Sunday, May 5, 2024
Homeदेश-समाजपंजाब: सिद्धू मूसेवाला मर्डर में गिरफ्तार मुख्य गैंगस्टर पुलिस हिरासत से चौथी बार फरार,...

पंजाब: सिद्धू मूसेवाला मर्डर में गिरफ्तार मुख्य गैंगस्टर पुलिस हिरासत से चौथी बार फरार, हड़कंप मचा

पहली बार नहीं है जब दीपक टीनू पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ हो। अब तक वह कुल 4 बार पुलिस के हाथ लगने के बाद फरार हो चुका है। इससे पहले दीपक साल 2017 में अंबाला सेंट्रल जेल में सलाखों के पीछे था। तब, वह एक पुलिस अधिकारी की आँखों में काली मिर्च का स्प्रे कर फरार हो गया था।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या के मामले में गिरफ्तार आरोपित दीपक टीनू के फरार होने की खबर सामने आई है। सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाला शूटर दीपक टीनू पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार हुआ है। जिसके बाद से पंजाब पुलिस में हड़कंप मच हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शूटर दीपक टीनू गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी गुर्गा है। उसका नाम उस चार्जशीट में भी था जिसमें मूसेवाला की हत्या में शामिल 15 शूटर, मास्टरमाइंड और अन्य का नाम शामिल थे। दीपक टीनू उस वक्त फरार हुआ है जब मानसा का सीआईए स्टाफ उसे रात के करीब 11 बजे अपने निजी वाहन से कपूरथला जेल से मानसा लेकर जा रहा था।

बता दें, दीपक टीनू को दिल्ली पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब लेकर आई थी। सबसे बड़ी बात यह है कि यह पहला मौका नहीं है जब वह पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ हो। अब तक वह कुल 4 बार पुलिस के हाथ लगने के बाद फरार हो चुका है। इससे पहले दीपक साल 2017 में अंबाला सेंट्रल जेल में सलाखों के पीछे था। तब, वह एक पुलिस अधिकारी की आँखों में काली मिर्च का स्प्रे कर फरार हो गया था।

दीपक टीनू के फरार होने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। मसलन, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपित को क्या बिना किसी सुरक्षा के लिए ले जाया जा रहा था, यदि हाँ, तो क्यों? यदि सुरक्षा थी तो पुलिस क्या कर रही थी वह फरार कैसे हुआ? साथ ही सबसे बड़ा सवाल यह है कि उसे निजी वाहन से क्यों ले जाया जा रहा था?

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मानसा पुलिस ने दीपक टीनू के फरार होने की पुष्टि की है। मानसा पुलिस ने बताया है कि आज सुबह गैंगस्‍टर लॉरेंस विश्नोई के करीबी दीपक टीनू को सीआइए स्‍टाफ द्वारा निजी वाहन से कपूरथला जेल से रिमांड पर मानसा लाया जा रहा था। इसी दौरान दीपक टीनू फरार हो गया। सिद्धू मूसेवाला हत्‍याकांड से उसके कनेक्‍शन के बारे में जाँच हो रही थी।

बता दें, सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में मूसेवाला के साथ कार में बैठा हुआ एक दोस्त और चचेरा भाई भी घायल हुआ था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

रामलला का दर्शन करने पर कॉन्ग्रेस में महिला प्रवक्ता से बदतमीजी, ‘गेट आउट’ कह निकाला था: इस्तीफा देकर बोलीं राधिका खेड़ा – जिस पार्टी...

राधिका ने अब बताया है कि अयोध्या में दर्शन करने की वजह से कॉन्ग्रेस पार्टी में उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -