Sunday, May 5, 2024
Homeदेश-समाजमहिलाओं पर बदजुबानी के बाद चुनाव आयोग और पुलिस पर विवादित टिप्पणी, आज़म खान...

महिलाओं पर बदजुबानी के बाद चुनाव आयोग और पुलिस पर विवादित टिप्पणी, आज़म खान के खिलाफ लगातार दूसरे दिन FIR: कहा था – बुर्कापोशों पर बेंत तोड़ने वालों…

आज़म खान के तमाम भाषणों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बदजुबानी अक्सर दुर्गति का कारण बनती है।

अपने विवादित बयानों के लिए कुख्यात समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान के खिलाफ एक और FIR दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि यह केस आज़म द्वारा अखिलेश की जनसभा में दिए गए एक आपत्तिजनक भाषण के चलते दर्ज हुआ है। रामपुर में अखिलेश की जनसभा गुरुवार (1 दिसम्बर, 2022) को थी। एक दिन पहले ही आज़म के खिलाफ रामपुर के गंज थाना क्षेत्र में महिलाओं के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने की FIR दर्ज हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिलेश की जनसभा किला मैदान में थी। इस दौरान जयंत चौधरी भी मंच पर मौजूद थे। तब आज़म ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था, “तुम कम हो, वर्दियाँ ज्यादा हैं। वाह रे मेरे देश के चलाने वालों, मुबारक हो। इलेक्शन कमिश्नर, आप यहाँ आ जाओ। दे दो जीत का सर्टिफिकेट एमएलए का। हम भी ताली बजाएँगे।” आज़म का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसी वीडियो में आज़म ने आगे कहा, “बेकसूरों को डराने वालों, वाह। बुर्कापोशों पर बेंत तुड़ाने वालों, मुबारक हो तुम्हें।” आज़म के समर्थन में भीड़ से आवाज उठ रही थी। बताया जा रहा है कि आज़म पर संवैधानिक संस्थाओं पर टिप्पणी का केस दर्ज हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, FIR रामपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में IPC की धारा 153-A, 505 (1)(b) और 125 के तहत दर्ज हुई है। इसी सभा के आज़म खान ने मंच से नारा लगाया था, “लाठी डंडा खाएँगे, आसिम राजा को जिताएँगे।”

गौरतलब है कि आज़म खान पर एक दिन पहले रामपुर के ही गंज थानाक्षेत्र में FIR दर्ज हुई थी। यह FIR शहनाज बेगम नाम की एक महिला की शिकायत पर दर्ज हुई थी। इस केस में IPC की धारा 294(b), 354(क)1(iv), 504, 505(2), 509, 153-A(1) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत कार्रवाई की गई थी। शहनाज के मुताबिक उसे आज़म खान द्वारा महिलाओं और बच्चों पर दिए गए आपत्तिजनक बयान से काफी आघात पहुँचा था।

बदजुबानी दुर्गति का कारण बनती है

आज़म खान के तमाम भाषणों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बदजुबानी अक्सर दुर्गति का कारण बनती है। सरकार पर आज़म के लगाए जा रहे आरोपों को बिना नाम लिए योगी ने आधारहीन बताते हुए कहा कि बेहतर होता कि वो मंत्री रहने के दौरान अपनी ऊर्जा प्रदेश के विकास में लगाते। इशारों ही इशारों में आज़म खान को कर्मों का फल सबको मिलता वाली कहावत सुना कर योगी ने कहा कि मामले न्यायालय में हैं और न्यायिक कार्यों को सरकार से जोड़ना गलत है।

योगी आदित्यनाथ ने यह बयान मैनपुरी की एक जनसभा में शुक्रवार (2 दिसम्बर, 2022) को दिया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘तुहो पागले हाउ’: जेल से निकलते ही ‘छोटे सरकार’ ने लालू यादव के धोखे को किया याद, बोले – गरीब को खाना और किसान...

दिल्ली में बड़ा घर-बँगला होने के सपने की बात की गई तो महिला पत्रकार से अनंत सिंह ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, "तुहो पागल हाउ।" उन्होंने कहा कि किसे बड़ा घर अच्छा नहीं लगता है, किसे झोपड़ी अच्छा लगता है।

‘मुस्लिमों को आरक्षण देना देशद्रोह’: प्रोफेसर दिलीप मंडल ने बताया किसने संविधान को सबसे ज्यादा बदला, कहा – मनमोहन कैबिनेट में सिर्फ 1 OBC...

दिलीप मंडल ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण की बात करना देशद्रोह है, क्योंकि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण की मनाही है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -