Tuesday, May 21, 2024
Homeदेश-समाज'बेटे ने बेसबॉल बैट से की TV अभिनेत्री वीणा कपूर की हत्या' - मीडिया...

‘बेटे ने बेसबॉल बैट से की TV अभिनेत्री वीणा कपूर की हत्या’ – मीडिया ने इस खबर को चलाया, अब वही हिरोइन जिंदा हो थाने पहुँचीं

टीवी और फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री वीणा कपूर की हत्या कर दी गई है। यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि वीणा कपूर (74 साल) के बेटे ने ही की है। - यह खबर मीडिया में चलाई गई। नई जानकारी के अनुसार यह खबर फर्जी निकली और एकसमान नाम होने के कारण मीडिया रिपोर्टिंग में गलती हुई।

टीवी और फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री वीणा कपूर की हत्या कर दी गई है। यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि वीणा कपूर (74 साल) के बेटे ने ही की है। – यह खबर मीडिया में चलाई गई। नई जानकारी के अनुसार यह खबर फर्जी निकली और एकसमान नाम होने के कारण मीडिया रिपोर्टिंग में गलती हुई।

इस मामले पर अभिनेत्री वीणा कपूर ने खुद समाने आकर कंफ्यूजन दूर किया है। उनके अनुसार किसी और वीणा कपूर की हत्या हुई है, जो अपने बेटे के साथ रहती थीं और ये भी (अभिनेत्री वीणा कपूर) अपने बेटे के साथ ही रहती हैं। इस कंफ्यूजन के कारण ही मीडिया रिपोर्टिंग में गड़बड़ी हुई।

पहले के मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो खबर हमने पब्लिश की थी, उसे आप नीचे पढ़ सकते हैं।

वीणा कपूर की हत्या करने वाले बेटे का नाम सचिन कपूर है। कहा जा रहा है कि करोड़ों रुपए के फ्लैट को लेकर सचिन का उसकी माँ के साथ विवाद चल रहा था। जब वीणा कपूर ने बेटे की बात नहीं मानी, तो उसने उन्हें जान से मार डाला।

पुलिस के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक वीणा कपूर के छोटे बेटे सचिन कपूर (43 साल) ने उनकी हत्या उसी फ्लैट में की जिसको लेकर विवाद चल रहा था। फ्लैट की कीमत 12 करोड़ बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक हत्यारे बेटे ने स्वीकार किया है कि उसने गुस्से में आकर अपनी माँ के सिर पर बेसबॉल बैट से हमला किया। हत्या करने के बाद आरोपित बेटे ने अपनी माँ की लाश को एक कार्टन में पैक किया और 90 किलोमीटर दूर रायगढ़ जिले के पास नदी में फेंक दिया। इस काम में हत्यारे बेटे ने घर के नौकर की सहायता भी ली थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीणा कपूर का छोटा बेटा सचिन इन दिनों कोई काम नहीं कर रहा था। इसलिए वह अपनी माँ के पास जुहू के एक सोसाइटी में शिफ्ट हो गया था। अभिनेत्री का बड़ा बेटा यूएस में रहता है। बड़े बेटे को कॉल पर जवाब न मिलने के बाद उसे अपनी माँ की फिक्र हुई। इसके बाद उसने वॉचमैन को घर भेजकर माँ का हाल जानना चाहा। जब माँ की कोई जानकारी नहीं मिली तो उसने पुलिस को सूचना दी और माँ के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी।

पुलिस की जाँच के दौरान सच निकलकर सामने आ गया। पुलिस का कहना है कि सचिन ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।

अभिनेत्री की हत्या की खबर मिलने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री नीलू कोहली ने पोस्ट कर दुख जताया। अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए नीलू कोहली ने लिखा- “वीणा जी आप इससे बेहतर डिजर्व करती थीं, मेरा दिल टूट गया है, आपके लिए यह लिखना, मैं क्या बोलूँ, आज मैं निशब्द हूँ, इतने साल के स्ट्रगल के बाद मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको आखिरकार शांति मिली होगी।”

अपडेट: ऑपइंडिया ने भी मीडिया रिपोर्ट और बॉलीवुड अभिनेत्री नीलू कोहली के सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर टीवी और फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री वीणा कपूर की हत्या वाली खबर पब्लिश की थी। अब इस खबर को नई जानकारी के साथ अपडेट कर दिया गया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

J&K के बारामुला में टूट गया पिछले 40 साल का रिकॉर्ड, पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 73% मतदान: 5वें चरण में भी महाराष्ट्र में फीका-फीका...

पश्चिम बंगाल 73% पोलिंग के साथ सबसे आगे है, वहीं इसके बाद 67.15% के साथ लद्दाख का स्थान रहा। झारखंड में 63%, ओडिशा में 60.72%, उत्तर प्रदेश में 57.79% और जम्मू कश्मीर में 54.67% मतदाताओं ने वोट डाले।

भारत पर हमले के लिए 44 ड्रोन, मुंबई के बगल में ISIS का अड्डा: गाँव को अल-शाम घोषित चला रहे थे शरिया, जिहाद की...

साकिब नाचन जिन भी युवाओं को अपनी टीम में भर्ती करता था उनको जिहाद की कसम दिलाई जाती थी। इस पूरी आतंकी टीम को विदेशी आकाओं से निर्देश मिला करते थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -