन्हें उसे डिलीट करना पड़ा था।
राणा अयूब ने डिलीट किया सलमान रुशदी की ‘सलामती’ वाला ट्वीट: कट्टरपंथी बिरादर दे रहे थे गाली, बता रहे थे हुजूर की शान में गुस्ताखी की ‘सजा’#SalmanRushdie #RanaAyyubhttps://t.co/URbZefpQf8
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) August 15, 2022