Monday, May 6, 2024
Homeदेश-समाजवाराणसी कोर्ट ने नहीं दी ज्ञानवापी शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की इजाजत, कहा -...

वाराणसी कोर्ट ने नहीं दी ज्ञानवापी शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की इजाजत, कहा – इसे क्षति पहुँचने की आशंका: अब हिन्दू पक्ष जाएगा सुप्रीम कोर्ट

ज्ञानवापी विवादित ढाँचे का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद समिति ने हिंदू उपासकों द्वारा दायर याचिका पर आपत्ति जताई थी। समिति ने इस संरचना को 'फव्वारा' कहा है।

वाराणसी की एक अदालत (Varanasi Court) ने शुक्रवार (14 अक्टूबर, 2022) को 4 हिंदू पक्षों द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को वैज्ञानिक जाँच करने के लिए निर्देश देने की माँग की गई थी। इसकी माँग इसीलिए की गई थी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण के दौरान मिली वस्तु शिवलिंग (Shivinga) है या फव्वारा। न्यायाधीश डॉ एके विश्वेश ने याचिका खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का हवाला दिया, जिसमें शिवलिंग पाए जाने वाले स्थान को सील करने को कहा गया था।

इसको ध्यान में रखते हुए न्यायाधीश ने निर्णय सुनाया कि किसी भी वैज्ञानिक जाँच की अनुमति नहीं दी जा सकती है। जिला अदालत ने कहा कि शिवलिंग को क्षति पहुँचने से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होगा और लोगों की धार्मिक भावनाएँ भी आहत हो सकती हैं।

ज्ञानवापी विवादित ढाँचे का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद समिति ने हिंदू उपासकों द्वारा दायर याचिका पर आपत्ति जताई थी। समिति ने इस संरचना को ‘फव्वारा’ कहा है, जिसको लेकर हिंदू पक्ष ने अदालत का रुख किया था। उन्होंने कहा था कि एक अधिवक्ता आयुक्त द्वारा सर्वेक्षण के बाद उस जगह पर खोजी गई वस्तु एक शिवलिंग है, जो हिंदू भक्तों के लिए पूजनीय है। यह प्राचीन काल से ही विवादित परिसर के अंदर मौजूद है।

बताया जा रहा है कि अपनी याचिका में पाँच हिंदू महिलाओं ने ज्ञानवापी विवादित ढाँचे के वजूखाने में मिली शिवलिंग की उम्र, लंबाई और चौड़ाई का पता लगाने के लिए इस वैज्ञानिक जाँच की माँग की थी। इस जाँच के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को आदेश देने की अपील की गई थी। आज याचिका लगाने वाली महिलाओं में से राखी सिंह को छोड़कर बाकी चार महिलाएँ सीता साहू, मंजू व्यास, रेखा पाठक और लक्ष्मी देवी सुनवाई के दौरान मौजूद थीं।

बता दें कि वाराणसी में 16 मई 2022 को ज्ञानवापी का सर्वे पूरा किया था। इस दौरान हिन्दू पक्ष ने शिवलिंग मिलने का दावा किया था। शिवलिंग उस स्थान से मिलने का दावा किया गया था, जहाँ पर नमाज से पहले वज़ू किया जाता था। वज़ूखाना वो जगह होती है, जहाँ नमाज़ी नमाज़ से पहले अपने हाथों और पैरों को साफ़ करते हैं। इस्लामी मान्यताओं के मुताबिक, ऐसा इबादत से पहले साफ-सफाई के लिए किया जाता है। वज़ूखाना मूलतः 2 शब्दों से मिल कर बना है। पहला वज़ू जिसका अर्थ होता है शरीर के अंगों को साफ़ करना और दूसरा खाना जिसका मतलब उस जगह से है जहाँ वज़ू किया जाता है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगी सुनीता विलियम्स, इससे पहले लेकर गई थीं भगवद्गीता: कहा – मैं आध्यात्मिक...

सुनीता विलियम्स ने कहा कि वो इस कमर्शियल क्रू फ्लाइट में अपने साथ भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर जा रही हैं क्योंकि वो उनके लिए 'गुड लक चार्म' हैं।

अरविंद केजरीवाल ने खालिस्तानी संगठन से लिए ₹133 करोड़, उप-राज्यपाल ने की NIA जाँच की सिफारिश: USA के गुरुद्वारा में बैठक, पन्नू के SFJ...

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने खालिस्तानी समूहों से फंडिंग लेने के मामले में सीएम केजरीवाल के खिलाफ NIA जाँच की सिफारिश की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -